भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार" /> आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 6 फीसदी किया, सस्ता कर्ज मिलने की उम्मीद
Tuesday, 21 March 2023

 

 

खास खबरें हिमाचल प्रदेश ने एएफडी के साथ 817.12 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए रक्तदान से बचाई जा सकती हैं कई कीमती जानें : ब्रम शंकर जिम्पा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 11 में 9.67 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया अमृतपाल के दो और सहयोगी डिब्रूगढ़ जेल में बंद 'सैंपल-साइज' वाले बयान पर प्रियंका चोपड़ा के पूर्व स्टाइलिस्ट का बयान, 'मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं' अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची एनआईए की टीम, टेकओवर कर सकती है केस निधन की अफवाह पर बोले टॉलीवुड अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, 'मैं मरा नहीं हूं सूर्यकुमार को पहली कुछ गेंदों में सतर्क रहना होगा : आरोन फिंच बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट पंजाब सुरक्षित हाथों में है, राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : भगवंत मान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व वानिकी दिवस पर ‘हटेगी फुलणू, लौटेगी चरागाह’ अभियान का शुभारम्भ किया मंगोलपुरी वायरल वीडियो: युवती ने दी सफाई, गलतफहमी की वजह से मंगेतर से हुआ था झगड़ा तमिलनाडु सीएम म.के. स्टालिन ने ऑस्कर विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विज को किया सम्मानित 500 से अधिक कंपनियों ने 1.5 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला एचपी ने भारत में नया लैपटॉप 'पवेलियन एयरो 13' लॉन्च किया इब्राहिम ने बढ़ाया बहन सारा का हौसला, कहा-'धमाकेदार' होगी 'गैसलाइट' टॉप्स ने बजरंग और विनेश के क्रमश: किर्गिजिस्तान और पोलैंड में ट्रेनिंग को मंजूरी दी भारत में 24 घंटे में 699 नए कोविड मामले, दो मौतें ब्लू यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रहा ट्विटर: रिपोर्ट एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन

 

आरबीआई ने रेपो रेट घटाकर 6 फीसदी किया, सस्ता कर्ज मिलने की उम्मीद

5 Dariya News

मुंबई , 04 Apr 2019

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की। प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट अब 6.25 फीसदी से घटकर छह फीसदी हो गई है। साथ ही, रिवर्स रिपो रेट घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया है।आरबीआई द्वारा लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दरों में कटौती करने से वाणिज्यिक बैंकों से सस्ती दरों पर खुदरा व कॉरपोरेट ऋण मिलने की उम्मीद जगी है।आर्थिक विकास की रफ्तार सुस्त पड़ने और महंगाई में कमी आने से प्रेरित होकर आरबीआई ने रेपो रेट में कटौती की। रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पावधि ऋण मुहैया करवाता है, जबकि रिवर्स रेपो रेट पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों से जमा प्राप्त करता है। प्रमुख ब्याज दरों में कटौती होने से आगे वाणिज्यिक बैंक ऑटोमोबाइल और आवासीय ऋणों की दरों में कटौती कर सकते हैं, जिससे मांग बढ़ेगी और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो रेट में कटौती करने का फैसला लिया। आरबीआई ने कहा, "वर्तमान और आगे पैदा होने वाले आर्थिक हालात की समीक्षा के आधार पर एमपीसी ने नीतिगत प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की। तरलता समायोजन सुविधा (एलएएफ) के तहत रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करके इसे 6.25 फीसदी से घटाकर छह फीसदी कर दिया गया है और यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा।"आरबीआई ने कहा, "एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो रेट 5.75 फीसदी हो गई है और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (एमएसएफ) व बैंक दर 6.25 फीसदी हो गई है।"इसके अलावा, एमपीसी ने मौद्रिक नीति के रुख में तटस्थता बनाए रखी। केंद्रीय बैंक ने कहा, "यह फैसला मध्यावधि के दौरान उपभोक्ता मूल्य आधारित महंगाई दर दो फीसदी की वृद्धि या कमी की पट्टी के भीतर चार फीसदी रखने के लक्ष्य के अनुरूप है, जबकि इससे आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा।"केंद्रीय बैंक ने घरेलू निवेश में कमजोरी के संकेतों का जिक्र किया क्योंकि पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन और आयात की रफ्तार में सुस्ती देखी गई।इसके परिणामस्वरूप 2019-20 में देश के आर्थिक विकास की दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है।

इससे पहले केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा इस साल फरवरी में 2018-19 के लिए जारी दूसरे अग्रिम अनुमान में भारत के संशोधित वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की संवृद्धि दर सात फीसदी रहने का आकलन किया गया, जबकि प्रथम अग्रिम अनुमान में 7.2 फीसदी रहने का आकलन किया गया था। आबीआई ने कहा, "सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में उपभोग घट जाने के कारण 2018-19 की तीसरी तिमाही में घरेलू आर्थिक गतिविधियों की रफ्तार सुस्त रही।"केंद्रीय बैंक ने कहा कि खाद्य वस्तुओं की कीमत कम होने और ईंधन की कीमतों में गिरावट व अन्य कई कारकों से 2019-20 में महंगाई की दिशा तय होगी।आरबीआई ने कहा, "इन कारकों पर विचार करने और 2019 में मानसून के सामान्य रहने से 2018-19 की चौथी तिमाही में सीपीआई (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) आधारित महंगाई दर घटकर 2.4 फीसदी रहने का अनुमान है, जबकि 2019-20 की पहली छमाही में 2.9-3.0 फीसदी और दूसरी छमाही में 3.5-3.8 फीसदी।"फरवरी में आयोजित वित्त वर्ष 2018-19 की आखिरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में भी केंद्रीय बैंक की एमपीसी ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कटौती करने के प्रति मत दिया था और रेपो रेट घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया गया था। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के प्रेसिडेंट संदीप सोमानी ने एक बयान में कहा, "हमें उम्मीद है कि लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती किए जाने से खुदरा व कॉरपोरेट कर्ज की ब्याज दरों में कमी आएगी। इससे उपभोग मांग और निजी निवेश बढ़ने से घरेलू अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन मिलेगा।"उन्होंने कहा, "यह जरूरी है क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में लगातार मंदी के संकेत मिलने से हमें बाहरी स्रोतों से ज्यादा प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद नहीं है।"पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रेसिडेंट राजीव तलवार के अनुसार, रेपो रेट में कटौती से मांग बढ़ने और आर्थिक विकास को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। फरवरी में रेपो रेट घटाए जाने के बाद वाणिज्यिक बैंकों ने एमसीएलआर में थोड़ी ही कटौती की है, जबकि रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस दिशा में ज्यादा करने की जरूरत है।मौद्रिक समीक्षा की घोषणा के बाद दास ने कहा, "दरों का उचित और प्रभावी हस्तांतरण करने की जरूरत है।"उधर, शेयर बाजार में आरबीआई के फैसले से कोई उत्साह नहीं दिखा और बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192.40 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 38,684.72 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक 45.95 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 11,598 पर बंद हुआ।

 


 

Tags: RBI

 

 

related news

 

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD