Tuesday, 14 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित मोहकमपुरा से आम आदमी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल सैयामी खेर का कहना है, मुझे ऐसी भूमिकाएं करना पसंद है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका देने वाली हो, एक अभिनेता के रूप में यह फायदेमंद है

 

मनप्रीत बादल की नौजवानों को आह्वान, निडर और बुलंद हौसले से लक्ष्य हासिल करो, अपने हुनर का लोहा मनवा कर देश का नाम रौशन करो

पंजाबी नौजवानों में रक्षा सेवाओं के प्रति जुनून और देशभगती की भावना पैदा करते मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल हुआ समाप्त

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

चंडीगढ़ , 20 Dec 2020

नौजवानों में रक्षा बलों के प्रति जुनून की मशाल जगाने में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की अहम भूमिका मानते हुये पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने नौजवानों को संबोधन होते हुये कहा कि वह अपनी आत्म-शक्ति और हुनर को निखारने की दिशा में काम करें जिससे देश को उन पर मान हो सके।आज शाम यहाँ ऑनलाइन समारोह के दौरान चौथे मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की समाप्ति के दौरान मनप्रीत बादल ने कहा कि यह बेहद तसल्ली और मान वाली बात है कि आई.एम.ए. के बैंचों में पिछले तीन सालों से सवार्ड ऑफ ऑनर का खि़ताब पंजाबी ही जीत रहे हैं। साल 2016 में मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत करने के कारणों संबंधी विस्तार से बताते हुये श्री बादल ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व के लिए विशेष धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नौजवानों की तरफ से फ़ौज को पेशे के तौर पर न चुने जाने के कारण फ़ौज में सेवा निभाने की हमारी महान परंपरा क्षीण पड़ती जा रही है और हम इसमें बदलाव लाना चाहते थे और मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल ने नौजवानों को रक्षा बलों की तरफ उत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई है। स. बादल ने कहा कि पूरा देश रक्षा बलों की तरफ से अपने वतन के लिए दी सेवाओं के लिए कजऱ्दार है। उन्होंने इस सालाना समागम को सफल बनाने के लिए प्रबंधकों का धन्यवाद किया, जिन्होंने इस को साल का सबसे अधिक आकर्षित समागम पेश किया।प्रसिद्ध मिलिट्री जनरलों, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह, पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर और पश्चिमी कमांड के सहयोग से की गई एक सांझी पहलकदमी मिलिट्री लिटरेचर फेस्टिवल को साल 2016 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य हमारी नौजवान पीढ़ी को सेना को पेशे के तौर पर चुनने के लिए उत्साहित करना और सेना की जीवन शैली के बारे अवगत करवाना है।इस सालाना समागम ने रक्षा साहित्य रचनाएं, कलाओं, शिल्पकारी, संगीत और रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनियों सम्बन्धी सभी पहलूओं को सफलतापूर्वक पेश करके इस क्षेत्र में अपनी विलक्षण पहचान बना ली है।इस मौके पर बोलते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार लैफ्टिनैंट जनरल टी.ऐस शेरगिल ने इस समागम के आयोजन के लिए उत्साहित करने और सहयोग देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद किया। उन्होंने इस समागम को सफल बनाने के लिए किये मार्ग दर्शन के लिए राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर का धन्यवाद भी किया। 

इसके इलावा उन्होंने इस समागम में समर्थन और मार्ग दर्शन के लिए पश्चिमी कमांड की सराहना भी की।जनरल ने उम्मीद जताई कि यह फैस्ट हमारे नौजवानों को रक्षा बलों की पेशे के तौर पर चयन करने के लिए उत्साहित करेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद ज़ाहिर की कि यह फेस्टिवल अगले साल अक्तूबर 2021 में कोविड मुक्त वातावरण में लोगों के पूरे सम्मिलन के साथ आयोजित किया जायेगा।इस मौके पर वित्त मंत्री ने एल.ए.सी. पर भारत -चीन के रूख के बारे महत्तपूर्ण जानकारी भरपूर ई -बुक्क ‘लद्दाख़ 2020 भी लांच की।केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को आनलाइन फेस्टिवल का उद्घाटन किया था और इस उपराले के रूप में पंजाब की तरफ से रक्षा बलों को दी सच्ची श्रद्धाँजलि की सराहना की। जय जवान, जय किसान का विषय तीन दिनों फेस्टिवल के दौरान गूँजा जिसमें सांसारिक और क्षेत्रीय महत्ता वाले व्यापक विषय-वस्तुओं पर विचार विमर्श करवाए गए।यह समागम अगले साल होने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध 1971 की जंग के गोल्डन जुबली समारोहों का आधार बंधने के तौर पर मनाया गया।सम्मान -प्राप्त रक्षा अफ़सर, विषय माहिर और राजनैतिक नेताओं समेत पूर्व नेवी चीफ़ एडमिरल सुनील लांबा, संसद मैंबर शशि थरूर, संसद मैंबर मनीष तिवारी, राम माधव, राजदूत के.सी. सिंह, डा. था क्रिस्टीन फेयर, प्रो सी राजा मोहन, गुल पनाग, शुभरा गुप्ता ने 13 पैनल विचार-विमर्श में भाग लिया जिस दौरान अलग विषयों पर चर्चा की गई। इसके इलावा विचार-विमर्श के दौरान 7 कलेरियन काल-जोश और जज़्बा एपिसोड और 3 पुस्तकों पर विचार -चर्चा की गई जिनमें कुल 85 से अधिक प्रसिद्ध वक्ता और माहिरों ने हिस्सा लिया। इस साल पूरी तरह आनलाइन करवाए गए इस फेस्टिवल को 20 लाख से अधिक श्रोताओं ने आनलाइन देखा। फेस्टिवल को देखने वाली नौजवान आबादी में भारी विस्तार देखने को मिला।आनलाइन समाप्ति समारोह के दौरान मेजर जनरल टी.पी.एस. वड़ैच, मेजर जनरल ए.पी सिंह, ब्रिगेडियर जे.एस अरोड़ा, ब्रिगेडियर प्रदीप शर्मा, कर्नल पैरी ग्रेवाल, कर्नल ओटो चाहल, कर्नल जर्नैल सिंह, कर्नल एन.के.एस बराड़, कर्नल एन.के. शर्मा, कर्नल ए.पी.एस. जौहल, कर्नल हरजीत सिंह, मेजर मुनीष कुमार, मेजर आर.एस. विर्क, कर्नल जे.ऐस. बाठ, कर्नल आर.एस. बराड़, मुख्यमंत्री के सीनियर सलाहकार लैफ्टिनैंट जनरल टी.एस. शेरगिल के ओ.ऐस.डी. करनवीर सिंह, सुमेर बराड़ और मनदीप सिंह बाजवा शामिल हुए।

 

Tags: Manpreet Singh Badal , TS Shergill , Military Literature Festival , Military , Military Literature Festival 2020 , MLF 2020 , 4th Military Literature Festival 2020

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD