Wednesday, 22 March 2023

 

 

खास खबरें हिमाचल प्रदेश ने एएफडी के साथ 817.12 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए रक्तदान से बचाई जा सकती हैं कई कीमती जानें : ब्रम शंकर जिम्पा कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 11 में 9.67 लाख की लागत से पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कराया अमृतपाल के दो और सहयोगी डिब्रूगढ़ जेल में बंद 'सैंपल-साइज' वाले बयान पर प्रियंका चोपड़ा के पूर्व स्टाइलिस्ट का बयान, 'मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं' अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची एनआईए की टीम, टेकओवर कर सकती है केस निधन की अफवाह पर बोले टॉलीवुड अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, 'मैं मरा नहीं हूं सूर्यकुमार को पहली कुछ गेंदों में सतर्क रहना होगा : आरोन फिंच बिग बी ने सऊदी अरब वाले दोस्त को गिफ्ट की 'शहंशाह' जैकेट अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट पंजाब सुरक्षित हाथों में है, राज्य में अमन और भाईचारे के साथ खिलवाड़ करने की साजिशें रचने वालों के खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई यकीनी बनाई जायेगी : भगवंत मान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विश्व वानिकी दिवस पर ‘हटेगी फुलणू, लौटेगी चरागाह’ अभियान का शुभारम्भ किया मंगोलपुरी वायरल वीडियो: युवती ने दी सफाई, गलतफहमी की वजह से मंगेतर से हुआ था झगड़ा तमिलनाडु सीएम म.के. स्टालिन ने ऑस्कर विजेता निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विज को किया सम्मानित 500 से अधिक कंपनियों ने 1.5 लाख कर्मचारियों को नौकरी से निकाला एचपी ने भारत में नया लैपटॉप 'पवेलियन एयरो 13' लॉन्च किया इब्राहिम ने बढ़ाया बहन सारा का हौसला, कहा-'धमाकेदार' होगी 'गैसलाइट' टॉप्स ने बजरंग और विनेश के क्रमश: किर्गिजिस्तान और पोलैंड में ट्रेनिंग को मंजूरी दी भारत में 24 घंटे में 699 नए कोविड मामले, दो मौतें ब्लू यूजर्स के लिए वेरिफिकेशन प्रोसेस को बदल रहा ट्विटर: रिपोर्ट एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन

 

फिर क्या हुआ अगर सरहदी किसान हूँ तो

फाजिल्का के फलों ने प्रांतीय और केंद्रीय राजधानी तक जमाई धांक

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

फाजिल्का , 06 Dec 2018

डिप्टी कमिशनर मनप्रीत सिंह छत्तवाल ने जिले के सरहदी किसानों को रवायती खेती के चक्कर में से निकल कर बागबानी धंधो के साथ जुडऩे की अपील की है। उन्होंने किसानों को कम पानी वाली फसलों के साथ-साथ आर्गेनिक खेती करने पर भी जोर दिया है। उन्होंने जिले में आर्गेनिक खेती के साथ जुड़े किसान रवि धींगड़ा की भी भरपूर प्रशंसा की है जिनकी तरफ से भारत -पाक सरहद के बिल्कुल नजदीक बागों की आर्गेनिक तरीको के साथ खेती करके अपना और जिले का नाम चमकाया जा रहा है। डिप्टी कमिशनर छत्तवाल ने कहा कि जिले के दूसरे किसानों को भी प्रगतिशील सोच के मालिक किसानों से शिक्षा लेनी चाहिए, जो खेती के साथ-साथ सहायक धंधे अपना रहे हैं और अनावश्यक खादों का प्रयोग न करके खेती खर्चे कम करके अपनी आय में भी विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आर्गेनिक तरीको के साथ खेती करने वाले किसानों को जिला प्रशासन की तरफ से स्वतंत्रता और गणतंत्रता दिवस मौके विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। भारत -पाक सरहद नजदीक पड़ते गाँव मुहंमद पीर में फलों की खेती करके फाजिल्का का नाम बागबाना की दुनिया में चमका रहे प्रगतिशील सोच के मालिक किसान रवि धींगड़ा ने बताया कि वह १९६८ से ही फलों की खेती कर रहा है। इस बागबान का यह भी कहना है कि उस की तरफ से पिछले ५० सालों से ही आर्गेनिक तरीको के साथ फलों की खेती की जा रही है।  

१३ साल की उम्र से फलों की खेती कर रहे इस बागबान का कहना है कि उसे कभी भी आज तक अपने फलों को बेचने के लिए मुश्किल नहीं आई। उसे राज्य की राजधानी चण्ड़ीगढ़ से लेकर केंद्रीय राजधानी दिल्ली तक के फल विक्रेता की तरफ से खुद उसके पास आ कर अडवांस में ही फलों की बुकिंग करवा दी जाती है। उसे अपने तैयार किये फलों को मंडी में ले जाकर बेचने की भी कभी जरूरत नहीं पड़ती।पिछले ५० सालों से लगभग १६ एकड़ में अलग -अलग किस्म के व्यापारिक और घरेलू फलों की आर्गेनिक तरीको साथ खेती कर रहे इस बागबान की तरफ से पिछले साल से विशेष तौर पर श्रीलंका से ढाई हजार पौधे मंगवा कर लगभग ३ एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की गई है। अगले साल उस की तरफ से पाँच एकड़ ओर ड्रैगन फल उगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। जिस के लिए उस की तरफ से खुद पनीरी तैयार की जा चुकी है।ड्रैगन फल बारे इस किसान का कहना है कि श्रीलंका में तैयार करने में इस फल को चाहे १३ महीने लगते हैं परन्तु उस की तरफ से लगाए गए इस फल के पौधों को सिर्फ ग्यारह महीनों में ही फल लगना शुरू हो गया था। इस फल की महत्ता बारे उस का कहना है कि यह एक ऐसा फल है जिस को खाने के साथ व्यक्ति कभी अपने आप को बुजुर्ग महसूस नहीं करता और न ही उसके चेहरे पर कभी झुरडिय़ां पड़तीं हैं, बल्कि हमेशा उस के चेहरे पर नूर रहता है और जल्दी कभी कोई बीमारी भी नहीं लगती। 

बागबान श्री धींगड़ा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट की चाहे तीन किस्मे पहली बाहर से और अन्दर से लाल, दूसरी किस्म बाहर से लाल और अंदर से सफेद और तीसरी किस्म बाहर से पीला और अंदर से करीम का होता है। परन्तु उस की तरफ से अभी तक सिर्फ पहली दो किस्मों के ही पौधे लगाए गए हैं। इन की कीमत बारे उन्होंने बताया कि पहली किस्म का फल ३०० से ३५० रुपए, दूसरी किस्म का १५० से २०० रुपए और तीसरी किस्म का फल ८०० से ९०० रुपए प्रति किलो रुपए बाजार में बिकता है। ड्रैगन फरूट को उगाने के बारे में जानकारी देते बागबान श्री धींगड़ा ने बताया कि इस को उगाने के लिए खेत में पिल्लर लगा कर इस के आस-पास चारों तरफ पौधे लगाए जाते हैं। बागबान श्री रवि धींगड़ा ने यह भी बताया कि इंग्लैंड की कोवंैटरी यूनिवर्सिटी से एम.बी.ए पास उनका नौजवान सुपुत्र युवराज भी नौकरी करन की बिजाए उन के साथ ही खेती में सहयोग कर रहा है। उस की तरफ से व्यापारिक तौर पर दस एकड़ में अमरूद की सोलह किस्मों (स्थान पर सेवन, स्थान पर पीनक, एपल क्रौस, ताइवान, हिसार सफ़ेदा, इलाहाबादी सफ़ेदा, अरका अमुल्या, सरदार विरायटी, बरफखाना और एल9४९  आदि) की खेती की जा रही है

घरेलू फलों के बारे बागबान श्री धींगड़ा ने बताया कि उस की तरफ से अपने खेत में किन्नू, कुरमानी, नीबू, आम, चीकू, आलू -बुखारा, फालसा, बम्बूकोसा, कटहल, अमरीकन माल्टा, एवाकाडो, अंजीर, बेलगिरी, आलू बुख़ारा, आड़ू, बेर, जामुन, बादाम, सीता फल, सेब, और खजूर आदि फलों के पौधे भी लगाए गए हैं। उस की तरफ से मल्टी करोपिंग जैसे अमरूद और खजूर, ड्रैगन, सुवाजना और आमला की खेती इक_ी भी की जा रही है। दुनिया भर में सफल बाग़बान के तौर पर अपनी पूरी तरह धांक जमा चुके श्री धींगड़ा की किसानों को सलाह है कि उन को अनावश्यक खादों के इस्तेमाल करने की बजाय आर्गेनिक तरीको साथ खेती करनी चाहिए। इस के साथ उनके खर्चे कम और आय में विस्तार होता है। इस के अलावा आर्गेनिक तरीको के साथ तैयार किये गए फलों का शरीर के लिए किसी तरह का नुक्सान नहीं होता और इस की मार्किटिंग करने में कोई मुश्किल नहीं आती। इस को दूसरे फलों के मुकाबले और ज्यादा कीमत पर आसानी के साथ बेचा जा सकता है।

 

Tags: Agriculture

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD