Monday, 05 June 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने संरक्षित एवं संतुलित विकास पर बल दिया कर्ज पर निर्भरता को कम करेगी प्रदेश सरकार : सुखविंदर सिंह सुक्खू शहर के सभी पार्को का किया जाएगा सौंदर्यीकरण : ब्रम शंकर ज़िम्पा ज़मीनी स्तर पर काम में तेज़ी लाने के लिए ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के स्टाफ को जल्द करेगें तर्कसंगत : लालजीत सिंह भुल्लर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में पंजाब की यूनिवर्सिटीज ने किया कमाल पंजाब सरकार आपके द्वार: पटियाला में अब तक लगे 16 जन सुविधा कैंप का हजारों लोगों को हुआ लाभ : अजीतपाल सिंह कोहली सांसद संजीव अरोड़ा ने साइकिल उद्योग को साइकिल लेन स्थापित करने के लिए एनएचएआई से आग्रह करने का दिया आश्वासन राज्य सरकार ओपन हाइड्रो पॉलिसी लाएगी : सुखविंदर सिंह सुक्खू अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं पर्यावरण विभाग के स्वच्छता अभियान में 10 हजार लोग होंगे शामिल ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ रविवार को 94वें दिन में पहुंची पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस 2023 के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन नंगल फ्लाईओवर की प्रगति को लेकर हर सप्ताह हरजोत सिंह बैंस करेंगे समीक्षा बैठक चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल वापिस लेने की घोषणा की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की मेहनत रंग लाई मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने डीज़ल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए: लालजीत सिंह भुल्लर "कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा, "कैंसर" शब्द से डरें नहीं विशेष ओलम्पिक प्रतिभागियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की शहीद भगत सिंह चौक पर लगाया जाएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज -ब्रम शंकर जिम्पा

 

बाल शोषण को गंभीरता से नहीं लेते भारतीय पुरुष : श्वेता पंडित

श्वेता पंडित
श्वेता पंडित

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

मुंबई , 22 Oct 2018

संगीतकार अनु मलिक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली गायिका श्वेता पंडित का कहना है कि भारतीय पुरुष बाल शोषण को गंभीरता से नहीं लेते हैं। पंडित ने सोमवार को ट्वीट किया, "ट्विटर पर मौजूद सभी 'युवा' जो अभी लगातार यह पूछ रहे हैं कि 'आगे क्या हुआ', मेरे ट्वीट के कुछ दिनों के बाद भूल जाएंगे कि मैंने इस बात को 17 साल अपने सीने में दबा कर रखा था। हम ऐसे देश में रहते हैं जो सबसे बेबकूफी की बातों में सिर्फ महिलाओं से ही लगातार प्रश्न करता है। हम ऐसे बेबकूफी भरे सवाल अब और नहीं चाहते हैं।"केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को टैग करते हुए उन्होंने कहा, "ट्वीट के बाद मुझे भी एहसास हुआ कि भारत में ज्यादातर पुरुषों द्वारा बाल शोषण को गंभीरता से नहीं लिया जाता। ट्विटर पर मुझे 'अरे, यह तो सिर्फ चुंबन', 'अरे, यह अंकल की तरह रहा होगा', 'सिर्फ गाल पर होना चाहिए' जैसी अस्वस्थ मानसिकता भरी प्रतिक्रियाएं मिलीं।"

पंडित ने अनु मलिक के साथ साल 2000 में हुए अपने कटु अनुभव को याद करते हुए दावा किया कि एक बार एक स्टूडियो की केबिन में अनु ने उनसे कहा था कि वे पंडित को सुनिधि चौहान और शान के साथ गाने में अवसर दे सकते हैं, लेकिन इसके लिए पंडित को उन्हें (मलिक को) चूमना होगा। पंडित ने कहा कि उस समय उनकी उम्र मात्र 15 साल थी। उन्होंने कहा, "यह कहकर वह मुस्कराए, ऐसी कुटिल भंगिमा थी जिससे बुरा दृश्य मैंने आज तक नहीं देखा।" पंडित ने मलिक को 'बाल कामुक' और 'दरिंदा' बताया। मलिक ने पंडित के आरोपों को नकार दिया है। पंडित ने बाद में लिखा, "अगर आप लोग मेरे अनुभव को मेरी आयु उस समय सिर्फ 15 मानते हुए या उसे सिर्फ चुम्बन मानते हुए महत्वहीन बता रहे हैं तो घर पर आप लोगों को आपकी मां से थप्पड़ पड़ना चाहिए और आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके अंदर भी यौन दरिंदा बनने के कीड़े पैदा हो गए हैं।"

 

Tags: #MeToo , Bollywood

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD