पंजाब के राज्यपाल और यू.टी. चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनौर ने आज पंजाब राज भवन में करवाए एक ऑनलाइन समारोह के दौरान श्री अनुमित सिंह सोढी और श्री मनिन्दर सिंह पट्टी को राज्य सूचना आयोग के मैंबर के तौर पर शपथ दिलाई।इससे पहले मुख्य सचिव श्रीमती विनी महाजन ने अपने दफ़्तर से शपथ ग्रहण समारोह शुरू करने सम्बन्धी राज्यपाल से मंज़ूरी ली।इस ऑनलाइन समारोह में मुख्यमंत्री पंजाब, कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपने कैबिनेट सहयोगी राणा गुरमीत सिंह सोढी और स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया और संसद मैंबर श्री गुरजीत सिंह औजला सहित शामिल हुए। इस मौके पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री जे.एम. बालामुरूगन, मुख्य सूचना आयुक्त श्री सुरेश अरोड़ा और श्री अनिरुद्ध तिवारी भी मौजूद थे।