Monday, 25 September 2023

 

 

खास खबरें प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिमारिया, बेगुसराय का दौरा किया उपायुक्त पुंछ ने ईद-मिलाद-उन-नबी (एसडब्ल्यू) की व्यवस्था पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता की डीडीसी जम्मू ने टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण, ग्राम विकास गतिविधियों में स्थानीय जरूरतों पर ध्यान देने पर जोर दिया आयुक्त सचिव आरडीडी मंदीप कौर ने भद्रवाह में जागरूकता शिविर आयोजित कर एसबीएम परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया पंजाब वेयरहाऊस के चेयरमैन और कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में 37.95 लाख रुपए का योगदान अमन अरोड़ा द्वारा सुनाम हलके के सभी सरकारी हाई स्कूलों में 4डी विशेषता वाली एक्स. आर लैबज़ का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने साइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी आपदा राहत कोष में दिया अंशदान महिला आरक्षण बिल पास होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिला मनाई खुशी मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पिछले 25 दिनों में 7660 युवाओं को नौकरियों दे कर नया रिकार्ड बनाया कर्ज की बात न करें राज्यपाल, अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार ने हमें तीन लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया है : हरपाल सिंह चीमा डॉ. एस.एस.आहलुवालिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला का दौरा किया पराली को आग न लगाकर इसके सुचारु प्रबंधन के लिए सहयोग करें किसान : एस.डी.एम प्रदीप बैंस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर हुआ संपन्न पंजाब सरकार द्वारा एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाड़ियों को तोहफ़ा, 4.64 करोड़ रुपए की राशि दी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए 60 प्रिंसीपलों के दो बैंच को हरी झंडी दे कर किया रवाना प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा : सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की निहारिका रायजादा ने भारतीय सिनेमा में किये 10 साल पूरे, मीडिया के साथ ये ख़ास मौका किया सेलिब्रेट

 

आईपीएल-13 (फाइनल) : दिल्ली के खिताबी ख्वाब को मुंबई ने तोड़ा, पांचवीं बार उठाई आईपीएल ट्रॉफी

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

दुबई , 10 Nov 2020

मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का खिताब जीत दिल्ली कैपिटल्स के खिताबी ख्बाव को मुकम्मल नहीं होने दिया। दिल्ली पहली बार आईपीएल खेल रही थी और पूरी कोशिश में थी की वह पहली बार में ही अपना खिताबी सूखा खत्म करे, लेकिन मौजूदा विजेता के तौर पर उतरी मुंबई के सामने यह आसान नहीं था। मुंबई ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए 13वें सीजन के फाइनल में दिल्ली को पांच विकेट से हरा पांचवीं बार आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की।मुंबई की इस शानदार जीत में गेंद से ट्रेंट बोल्ट चमके, जिन्होंने दिल्ली को शुरुआती झटके दिए और बल्ले से चमके कप्तान रोहित शर्मा जिनकी 51 गेंदों पर 68 रनों की पारी के बलबूते मुंबई ने दिल्ली द्वारा रखे गए 157 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवरों में पार कर लिया। रोहित ने अपनी मैच विनिंग इनिंग में पांच चौक, चार छक्के लगाए।दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 65 रन, 50 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) और ऋषभ पंत (56 रन, 38 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) के बीच हुई 96 रनों की साझेदारी के कारण दिल्ली ने संघर्ष करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन बनाए। अहम मैच में दिल्ली के गेंदबाज मुंबई के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को संभाल नहीं पाए और दिल्ली अपना पहला आईपीएल नहीं जीत पाई।रोहित के साथ ओपनिंग करने आए क्विंटन डी कॉक (20) ने आक्रामक शुरुआत दी। चार ओवरों में मुंबई ने 45 रन जोड़ लिए। अगले ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोयनिस ने डी कॉक को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।रोहित पर असर नहीं पड़ा। वह अपने अंदाज में खेलते रहे। सूर्यकुमार यादव ने भी उनके अंदाज में बल्लेबाजी की। 10 ओवरों में मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था।अगले ओवर में रोहित और सूर्यकुमार के बीच में रन लेने को लेकर कन्फ्यूजन हुई जिसमें सूर्यकुमार को अपने विकेट का बलिदान देना पड़ा। उन्होंने 19 रन बनाए।

सूर्यकुमार के बाद रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के करीब लेते गए। ईशान किशन भी उन्हीं के अंदाज में आक्रामक बल्लेबाजी करने लगे थे। मुंबई को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। यहीं रोहित पवेलियन लौट लिए। एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर सब्स्टीट्यूट फील्डर ललित यादव ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा।केरन पोलार्ड ने आते ही दो चौकों की मदद से नौ रन बनाए। वह 147 के कुल योग पर कगिसो रबादा की गेंद पर बोल्ड हो गए। मुंबई को 17 गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। हार्दिक पांड्या (3) जीत से एक रन पहले आउट हो गए। ईशान किशन ने नाबाद 33 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।इससे पहले, अय्यर और पंत ने दिल्ली को शुरुआती झटकों से उबारा। आखिरी ओवरों में हालांकि दिल्ली उस तेजी से रन नहीं बना सकी जिस गति से उसे बनाने थे।पंत और अय्यर ने 96 रनों की साझेदारी निभाई। मध्य के ओवरों में नाथन कुल्टर नाइल ने पंत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर अय्यर अकेले रह गए।पंत और अय्यर ने साझेदारी उस समय निभाई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने स्टोयनिस को सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया था। उनका यह प्रयोग सफल रहा था, लेकिन मुंबई के खिलाफ स्टोयनिस नहीं चल सके। उनके हिस्से गोल्डन डक आया। बाउल्ट ने उनका मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिया।बाउल्ट ने ही अजिंक्य रहाणे (2) को आउट किया। इन-फॉर्म बल्लेबाज शिखर धवन को जयंत यादव ने बोल्ड किया। यहां दिल्ली का स्कोर 22/3 हो गया था।फिर वो हुआ जिसकी उम्मीद दिल्ली को पूरे सीजन में थी। पंत ने अपने बल्ले का कमाल दिखाया वो भी कप्तान के साथ मिलकर। 13 ओवर में स्कोर 100 रन था।पंत ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्हें नाइल ने 118 रनों के कुल योग पर पांड्या के हाथों कैच कराया।पंत के आउट होने के बाद शिमरन हेटमायेर (5) और अक्षर पटेल (9) जल्दी पवेलियन लौट लिए।अय्यर नाबाद तो रहे लेकिन टीम को मजबूत स्कोर नहीं दे पाए।

 

Tags: Sports News , Cricket , Cricketer , Player , Bowler , Batsman , Indian Premier League , IPL 2020 , Mumbai Indians , Delhi Capitals , Rohit Sharma , Shreyas Iyer , Trent Boult , Rishabh Pant , Jasprit Bumrah , #OneFamily , #MumbaiIndians , #Believe , #MIChampion5 , #MIvDC , #Dream11IPLFinal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD