पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने कोविड-19 महामारी के बारे में विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को पोस्टरों के द्वारा जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर आरंभ की गई मुहिम को और तेज़ कर दिया है और इस कार्य में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के अध्यापक सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।इसकी जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल शिक्षा सचिव श्री किशन कुमार की प्रेरणा से राज्यभर के विभिन्न स्कूलों के अध्यापक ‘मिशन फतह’ के अंतर्गत नारों और स्लोगनों के साथ सजाए गए पोस्टरों के द्वारा बच्चों और उनके माता-पिता का कोविड महामारी के मद्देनजर उनके व्यवहार में साकारात्मक बदलाव लाने में लगे हुए हैं। इस दौरान बनाए गए एक बहुत ही सुंदर पोस्टर में ‘जिंदगी दी किश्ती ध्यान नाल चलाओ, हमेशा दो गज दी दूरी अपनाओ’ का स्लोगन दिया गया है। इसी तरह पोस्टर में ‘बदल के आपणा विहार, करांगे कोरोना उत्ते वार’ का नारा दिया गया है। एक अन्य पोस्टर में ‘कोरोना नूं ना, जिंदगी नूं हाँ’ की शिक्षा दी गई है। इसी तरह ही एक और बहुत ही सुंदर पोस्टर में बच्चों को यह कहते हुए दिखाया गया है ‘नाल कोरोना लड़ रहे हां, असीं घर बैठे ही पढ़ रहे हां’। इस तरह भाँति-भाँति के पोस्टरों के द्वारा बच्चों और उनके माता-पिता को इस महामारी से जागरूक करने के साथ-साथ उनको जिंदगी के प्रति उत्साह रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है जिससे इस संकट के समय में वह अपना मनोबल बनाए रखें।प्रवक्ता के अनुसार यह पोस्टर बनाने के लिए आई.टी. की महारत वाले अध्यापकों द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है। इनको सोशल मीडिया के द्वारा बच्चों, माता-पिता और अन्य लोगों को पहुँचाने के अलावा इनकी प्रतियां भी बच्चों को मुहैया करवाई जा रही हैं जिससे वह इनको अपने घरों में चिपका सकें। प्रवक्ता के अनुसार शिक्षा विभाग के इस प्रयास ने आम लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है और लोगों द्वारा अध्यापकों के इस कार्य की सराहना की जा रही है।