कलम के सिपाहियों की स्मृति में कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आयोजित की गई प्रेस क्लब ट्राफी पर हलाण ईलेवन की टीम ने हिमालयन टाईगर को पराजित कर कब्जा कर लिया। एसडीएम डा. अमित गुलेरिया पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विजेताओं को ट्राफी व पुरस्कार वितरित किए। 23 दिनों तक चले मुकावलों में जिलाभर से 30 टीमों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया।अमित गुलेरिया ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि प्रेस क्लब के सदस्य व्यस्तताओं के बावजूद इस प्रकार के बड़े आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए खेल बहुत जरूरी है। इसके अलावा, खेलों से आपसी सौहार्द और प्रेमभाव भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में अनेक खेल मैदानों की उपलब्धता है जहां दिनभर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं को खेलते हुए देखा जा सकता है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है ताकि यहां के युवा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सके।
कर्मचारियों को लेना चाहिए खेलों में भाग
एसडीएम ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को भी किसी न किसी खेल से अपने आप को जोड़ना चाहिए। इससे उनमें कार्य करने की क्षमता और अधिक बढ़ती है, साथ ही दिनभर की मानसिक थकान भी उतर जाती है। इससे आपसी सामजस्य भी बढ़ता है और अंतत जनता को इसका लाभ मिलता है।प्रेस क्लब ट्राफी का आयोजन पिछले कई सालों से कलम के उन सिपाहियों की स्मृति तथा उन्हें श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से किया जा रहा है जिन्होंने खबरों की तलाश में तथा कवरेज के समय अपनी जान गवां दी थी। इनमें पंडित बी.सी. शर्मा, सुभाष शर्मा, मनमोहन शर्मा, प्रेम ठाकुर, राम चैहान, युगल किशोर जैसे बुद्धिजीवी पत्रकार शामिल हैं।