रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद येसो नाइक ने दिनांक 6 जनवरी 2021 को आयोजित एक कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे को एक लाखवीं बुलेटप्रूफ जैकेट (बीपीजे) सौंपी।इस अवसर पर बोलते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने शत्रु से मुकाबला करने वाले हमारे सैनिकों के अमूल्य जीवन की रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार सैन्य कार्रवाइयों के दौरान हमारे सैनिकों की रक्षा करने पर बड़ा ज़ोर देती है। श्री श्रीपाद येसो नाइक ने आश्वस्त किया कि "सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे सैनिकों को सर्वश्रेष्ठ हथियार एवं रक्षात्मक बख्तर प्रदान किए जाएं एवं ऐसी ज़रूरतें हमारी प्राथमिकता में हमेशा अव्वल रहें।" उन्होंने निर्धारित समय से चार महीने पूर्व प्रथम एक लाख जैकेट की आपूर्ति के लिये निर्माता कंपनी मैसर्स एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड की प्रशंसा भी की। रक्षा राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेक इन इंडिया के तहत स्वदेश निर्मित उत्पादों की आपूर्ति कर बीपीजे कंपनी उत्पाद का पूरे विश्व में निर्यात भी कर रही है और इस प्रकार सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत' पहल के अनुरूप इस तरह के रक्षा उत्पाद की आपूर्ति में भारत को एक वैश्विक अड्डे के रूप में विकसित कर रही है।उन्होंने कहा कि इस जैकेट का सीमा पर इस्तेमाल कर आतंकवाद का मुकाबला करने वाले सैनिकों ने प्रशंसा की है।समारोह में श्री राज कुमार, सचिव (रक्षा उत्पादन), लेफ्टिनेंट जनरल एके समंतारा, महानिदेशक, पैदल सेना, लेफ्टिनेंट जनरल आर के मल्होत्रा, महानिदेशक, डीजीक्यूए एवं लेफ्टिनेंट जनरल एच एस कहलों, डीजी, सीडी भी उपस्थित थे ।