पंजाब विधान सभा के 6 नवंबर को होने वाले विशेष सैशन में भारत के उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू समेत और भी कई प्रमुख शख्सियतें उपस्थित होंगी। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व को समर्पित इस विशेष सैशन के लिए कई प्रमुख हस्तियों को न्योता पत्र भेजे गए हैं और उप-राष्ट्रपति के अलावा और भी प्रसिद्ध व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है।दाखा हलके के उप-चुनाव में विजयी शिरोमणि अकाली दल के मनप्रीत सिंह इयाली को शपथ दिलाने के बाद राणा के.पी. सिंह यहां अपने चेंबर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह विशेष सैशन सिफऱ् गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं, फलसफे और वाणी को समर्पित होगा।