गायिका लिली एलन का कहना है कि हैशटैग मीटू आंदोलन ने ज्यादा बड़ा असर नहीं डाला और उनका मानना है कि लोग महत्वपूर्ण मुद्दों की उपेक्षा कर रहे हैं।एलन ने सिविलियन पत्रिका से कहा, हर किसी की ऐसी प्रतिक्रिया रही कि हां, हां यह हुआ, लेकिन आप क्या उम्मीद करते हैं? मेरा मानना है कि मीटू आंदोलन के साथ यही खतरा है। बहुत से लोग आगे आकर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया देता नहीं दिखाई देता है। इसे लोग खबर के तौर पर लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं।फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, स्माइल की गायिका का कहना है कि समस्या यह है कि लोग यौन हिंसा की चौंकाने वाली कहानियों पर ऐसे बात करते हैं, जैसे कि वे सनसनीखेज व अनोखी हों। उन्होंने कहा कि लोगों को यह सोचने की जरूरत है कि महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा हर वक्त हो रही है।