अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ रवना हो गई हैं। उनका कहना है कि महामारी के बीच उन्हें शूटिंग करने में थोड़ा डर तो लग रहा है, लेकिन फिल्म को साथ में मिलकर पूरी करना एक नैतिक जिम्मेदारी भी है। शाहिद कपूर अभिनीत इस फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने कहा, "जब हमने काम पर वापस लौटने का निश्चय किया था, तो हमने स्थिति का अनुमान लगाया था। यह चिंताजनक था, लेकिन मुझे मेरी टीम पर पूरा भरोसा था। अगर हम दिशा-निर्देशों का पालन करते हैं और सख्त उपायों को अपनाते हैं, तो ज्यादा किसी परेशानी के बिना हम फिल्म को खत्म कर लेंगे।" वह आगे कहती हैं, "हमारे सेट पर डॉक्टर्स और सैनिटरी ऑफिसर्स हैं, जो वायरस की चपेट में आने की संभावनाओं को कम करने पर अपनी नजर रखेंगे। इस वक्त हम एक बेहतर भविष्य और आने वाले समय में वैक्सीन के आने की उम्मीद जता सकते हैं, तभी हम इस वक्त को काट पाएंगे।" 'जर्सी' एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो इसी नाम से बनी तेलुगू हिट फिल्म की रीमेक है।