Saturday, 03 June 2023

 

 

खास खबरें पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस 2023 के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन नंगल फ्लाईओवर की प्रगति को लेकर हर सप्ताह हरजोत सिंह बैंस करेंगे समीक्षा बैठक चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल वापिस लेने की घोषणा की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की मेहनत रंग लाई मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने डीज़ल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए: लालजीत सिंह भुल्लर "कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा, "कैंसर" शब्द से डरें नहीं विशेष ओलम्पिक प्रतिभागियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की शहीद भगत सिंह चौक पर लगाया जाएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज -ब्रम शंकर जिम्पा भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब के हर स्कूल के विद्यार्थियों को पंजाब की महान विरासत और विरासत से जोड़ने का नया प्रयास-हरजोत सिंह बैंस ओडिशा ट्रेन हादसा: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्थिति का लिया जायजा सिडनी के घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नर जब डब्ल्यूटीसी का फाइनल हुआ तब जाकर हमें मौके गंवाने का अहसास हुआ : पैट कमिंस फ्रेंच ओपन में कार्लोस अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया केलांग बस अड्डे में 14 लाख से निर्मित ई बस चार्जिंग स्टेशन का विधायक रवि ठाकुर ने किया लोकार्पण शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना सही नहीं : गैरी कर्स्टन अमेरिका में मेटा, गूगल, स्नैप पर मुकदमा, बच्चों को मानसिक रूप से बीमार बनाने का आरोप मोदी सरकार के 9 साल - भाजपा के विकास तीरथ मुहिम के हिस्से के रूप में पटियाला की जल परियोजना का जायजा लेते डॉ महेंद्र सिंह और जय इंदर कौर पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर की उच्चस्तरीय बैठक काउंटी चैंपियनशिप का अनुभव भारत के खिलाफ काम आएगा : मार्नस लाबुशेन समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध– किशोरी लाल उलटी गिनती शुरू: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए दो महीने शेष

 

मिशन तंदुरु स्त पंजाब का असर: 1387 गांवों के किसानों ने नहीं लगाई पराली को आग

पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 63 प्रतिशत कम जली धान की पराली : डिप्टी कमिश्नर

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

होशियारपुर , 03 Dec 2018

डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत फैलाई गई जागरु कता के कारण इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में 63 प्रतिशत धान की पराली को कम आग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 1449 गांवों में 1387 गांवों में धानी की पराली को जलाने का एक भी मामला सामने नहीं आया। उन्होंने प्रगतिशील किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने धान की पराली को आग न लगा कर वातावरण हितैषी होने का सबूत दिया है। ईशा कालिया ने बताया कि प्रशासन की ओर से खेतों में धान की पराली को आग लगाने के प्रचलन को रोकने के लिए मिशन तंदुरु स्त पंजाब के अंतर्गत जागरु कता अभियान शुरु  गया था, जिसके अंतर्गत कृषि विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग व कृषि विकास केंद्र की ओर से की गई गतिविधियों के कारण जिले में फसलों के अवशेष को आग लगाने में कमी आई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले में धान की पराली को आग लगाने के 324 मामले आए थे जबकि इस वर्ष  सेटेलाइट के माध्यम से 171 केस सामने आए जिनमें से 49 केस ऐसे थे जिनमें पराली को आग न लगाए जाने की पुष्टि हुई है। इस मुताबिक केवल 122 मामले ही पराली को आग लगाने के सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड होशियारपुर की ओर से एन.जी.टी की हिदायतों के मुताबिक कार्रवाई की गई है। 

डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन की ओर से शुरु  किए गए जागरु कता अभियान के अंतर्गत 597 नोडल अधिकारी व 32 कोआर्डिनेटिंग अधिकारियों सहित 629 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त  किए गए थे। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की ओर से धान की पराली का खेत में ही प्रबंधन करने के लिए आधुनिक कृषि मशीनें मुहैया करवाई गई। जिस मुताबिक व्यक्ति गत तौर पर किसानों को 110 कृषि उपकरण जिसमें सुपर एस.एम.एस, हैपी सीडर, रिवर्सिवल एम.बी प्लो, चौपर कम शरैडर, जीरो टिल मशीन 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मुहैया करवाई गए। उन्होंने बताया कि उक्त  उपकरणों पर करीब 74 लाख रु पये की सब्सिडी दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कृषि विभाग की ओर से किसानों के ग्रुपों को 136 आधुनिक कृषि यंत्र मुहैया करवाए गए हैं, जिनकी सब्सिडी करीब  1 करोड़ 50 लाख रु पये बनती है। उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर से को-आप्रेटिव सोसायटियों को 306 आधुनिक कृषि उपकरण मुहैया करवाए गए, जिस मुताबिक जिले में कुल 552 आधुनिक कृषि मशीनों से किसानों ने पराली को आग न लगाकर इसका उचित प्रबंधन किया। 

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 118 गांवों में किसान जागरु कता कैंप लगाए गए, जबकि 304 प्रदर्शनियां लगा कर किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों के बारे में जागरु क किया गया। ईशा कालिया ने बताया कि किसानों को व्हाट्स एप से भी संदेश भेज कर जागरु क किया गया है। इसके अलावा गांवों में विशेष तौर पर मुनादी भी करवाई गई, जबकि स्कूलों में विशेष जागरु कता सेमीनार भी लगाए गए थे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से 7 जागरु कता वैन भीचलाई गई जिसके माध्यम से 766 गांवों को कवर करके 1 लाख 32 हजार जागरु कता साहित्य भी बांटा गया। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद की ओर से 283 किसानों को स्पेशल ट्रेनिंग भी दी गई। नाबारड की ओर से 330 व इंडिया पर्यावरण सहायक एन.जी.ओ नई दिल्ली की ओर से 20 किसान जागरु कता कैंप भी लगाए गए। डिप्टी कमिश्नर ने मिशन तंदुरु स्त पंजाब मुहिम के अंतर्गत धान की पराली को जलाने के रु झान पर नकेल कसने में योगदान डालने वाले कृषि विभाग, कृषि विकास केंद्र, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, एन.जी.ओ.ज की  प्रशंसा करते हुए मीडिया का धन्यवाद भी किया। उन्होंने बताया कि फसलों के अवशेषों को आग न लगाए।

 

Tags: Tandarust Punjab , Agriculture

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD