Saturday, 01 April 2023

 

 

खास खबरें लालजीत सिंह भुल्लर द्वारा फूड प्रोसैसिंग विभाग की पहली बैठक के दौरान कार्यों की समीक्षा गूगल की गलत सूचनाओं से बचाने के लिए 9 भारतीय भाषाओं में 'इस परिणाम के बारे में' सुविधा आईपीएल 2023: ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे अभिषेक पोरेल और संदीप वारियर जम्मू-कश्मीर के शोपियां से 2 हाईब्रिड आतंकी गिरफ्तार 'सिटाडेल' के ट्रेलर में रिचर्ड मैडेन और प्रियंका चोपड़ा के मेमोरी लॉस पर फोकस यूपी में केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट से चार की मौत एंड्रॉइड बीटा पर नया टेक्स्ट एडिटर रिलीज कर रहा व्हाट्सएप गूगल ने ड्राइव ऑन वेब में परसिस्टेंट सर्च फिल्टर को रिलीज किया आईपीएल 2023 : यदि आप इम्पैक्ट प्लेयर की बात करते हैं तो हार्दिक पांड्या आदर्श इम्पैक्ट प्लेयर हैं : जहीर खान राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की होने वाली शादी पर हार्डी संधू ने लगाई मुहर, दी बधाई कर्नाटक चुनाव: सीएम बसवराज बोम्मई ने वरुणा से सिद्धारमैया के खिलाफ विजयेंद्र को मैदान में उतारने के दिए संकेत बिहार से पकड़ा गया अवैध हथियार सप्लायर, 8 पिस्टल बरामद : दिल्ली पुलिस विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप : रॉस टेलर ने फाइनल में भारत के तेज आक्रमण का समर्थन किया दिल्ली में एक करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, चार गिरफ्तार आईएएनएस रिव्यू : रहस्य और रोमांच से भरपूर है 'गैसलाइट' दिल्ली : शास्त्री पार्क के एक घर में लगी आग, दम घुटने से 6 की मौत पीएम नरेंद्र मोदी ने गैस पाइपलाइन के लिए समान टैरिफ को उल्लेखनीय सुधार बताया 'कर्म या कांड' : सोनू सूद 'एमटीवी रोडीज' के नए सीजन के साथ लौटे प्रशांत नील की प्रभास-स्टारर 'सलार' की शूटिंग जेम्स बॉन्ड फिल्म के लोकेशन पर हुई 'गर्मी' का टीजर रिलीज, शख्स के सिविल सेवक बनने की कहानी मीडिया के लिए कम्युनिटी नोट्स पर काम कर रहा ट्विटर

 

घरेलू हिंसा : मानवता पर अभिशाप

5 Dariya News

5 Dariya News

5 Dariya News

19 May 2020

जिस दिन से इंडिया में लॉकडाउन की घोषणा हुई है उस दिन से लेकर अब तक घरेलू हिंसा के मामले और दिनों की तुलना में दोगुना हो गए हैं ।सिर्फ़ भारत में ही नहीं घरेलू हिंसा के मामले विदेशों में भी बढ़ रहे हैं।WHO के रीजनल डायरेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार भी पता चलता है कि यूरोप में पिछले साल की तुलना में 60 % घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं।जबकि Hubei province  (heart of initial coronavirus outbreak )मे घरेलू हिंसा के मामले तीन गुना है।UNFP (UN agency for sexual and reproductive health) के अनुसार आने वाले छह महीनों के अंदर 30 मिलियन के क़रीब पूरे विश्व में घरेलू हिंसा के मामले होंगे अगर इसी तरीक़े से लॉकडाउन चलता रहा था तो।घरेलू हिंसा केवल शारीरिक ही नहीं होती अपितु भावनात्मक, मानसिकता ,कड़वे शब्द , ताना मारना , अभद्र व्यवहार ,गाली देना आदि सब हिंसा का ही रूप हैं ।आमतौर पर महिलाएं घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 से अनभिज्ञ हैं। यह क़ानून ऐसी महिलाओं को संरक्षण प्रदान करता है, जो परिवार के भीतर होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित हैं। इसमें अपशब्द कहने, किसी प्रकार की रोक-टोक करने और मारपीट करना आदि शामिल हैं। घरेलू हिंसा में दोषी साबित होने पर 3 साल की सजा हो सकती है।NHFS-4 National Family Health Survey released by Union Health Ministry की रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में हर तीसरी लड़की घरेलू हिंसा का शिकार होती है 15 साल की उम्र से।जिसमें 31 % महिलाएँ अपने पतियों द्वारा शारीरिक पीड़ा , पिटाई का शिकार होते हैं। यह कितने शर्म की बात है कि आज के युग में भी महिलाएँ घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है ऐसे बुरे समय में जब पूरे देश में लॉक डाउन है कोरोना जैसी महामारी है ऐसे समय में सब को एक दूसरे का साथ देना चाहिए परंतु कुछ लोग Frustration  में आकर अपनी ग़ुस्सा महिलाओं पर निकालते हैं ऐसे घिनौने इंसान मानवता के लिए अभिशाप हैं। Divorce cases  के लिए अर्जियां बढ़ गई हैं। लॉकडाउन में काफ़ी लोगों की जॉब हट गई है ,बिज़नेस ठप हो चुका है ,कामकाज कम हो गए हैं, महिलाओं पर और दिनों की तुलना में घर के काफ़ी कामकाज का बोझ अधिक हो गया है और जॉब वाली महिलाओं को डबल काम करना पड़ रहा है ।

जो घर से ही ऑफ़िस का काम संभाल रही है उनको घर का भी काम संभालना पड़ रहा है और ऑफ़िस का भी जिसके चलते परिवार में सब आपस में चिड़चिड़े हो गए हैं। परिवार में male ego के चलते पुरुष लोग महिलाओं का हाथ नहीं बँटवाते जबकि ऐसे समय में सब को मिल जुलकर हर काम में एक दूसरे की मदद करनी चाहिए आपस में प्यार से रहना चाहिए। कई बार महिलाएँ भी क़ानून का ग़लत उपयोग कर लेती है वो भी बिलकुल ग़लत है झूठी कंप्लेंट न करें क्योंकि कुछ झूठी कंप्लेन की वजह से जो बड़ी मात्रा में असली में जो महिलाएँ घरेलू हिंसा का शिकार होती है उनको बहुत कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कर्फ्यू व तालाबंदी शुरू होने से अब तक महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायतों में भारी वृद्धि को देखते हुए पुलिस ने ऐसे मामलों से निपटने की विस्तृत रणनीति तैयार की है। इसके तहत डीएसपी को महिलाओं के विरुद्ध अपराध के संबंध में की जा रही कार्रवाई की डेली रिपोर्ट पेश करनी होगी। पंजाब मे महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।इस वृद्धि दर से निपटने के लिए Punjab डीजीपी ने सीएडब्ल्यू सेल के सभी डीएसपी और महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की।काफ़ी महिलाओं ने मुझसे संपर्क किया जो घरेलू हिंसा का शिकार थी मैंने तुरंत उस पे कार्रवाई की और पुलिस सहायता प्रदान कराई और उनका मामला दर्ज किया गया।इसके साथ साथ कई लोगों की काउंसलिंग  की है जो अब ठीक ठाक प्यार से रह रहे हैं।पुलिस ,High court , सुप्रीम कोर्ट law officers ,Judges सभी की आपस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई जिसमें घरेलू हिंसा का मुद्दा विस्तृत विस्तृत रूप से चर्चित हुआ और मीटिंग में फैसला किया गया है कि ऐसी सभी शिकायतों का पता लगाने और की गई कार्रवाई की निगरानी करने के लिए डीएसपी एक निर्धारित फॉर्मेट में रोजाना रिपोर्ट भेजेंगे। जरूरत पड़ने पर पुलिस सेंटरों से तालमेल करेगी। जिनका प्रबंधन सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नामांकित किए गए काउंसलरों द्वारा किया जाता है। भारत में पंजाब के अलावा उत्तराखंड ,दिल्ली ,हरियाणा में भी घरेलू हिंसा के काफ़ी मामले बढ़े हैं तभी सुप्रीम  कोर्ट द्वारा भी निर्देश दिए गए हैं ताकि समय पर महिलाओं को बच्चों को न्याय मिले।अगर आप के साथ घरेलू हिंसा हो रही है या आपके आस पास हो रही है तो आप तुरंत पुलिस को सूचित करें वो women हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें और अपने आस पास या फ्रेंड सर्कल में ध्यान दें उनको मानसिक रूप से स्पोर्ट करें।और महिलाएँ इस बात पर भी ध्यान दें कि अगर आप इसी तरीक़े से साथ ही रहेंगी तो सहने वाला ज़्यादा ग़लत होता है और आप का आज ख़ुद के लिए न्याय के लिए खड़ा होना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी उद्धारण रहेगा और उनके साथ भी कभी दुर्व्यवहार नहीं हो पाएगा ।

जयहिंद जय भारत

Deepika Deshwal 

Punjab govt officer

(DAG Chandigarh High Court)

Phd Scholar (Delhi University )

 

Tags: Deepika Deshwal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD