कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के दो वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह एक क्रूर षड्यंत्र, घोटाला था और एक धूर्त स्कीम थी। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "नोटबंदी सोच-समझ कर किया गया एक क्रूर षड्यंत्र था। यह घोटाला प्रधानमंत्री के सूट-बूट वाले मित्रों का कालाधन सफेद करने की एक धूर्त स्कीम थी।"राहुल ने कहा, "इस कांड में कुछ भी मासूम नहीं था। इसका कोई भी दूसरा अर्थ निकालना राष्ट्र की समझ का अपमान है।"