Monday, 27 March 2023

 

 

खास खबरें 24,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन विजीलैंस द्वारा पटवारी काबू 'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न मेन्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स : अजिंक्य रहाणे, भुवनेश्वर कुमार का क्रिकेट में करियर खत्म? इटली ने यूरो क्वालिफायर में माल्टा को हराया पेड अकाउंट एकमात्र सोशल मीडिया होगा, जो मायने रखता है : एलन मस्क इंग्लैंड, पुर्तगाल ने यूरो 2024 क्वालिफायर में बैक-टू-बैक जीत हासिल की इन्फ्लूएंजा और कोविड मरीजों को मिले तत्काल इलाज : योगी आदित्यनाथ सलमान खान को धमकी भरा मेल भेजने वाला मुंबई पुलिस की हिरासत में आपसे ज्यादा मुझे कौन प्यार करेगा, सामंथा प्रभु का डेटिंग पर नया ट्वीट ट्विटर ने माना, सोर्स कोड के कुछ हिस्से गिटहब पर ऑनलाइन लीक हुए ब्राजील के नाइट क्लब में गोलीबारी में तीन की मौत सिलीगुड़ी से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार बसपा सांसद से मिले अखिलेश यादव, अटकलों का बाजार गर्म मनीष तिवारी ने राहुल की अयोग्यता के खिलाफ दिया स्थगन नोटिस एलपीयू में एजुकेशन के 90% स्टूडेंट्स ने सीटीईटी परीक्षा पास की राहुल गांधी सपने में भी सावरकर नहीं हो सकते : अनुराग ठाकुर बीसीसीआई वार्षिक अनुबंध : रवींद्र जडेजा ए प्लस श्रेणी में हुए पदोन्नत व्हाट्सएप एंड्रॉइड पर नए 'ऑडियो चैट' फीचर पर काम कर रहा स्विस ओपन: सात्विकसैराज रन्किरेड्डी-चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल खिताब जीता विराट के साथ बल्लेबाजी करना शानदार था, मुझे खेल के प्रति उनका जूनून पसंद है: क्रिस गेल मैं और बघेल दोनों ओबीसी हैं और कांग्रेस ने हमें सीएम बनाया है : अशोक गहलोत

 

मजबूत वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में लौटी रौनक, 521 अंक चढ़ा सेंसेक्स

 Sensex, Mumbai, BSE, Nifty, Shares, National Stock Exchange, Stock market

5 Dariya News

मुंबई , 01 Apr 2021

देश का शेयर बाजार गुरुवार को नये वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दिन जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स करीब 521 अंकों की उछाल के साथ 50,030 पर बंद हुआ और निफ्टी भी करीब 177 अंकों की मजबूत बढ़त के साथ 14,867 पर ठहरा। विदेशी बाजारों से मिले उत्साहवर्धक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मेटल और पावर समेत अधिकांश सेक्टरों के शेयरों में जबरदस्त लिवाली रही। हालांकि कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा, लेकिन सत्र के आखिर में लौटी लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में उछाल आई।सेंसेक्स बीते सत्र से 520.68 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 50,029.83 पर बंद हुआ। निफ्टी भी बीते सत्र से 176.65 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 14,867.35 पर बंद हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 359.38 अंकों की तेजी के साथ 49,868.53 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 50,092.48 तक उछला, जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 49,478.53 रहा।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 107.70 अंकों की तेजी के साथ 14,798.40 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,883.20 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 14,692.45 रहा।बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 335.09 अंकों यानी 1.66 फीसदी की बढ़त के साथ 20,516.40 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 422.36 अंकों यानी 2.05 फीसदी की तेजी के साथ 21,071.69 पर बंद हुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चार शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (4.12 फीसदी), कोटक बैंक (2.88 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (2.39 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.35 फीसदी) और एक्सिस बैंक (2.30 फीसदी) शामिल रहे।सेंसेक्स के गिरावट वाले चार शेयरों में हिंदुस्तान यूनीलीवर (1.29 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.47 फीसदी), नेस्ले इंडिया (0.40 फीसदी) और टीसीएस (0.37 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई के 19 सेक्टरों में 17 सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि दो सेक्टरों में कमजोरी रही।बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में धातु (5.41 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.89 फीसदी), युटिलिटीज (2.80 फीसदी), पावर (2.77 फीसदी) और टेलीकॉम (2.02 फीसदी) शामिल रहे, जबकि एफएमसीजी (0.06 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.05 फीसदी) के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए।बीएसई पर कुल 3,363 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,305 शेयरों में तेजी रही, जबकि 871 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के आखिर में 187 शेयर सपाट बंद हुए।गुड फ्राइडे के अवकाश पर शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा।

 

Tags: Sensex , Mumbai , BSE , Nifty , Shares , National Stock Exchange , Stock market

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD