Thursday, 23 March 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री के नेतृत्व अधीन विधान सभा की तरफ से हिमाचल प्रदेश सरकार के जल विद्युत प्रोजेक्टों पर वाटर सैस लगाने के फ़ैसले की निंदा बठिंडा शहर में 88.94 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे दो रेलवे ओवर ब्रिज: हरभजन सिंह ई.टी.ओ. स्वस्थ और सुरक्षित भविष्य के लिए पेड़ लगाएं और पानी बचाएं- जिलाधीश कोमल मित्तल जल के उपयोग में अपने व्यवहार में लाएं आवश्यक बदलाव: सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन पंजाब विधान सभा की तरफ से हलवारा हवाई अड्डे का नाम शहीद करतार सिंह सराभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर रखने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास 'सावी की सवारी' की कास्ट से जुड़े ऋषि सक्सेना जी-20 अध्यक्षता के तहत भारत के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में क्षेत्रीय विभाजन को कम करना : नरेंद्र मोदी आबकारी नीति घोटाला: 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में मनीष सिसोदिया 'केडी' के जरिए शिल्पा शेट्टी की कन्नड़ फिल्मों में वापसी वरुण धवन, जाह्नवी कपूर स्टारर 'बवाल' 6 अक्टूबर को होगी रिलीज आईपीएल 2023: कीरोन पोलार्ड ने मुम्बई इंडियंस के साथ अपना बल्लेबाजी कोच रोल शुरू किया व्हाट्सऐप का नया अपडेट एडमिन को देगा और अधिक नियंत्रण रसिका दुगल 'दिल्ली क्राइम' सीजन 3 में नीति सिंह की भूमिका निभाने को तैयार गुल पनाग ने फीनिक्स मार्केटसिटी के पावर वूमेंस फिएस्टा का किया उद्घाटन दिल्ली बजट : बुनियादी ढांचे और स्वच्छता पर फोकस, स्थानीय निकायों को 8,241 करोड़ गुड़ी पड़वा के लिए मुग्धा चापेकर ने साझा की योजनाएं 'टाइगर 3' में सलमान-शाहरुख के एक्शन सीन के लिए बनेगा बड़ा सेट जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटकों से सुरक्षित विजय-स्टारर 'लियो' की टीम गूगल ने अपने एआई चैटबॉट बार्ड के लिए अर्ली एक्सेस लॉन्च किया विदेश व्यापार में युआन पर स्विच करने को तैयार रूस : व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान में शक्तिशाली भूकंप से 12 की मौत

 

सिविल अस्पताल अपग्रेड करवाने के चक्कर में राजनीतिक पार्टियां वोटरों को दे रही लॉलीपॉप

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News (अरुण कुमार)

कुराली , 07 Oct 2018

शिअद-भाजपा ने पंजाब में सत्ता पर 10 साल राज किया और उनकी हकूमत में पंजाब में जो विकास हुआ उसकी चर्चा शरोमणि अकाली दल नेता हर मंच पर करते है। पिछले डेढ साल से अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार सत्ता पर काबिज है इनकी और से भी विकास के मुद्दे पर ऐसा करेंगें ऐसा कर दिया गया है हर मंच से सवोधन कर लोगो को बताया जाता रहा है पर अगर बात की जाये कुराली शहर के सिविल अस्पताल के हालतों की तो इन दोनों पार्टियों द्वारा की गई राजनीति ही सामने आती है। चंडीगढ मनाली मेन हाइवे पर ये अस्पताल स्थित होने के बाबजूद भी यहाँ डॉक्टरों के पास पर्याप्त सामन तक नहीं होता जिस से मरीजों का इलाज हो सके और इमेरजैंसी आने पर ये अस्पताल एक डॉक्टर के सहारे यहाँ बिना मशीनों के आज भी चल रही है। अगर कभी कोई बडा हादसा हो जाये और उस हादसे के बाद काफी संख्या में मरीजों को कुराली अस्पताल में ले जाया जाये तो वहां पर इमेरजैंसी ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर कागजी करवाई करेगा या मरीजों का इलाज ये भी एक बडा सवाल है रात के समय में इस अस्पताल के डॉक्टरों कमरा बंद कर आराम फरमाते हुए भी नजर आते है। बेशक सरकार में स्थित मंत्रियो,नेताओ का इस और ध्यान नहीं जाता और न हो लोकल नेता इस बाबत बोलना पंसद करते है पर ये भी एक बडा सवाल है कि इमेरजैंसी मे मरीज आने पर यहाँ ड्यूटी कर रही डॉक्टरों को उठाने में ही 10 से 15 मिनट लगा जाते है और कई बार तो तब तक दाखिल मरीज की महरम पटी और टांके सफाई कर्मचारी ही लगा देते है। कई गाँवो और शहर को जोडता अस्पताल अभी तो फिलहाल खुद बीमार हुआ नजर आ रहा है। वही अलग अलग राजनीतिक नेता सिविल अस्पताल को उपग्रेड करवाने का आज भी वोटरों को लॉलीपॉप दे रहे है। 

पहले वोटरों को ये लॉलीपोल अकाली भाजपा के नेता व् वर्कर देते थे पर अब पंजाब में कांग्रेस की सरकार है तो अब ये काम कांग्रेसी नेता व् वर्कर कर रहे है। वही इस समय हल्का खरड के शहर कुराली में कांग्रेस कई गुटों में बटी हुई काम कर रही है जिस में से एक ग्रुप पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग का,दूसरा ग्रुप मुख्यमंत्री की पूर्व ओएसडी मैडम लखविंदर कौर गरचा का,तीसरा ग्रुप पब्लिक को-ऑर्डिनेशन सैल चेयरमैन कमलजीत चावला का और शहर में चौथा दल पंजाब सचिव राकेश कालिया बना चुके है हलाकि मैडम गरचा को पार्टी से निष्काषित्त किया गया है पर क्षेत्र के कांग्रेसी वर्कर आज भी उनके साथ चलते है। उपरोक्त इन सभी की और से सिविल अस्पताल को अपग्रेड करवाने सवंधी मंत्रियो से मुलकात करने के दावे किये जाते रहे है जोकि कई अखबारों की सुर्खिया भी बन चुकी  है पर अब वोटरों को ये लगने लगा है कि इनके ये ब्यान सिर्फ लॉलीपॉप है जो की वोटरों को खुश करने के लिए लगवाए जाते है जबकि अब इस अस्पताल की हालत ऐसे है कि अस्पताल के कई बेड के गद्दे फट चुके है,अस्पताल के बाथरूम में कीडे चल रहे है,शौचालय के दरवाजे टूटे हुए है,अस्पताल के बाहर उगी घास में खडा गन्दा पानी बीमारियों को दावत दे रहे है और अब तो मरीज भी अपना इलाज सिविल अस्पताल में करवाने में गुर्रेज करने लगे है क्योकि इस अस्पताल की और किसी भी राजनीतिक पार्टी के मुखी ने आज तक कोई ध्यान नहीं दिया।

वैसे तो इस अस्पताल में कोई भी मशीन नहीं है जो एक दुका है वो अधिकतर खराब रहती है यहाँ तक की गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए मोहाली भेज दिया जाता है यहाँ अस्पताल में जो डॉक्टर है वो मरीजों को वह दवाई लिखते है जो एक ही दुकान से मिलती है इस बात से भी लोग काफी दुखी है जब इस मुद्दे पर एक यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में पत्रकारों ने स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा से बातचीत की थी तो वह इस बात को घुमाते हुए नजर आये थे। वह पत्रकारों को कभी कह रहे थे कि देखते है कभी कह रहे थे डिस्पेंसरी का सोचते है। इस लिए अभी फिलहाल देखने में ये ही सामने आया है कि सभी पार्टियों ने अस्पताल को अपग्रेड करवाने के मुद्दे पर सिर्फ नाटक ही रचा है या इन्के लिखे पत्र फाईलो मे ही दब कर रह गये है। क्षेत्र निवासी राजेश चोपडा,मट्टू,सुरजीत सिंह,विनोद कुमार,बबलू,मनोज कुमार,टीटू ने कहा कि अब पंजाब में कांग्रेस कि सरकार है अगर अब भी सिविल अस्पताल में स्पेशल पक्के तोर पर डॉक्टरों का प्रवन्ध न हुआ और यहाँ पर आधुनिक मशीने न आई तो लोग यह समझगेें कि कांग्रेस की सरकार पंजाब में जीत कर भी हारी हुई है इन पार्टीयो के इलावा आम आदमी पार्टी के विधायक कँवर संधू ने भी सिविल अस्पताल के मुद्दे पर लोगो से वोट मांगे थे लोगो ने उन्हें भी आग्रह किया कि खुद मुखतयारी कि बाते बाद में करे पहले हल्के के शहर कुराली के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों के प्रवन्ध का मुद्दा विधान सभा में उठा यहाँ डॉक्टरों की तैनाती करवाए तांकि लोगो को यहाँ पर सुविधाएं मिल सके ।

 

Tags: PROBLEM , KHAS KHABAR

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD