अमृतसर देहाती पुलिस ने जंडियाला गुरु के इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।डी एस पी जंडियाला गुरु गुरमीत सिंह चीमा और एस एच ओ जंडियाला गुरु इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पुलिस पार्टी ने धारड वाली नहर पर नाका लगाया हुआ था। उनको किसी ने गुप्त सूचना के आधार प गुरबाज सिंह उर्फ बाजू पुत्र तरसेम।सिंह निवासी वड़िंग सुबा सिंह थाना गोइंदवाल जिला तरनतारन ,करणबीर सिंह उर्फ कन्ना पुत्र महल सिंह निवासी मोहलल्ला अकबरपुरा गोइंदवाल साहिब ,बलजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी खडूर साहिब जिला तरनतारन ,असीस कुमार उर्फ शामी पुत्र अशवनी कुमार निवासी शेखफत्ता गेट हरजी पुत्र जसप्रीत सिंह दोनों फरार और हरजीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमीत सिंह निवासी महिवाला खूह को 315 बोर की राइफल और 2 ज़िंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है ।जबकि पूछताछ के दौरान गुरबाज सिंह उर्फ बाजू ,करणबीर सिंह उर्फ कन्नी ने माना कि 17 अक्तूबर को राकेश चोपड़ा व्यापरी को ब्रीजा कार के टायर में गोली मारकर उसका बैग जिसमे 1 लाख रुपये और लैपटॉप छीना था। इस वारदात की सारी योजना हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी और आशीष कुमार उर्फ धामी ने बनाई थी ।जबकि इस मामले में हरजी पुत्र जसप्रीत सिंह निवासी अमृतसर और आशीष कुमार पुत्र अशवनी कुमार निवासी जंडियाला गुरु फरार हैं ।उन्होंने ने कहा कि एस एस पी देहाती के दिशा निर्देशों के अनुसार जांच की जा रही है जिनसे और खुलासे होने की संभावना है।