गुरुग्राम पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किए गए छह वाहनों को बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इन चोरों की गिरफ्तारी के साथ ही बाइक चोरी के 12 मामले सॉल्व हो चुके हैं। संदिग्ध की पहचान वसीम और आबिद के रूप में हुई है। दोनों नूह जिले के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपी गुरुग्राम और रेवाड़ी में सक्रिय थे और उन्होंने इन दोनों जिलों में अपराध को अंजाम दिया था। दोनों को कई बार रेवाड़ी और गुरुग्राम में जेल भेजा गया था। दोनों फिलहाल बेल पर बाहर थे और लगातार अपराध को अंजाम दे रहे थे। क्राइम यूनिट मानेसर प्रभारी अमित कुमार ने कहा, "इन संदिग्धों की खुफिया जानकारी हमें मिली थी। संदिगधों ने हाल के समय में एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों की चोरी की थी।" उन्होंने कहा कि संदिग्धों को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के पास पंचगांव चौक से 29 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और तबसे वे पुलिस रिमांड में हैं।