राज्यपाल के सलाहकार के. विजय कुमार ने आज बैठक की अध्यक्षता कर सांबा में 129 इंफेंट्री बटालियन (टीए) परिस्थितिक आधारित एक अतिरिक्त कम्पनी, जो राज्य में परिस्थितिक बहाली कार्य करने हेतु राज्य वन विभाग के साथ मिलकर काम कर रही है, को बढाने की रूपरेखाओं पर चर्चा की।आयुक्त सचिव वन एम के द्विवेदी, पीसीसीएफ जेएंडके सुरेश चुघ, सीसीएफ जम्मू समीर भारती, 129 इंफेंट्री बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कर्नल नंदू कुमार, विषेश सचिव वन के रोमेश कुमार, निदेशक सैनिक कल्याण बोर्ड तथा वन विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।इस अवसर पर एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया जिसमें वनीकरण गतिविधियां, परियोजना के कर्तव्यों को देखना, भू एवं जल संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन और विकास, भू जल स्तर, वनस्पतियों और जीवों की देखभाल, परिस्थितिक पहलुओं पर आम जनता के लिए जागरूकता आदि शामिल है।
प्रस्तुतिकरण के दौरान पौधारोपण के तहत कुल क्षेत्र और 129 इंफेंट्री बटालियन को बढाने तक लिये गये वृक्षारोपण की संख्या की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि रूई वाटर शैड परियोजना, बाहु जिंद्रा परियोजना, कैम्पा, बाहु पुरमंडल परियोजना और बनी बसोहली परियोजना सहित विभिन्न पौधारोपण परियोजनाओं के तहत कुल 5211 हैक्टीयर क्षेत्र लिया गया है और इस बटालियन द्वारा अब तक 42.10 लाख पौधे लगाये गये है।बटालियन के कामकाज पर चर्चा करते हए यह बताया गया कि इसमें वृक्षारोपण के तहत भूमि लाकर शिवालिक पर्वतमाला की निचली भूमि को बदलने में अहम भूमिका निभाई है जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में परिस्थितिक, सामाजिक और आर्थिक परिदृश्य पर काफी प्रभाव पडा है।बैठक में बटालियन की एक अतिरिक्त कम्पनी को बढाने की आवश्यकता के अलावा इसके लिए वित्तीय प्रभावों और प्रबंधों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सलाहकर कुमार ने कहा कि भौतिक और वित्तीय संसाधनों के संवदर्धन के माध्यम से काम करने के अपने क्षेत्रों के प्रस्तावित भविश्य के विस्तार, एक अतिरिक्त कम्पनी की स्थापना का मामला पर्यावरण एवं वन मंत्रलय के समक्ष रखा जायेगा और उनसे इस कार्य के लिए धन प्रदान करने का आग्रह किया जायेगा।