ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 2,914 लोगों की जानें गई हैं और इसी के साथ देश भर में मरने वालों की संख्या 386,416 तक पहुंच गई है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्राजील में अब तक 14,237,078 लोग कोरोना महामारी की चपेट में आए हैं। इनमें से 69,105 पिछले 24 घंटे में पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्राजील में राज्य द्वारा संचालित चिकित्सा अनुसंधान इकाई ओस्वाल्डो क्रूज फाउंडेशन (फिओ क्रूज) ने बताया कि पिछले सप्ताह में राजधानी ब्रासीलिया सहित 14 राज्यों में मौजूद गहन चिकित्सा विभाग (आईसीयू) में मरीजों की मौजूदगी लगभग 90 फीसदी के बराबर रही, जबकि सात अन्य राज्यों में 80 फीसदी से अधिक आईसीयू बेड भरे हुए पाए गए। फिओक्रूज ने कहा, पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से जिस कदर लोगों की जानें गई हैं, उससे यहां की स्वास्थ्य सेवा एक तरह से डगमगा गई है। ब्राजील के शीर्ष पर्यटन स्थल रियो डी जनेरियो में मेयर कार्यालय ने सोमवार से शुक्रवार तक शहर के मशहूर समुद्र तटों पर जाने के लिए लॉकडाउन में ढील दी है। हालांकि सप्ताहांत में इस पर रोक लगी रहेगी और रात के दौरान भी प्रतिबंध जारी रहेंगे।