इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट कर उन्हें इंडियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा भारत वर्ष में चलाई जा रही गतिविधियों संबंधी जानकारी दी। गौरतलब है कि खन्ना इंडियन रेड क्रास के वाइस चेयरमैन के नाते कर्य कर रहे हैं। खन्ना ने राष्ट्रपति श्री कोविंद को बताया कि इंडियन रेड क्रास सोसायटी देश भर में जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह से सशक्त है तथा सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा भी सोसायटी को भरपूर समर्थन मिल रहा है।