Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने मास्टरमाईंड इकबालप्रीत बुच्ची की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश; मुख्य संचालक गुरविंदर शेरा सहित चार मैंबर काबू पंजाब पुलिस ने बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले ऐसऐफजे के तीन गुर्गों को किया काबू मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित

 

एस.टी. दर्जे से वंचित गद्दी जातियों को भी शामिल करवाएगी भाजपा : शांता कुमार

गद्दियों की आवाज बनेंगे कृष्ण कपूर, सुधीर शर्मा के वक्तव्य पर उठाये सवाल

Listen to this article

5 Dariya News

पालमपुर (मनोज रत्न) , 29 Apr 2019

हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांगडा-चम्बा से वर्तमान लोकसभा सदस्य शांता कुमार ने कहा है कि कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने गददी समुदाय की कुछ अन्य जातियों को एस.टी. का दर्जा दिलवाने के संबंध में एक वक्तव्य दिया है। उन्होंने कहा कि किसी कारण यह जातियां रह गई। परन्तु भाजपा सरकार ने ही नये हिमाचल के गददी-गुजर समुदाय को एस.टी. का दर्जा दिलवाया था जबकि भाजपा तो थोड़ा समय ही सत्ता में रही। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस तो 50 साल तक सत्ता में रही. सुधीर षर्मा मंत्री रहे तब यह काम उन्होने क्यों नहीं किया? उन्होने कहा कि वह केन्द्र में मंत्री थे। कांगड़ा से कृष्ण कपूर, दूलोराम तथा कुछ और गददी कार्यकर्ता दिल्ली आये और उनसे मिल कर सारी बात बताईं। पता करने पर पता चला कि भारत सरकार के सर्वे की एक रिपोर्ट में कह दिया था कि नये हिमाचल के गदिदयों व भरमौर के गदिदयों के साथ आर्थिक और सामाजिक स्तर नहीं मिलता इसलिए अब यह बिलकुल संभव नहीं है।शांता कुमार ने आगे कहा कि उन्होने अपने कार्यालय के एक योग्य अधिकारी कलकत्ता भेजा और उनके प्रयास से एक कमेटीबनाई गयी। कमेटी कांगड़ा में आई।कमेटी ने हमारे अनूकूल रिपोर्ट दी। सारी रिपोर्ट भारत सरकार के एस.टी. कमिश्नर  के पास भेजी गई। 

शांता कुमार स्वयं उनसे मिले। रिपोर्ट मंत्रालय के पास आईं उस समय श्री जोअल ओराम मंत्री थे। मैं उनको मिला। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सहमति के बिना यह काम करना कठिन था इसलिए वे स्वयं उनसे मिले। इस मांग को पूर्ण करवाने में बडी कठिनाई आई थी। अन्य प्रदेशों  से भी इस प्रकार की मांग आ रही थी। मांग ही नही आन्दोलन हुए गोलियां भी चली थी। मुझे यह कहा जाता था कि ऐसी स्थिति में इस समुदाय के लिए अलग से कानून नहीं बन सकता। मुझे गदिदयों के पक्ष में सारे तथ्यो को लेकर इन सब नेताओं से मिलना पड़ा। मंत्री ने रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट मंत्रीमण्डल में आई। मैं स्वयं मंत्री था। मुझे अपनी बात रखने का मौका मिला। अटल बिहारी वाजपेयी पहले ही मुझ से सहमत हो चुके थे। उसके बाद संविधान संशोधन बिल संसद में आया। वे संसद में इस विषय  पर बोले। उसके बाद भारत सरकार के राष्ट्रपति ने संविधान संशोधन बिल को स्वीकार किया।उन्होने कहा कि दिल्ली में मंत्री रहते हुए किसी भी काम को करवाने में इतना संघर्ष और परिश्रम नहीं करना पडा था। उन्हे प्रसन्नता है कि आज भी कई प्रदेशों में ऐसे मामले लम्बित पडे हुए है, आन्दोलन तक होते रहे है। हिमाचल के गददी गुजर भाईयो को यह वरदान भाजपा सरकार व अटल बिहारी वाजपेयी के कारण मिला था।उन्होने कहा कि कुछ गददी जातियां रह गईं वे लोग मुझे मिले थे। मैंने उस संबंध में भी सरकार को पत्र लिखा था। उनका मामला भी भारत सरकार में विचाराधीन है। हमारा सौभाग्य होगा कि कृष्ण कपूर दिल्ली पहुंचेगे तो वे उनकी सहायता करूंगा। हम रह गई जातियों को यह लाभ देने का पूरा प्रयत्न करेंगे।

 

Tags: Shanta Kumar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD