सिक्ख 20 करोड़ की गतका लीग की रसीदें फर्जी, स्टेडियम की जाली बुकिंग-हरजीत सिंह ग्रेवाल
Wednesday, 24 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में संभावित टारगेट किलिंग को टाला; पाक-आधारित दहशतगर्द मॉड्यूल का एक सदस्य किया काबू जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका! युवा नेता रॉबिन सांपला हुए आम आदमी पार्टी में शामिल आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के लिए एम्स के डॉक्टरों का पैनल बनाने के आदेश के लिए कोर्ट का किया धन्यवाद हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी-अनुराग अग्रवाल वोटर इन क्यू एप से पता चलेगी मतदान केन्द्र पर लाइन की जानकारी - अनुराग अग्रवाल जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास- युवा मतदाताओं को यूथ इलेक्शन अंबेसडर बना कर चुनाव प्रक्रिया की दी गई विशेष ट्रेनिंग सेफ स्कूल वाहन पालिसी के अंतर्गत 8 स्कूलों की बसों की हुई चैकिंग सीजीसी लांडरां ने आईपीआर सेल की स्थापना की प्रभु श्रीराम व माता कौशल्या का मंदिर निर्माण मेरे जीवन का अहम फैसला:एन.के.शर्मा भाजपा के अच्छे दिन बना सपना, अब कांग्रेस लाएगी खुशहाली के दिन - गुरजीत औजला डिश टीवी द्वारा 'डिशटीवी स्मार्ट प्लस ' सर्विसेज' के साथ मनोरंजन इंडस्ट्री में आई क्रांति प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के लिए जो किया है वो किसी ने नहीं किया होगा - अनिल विज एचपीएनएलयू, शिमला ने पृथ्वी दिवस 2024 के अवसर पर "प्लास्टिक रीसाइक्लिंग और ग्रीन शेड्स का अनावरण" विषय पर इंट्रा-यूनिवर्सिटी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन पर मनीष तिवारी की टिप्पणी,भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दिया जवाब भाजपा महामंत्री तरुण चुग से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने की शिष्टाचार भेंट पंजाब की विरासत की झलक दर्शाता आदर्श पोलिंग बूथ बना आकर्षण का केंद्र मतदाता जागरूकता के लिए घर-घर तक पहुंचेगा थीम सॉंग राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने परवाणु में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी उपायों की समीक्षा की एलपीयू के इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इसरो समर्थित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टॉप स्पेस इन्नोवेटरज़ के रूप में चुना भारी मतों के अंतर से जीतेंगे एन.के.शर्मा:जोनी कोहली मानव को एकत्व के सूत्र में बांधता - मानव एकता दिवस

 

20 करोड़ की गतका लीग की रसीदें फर्जी, स्टेडियम की जाली बुकिंग-हरजीत सिंह ग्रेवाल

40 गतका प्रशिक्षकों की भरती की घोषणा भी फर्जी निकली

Listen to this article

5 Dariya News

चण्डीगढ़ , 23 Mar 2019

सिक्ख शष्त्र विद्या और गतका को ट्रेडमार्क कानून के अंतर्गत पेटैंट करवाने विरुद्ध देश-विदेश में रहते सिक्खों और गतका जत्थेबंदियाँ पूर्ण गुस्से में हैं। नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया की तरफ से संबंधित व्यक्ति को तलब करने और इस पेटैंट को शीघ्र रद्द करवाने की शिकायत सिक्खों की सुप्रीम संस्था श्री अकाल तख़त साहिब के पास भी पहुँच चुकी है लेकिन  इसी दौरान पेटैंट करवाने वाले कंपनी और उस के मालिक की तरफ से दिल्ली में 20 करोड़ रुपए ख़र्च कर गत्तके की वल्र्ड लीग कराने, जाली बुकिंग रसीदें छापने और कंपनियां स्थापित करने को ले कर काफ़ी नए रहस्य सामने आए हैं।आज यहां एक प्रैसवार्ता दौरान यह खुलासा करते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रधान हरजीत सिंह ग्रेवाल स्टेट अवार्डी ने बताया कि दिल्ली के जिस व्यक्ति हरप्रीत सिंह खालसा, ने ट्रेडमार्क कानून के अंतर्गत गतका और सिक्ख युद्ध कला को पेटैंट करवाया है उस की तरफ से 22 मार्च से 28 मार्च तक दिल्ली के ज्वाहर लाल नेहरू स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से घोषित की वल्र्ड गतका लीग करवाना भी एक सफेद झूठ सिद्ध हुआ है। इतना ही नहीं इस व्यक्ति ने अपनी, तीन वैबसाईटों पर वल्र्ड गतका लीग पर खर्च किए जाने वाले 20 करोड़ रुपए का विवरण भी पेश किया है लेकिन वास्तव में इस लीग के नाम पर गतका खिलाडिय़ों के साथ धोखा हुआ है क्योंकि विजेता टीमों के लिए एक करोड़ रुपए, दूसरे स्थान के लिए 75 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50 लाख रुपए नकद ईनाम देने की जनतक घोषणा भी वैबसाईट अन्य शोशल मीडिया पर किया हुआ था।अब इस व्यक्ति की तरफ से यह वल्र्ड गतका लीग 6अप्रैल से कराने का भ्रम छोड़ा गया है और दावा किया है कि इस लीग का उद्घाटन भी प्रधान मंत्री की तरफ से ही किया जाएगा लेकिन  अनुमान है कि प्रधान मंत्री कार्यालय इस तरह के किसीभी समारोह के लिए कोई भी समय नहीं दिया है। इसके अतिरिक्त इसी व्यक्ति की तरफ से अपने एक -पेपर हमारा-हक सहित वेबसाइटों शोशल मीडिया पर 40 गतका प्रशिक्षकों की भर्ती करने के लिए प्रचार किया जा रहा है जिनको वह अपनी कंपनी की तरफ से 30 हज़ार रुपए प्रति महीना महँगाई भत्ता, सफऱ भत्ता आदि देने और 30 हज़ार रुपए प्रति महीना साई की तरफ से देने का आश्वासन गतका खिलाडिय़ों को दिया जा रहा है लेकिन  जब इस संबंधित साई के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस तरह की भर्ती करने से इनकार किया है शिकायत मिलने पर साई के नाम पर धांधली करने वाले के खिलाफ कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने खुलासा किया कि इस व्यक्ति की तरफ से देश-विदेश में से चंदा इक_ करने के नाम पर स्पोर्टस अथार्टी आफ इंडिया (अग्रिम राशी) के नाम की दो जाली रसीदें छपवाईं गई जिन में से एक रसीद एक करोड़ 75 लाख रुपए और दूसरी रसीद 25 लाख रुपए की ज़मानत जमा करवाने संबंधी है जबकि साई की तरफ से इस तरह की रसीदें जारी करने से स्पष्ट इंकार किया गया है। पता करने पर साई के आधिकारियों का कहना था कि स्टेडियम की बुकिंग के लिए उन्होंने रसीदें ही नहीं छपवाईं क्योंकि स्टेडियम की बुकिंग तो आनलाइन ही होती है। उन्होंने मार्च माह में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में किसी गतका टूर्नामैंट के लिए बुक्क होने से भी इंकार किया   रसीदों को भी जाली करार दिया है। साई के उच्च आधिकारियों ने लिखित शिकायत मिलने पर फज़ऱ्ी रसीदें तैयार करके साई के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले दोषियों के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का आश्वासन दिया है।गतका प्रमोटर हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने ट्रेडमार्क अथार्टी से आर टी आई के माध्यम से गतका और सिक्ख युद्ध कला को पेटैंट करवाने संबंधी आवेदनकर्ता की तरफ से जमा किए गए सभी दस्तावेज मांगे हैं जिससे गुरू साहिबान की तरफ से सिक्खों को दी इस रहमत और पुरातन युद्ध विद्या को किसी एक व्यक्ति की तरफ से अपने नाम पर मालकियत दर्ज कराने संबंधी दिए गए सबूतों और दस्तावेजों की आलोचना की जा सके।उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पाया है कि इस व्यक्ति ने अपनी, तीन वैबसाईटों पर पेटैंट करवाने संबंधी अपलोड किए गए दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की हुई है और ट्रेडमार्क अथार्टी की तरफ से जारी सरकारी दस्तावेज़ों में दिए संपर्क नंबर और ईमेल बदलकर कोई अन्य निजी ईमेल और नंबर लिखे हुए हैं जो कि सरकारी दस्तावेज़ों के साथ छेड़छाड़ करना एक जुर्म होता है।ग्रेवाल ने यह भी बताया कि पिछले दिनों नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया और इंटरनेशनल सिक्ख मार्शल आर्ट अकादमी की तरफ से दिल्ली के इस व्यक्ति की तरफ से गत्तके को पेटैंट कराने संबंधी किए रहस्यों के बाद इस व्यक्ति ने अपनी, तीनों वैबसाईटें बंद कर दीं हैं लेकिन उन्होंने इन वैबसाईटों का सारा रिकार्ड संभाल लिया है और उन दस्तावेज़ों की एक नकल श्री अकाल तख़त साहिब को भी सौंप दी है।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने पाँच अलग -अलग नाम ट्रेडमार्क कानून के अंतर्गत पेटैंट करवाने के लिए आवेदन दिए थे जिन में से गतका और सिक्ख शष्त्र कला समेत इंडियन गतका फेडरेशन, वल्र्ड गतका लीग और सुपर गतका कानफैड्डरेशन शामिल हैं। ग्रेवाल ने बताया कि जैसे ही उनकी गतका जत्थेबंदी को यह पेटैंट करवाने की सूचना मिली तो उन्होंने भारतीय ट्रेडमार्क अथॉरिटी के पास अपना लिखित रोष व्यक्त किया ,जिस के बाद पता चला है कि इन में से कुछ नामों पर ट्रेडमार्क अथार्टी ने फि़लहाल रोक लगा दी है।उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की तरफ से भारतीय कंपनी कानून के अंतर्गत तीन कंपनियां को भी रजिस्टर्ड करवाया गया  हैं जिन मेंवल्र्ड लीग इंडिया गतका फेडरेशन ’, ‘किक शूज प्राईवेट लिमटिडऔरहमारा हक मीडिया प्राईवेट लिमटिडशामिल हैं। दिल्ली स्थित यहवल्र्ड लीग इंडिया गतका फेडरेशननाम की कंपनी साढ़े पाँच महीने पहले ही अक्तूबर 2018 को रजिस्टर्ड हुई है जिसका पूंजी निवेश और खर्चा जीरो पैसा है और कंपनी की तरफ से खेल मनोरंजन की गतिविधियां करना अपना उद्देश्य लिखा गया है। दो डायरेक्टरों की हिस्सेदारी वाली इस कंपनी की तरफ से ही दिल्ली में 20 करोड़ रुपए ख़र्चकर वल्र्ड गतका लीग करवाई जानी थी लेकिन हैरानी की बात है कि ज़ीरो पूँजी निवेश वाली यह कंपनी पाँच महीनों के अंदर ही 20 करोड़ रुपए का खर्चा कहाँ से और किस तरीको साथ कर रही थी, यह अलग पड़ताल का विषय है। इस संबंधित नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया और इंटरनेशनल सिक्ख मार्शल आर्ट अकादमी की तरफ से आमदन कर विभाग अन्य संबंधित भारतीय अथार्टियों को पूरी जांच करने के लिए लिखा जा रहा है। इस कंपनी की तरफ से अभी तक तो कोई सालाना जनरल इजलास बुलाया गया है और ही आमदन कर संबंधी कोई रिटर्न फाइल करने का पता चला है।चमडो के जुत्ते, थैला अन्य सामान बनाने के शीर्षक अधीन दिसंबर 2018 को दो डायरेक्टरों की मालकीयत अधीन रजिस्टर्ड हुईकिक शूज प्राईवेट लिमटिडनाम वाली कंपनी की तरफ से 6लाख रुपए की पूँजी होना दिखाया गया है। सात लाख की पूँजी वालीहमारा हक मीडिया प्राईवेट लिमटिडनामी कंपनी तीन साल पुरानी रजिस्टर्ड है जिस की तरफ से प्रकाशन, प्रिंटिंंग और मीडिया के साथ संबंधी कार्य करने दिखाऐ हुए हैं परन्तु इस कंपनी के एक डायरैक्टर रणजीत सिंह की तरफ से व्यक्तिगत पहचान (के.वाई.सी) संबंधी फार्म दाखि़ल करने के चलते उसकी डायरैक्टर पहचान नंबर (डी.आई.एन.) को कंपनी रजिस्ट्रार की तरफ से डीएक्टीव किए होने का पता चला है।ग्रेवाल ने कहा कि उक्त व्यक्ति संबंधी अन्य ख़ुफिय़ा पड़ताल चल रही है और आने वाले दिनों में अन्य पुख़ता सबूत सामने आने पर संगत के रूबरू रखा जाएगा।

 


 

Tags: Gatka

 

 

related news

 

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD