Sunday, 04 June 2023

 

 

खास खबरें पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस 2023 के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन नंगल फ्लाईओवर की प्रगति को लेकर हर सप्ताह हरजोत सिंह बैंस करेंगे समीक्षा बैठक चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल वापिस लेने की घोषणा की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की मेहनत रंग लाई मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने डीज़ल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए: लालजीत सिंह भुल्लर "कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा, "कैंसर" शब्द से डरें नहीं विशेष ओलम्पिक प्रतिभागियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की शहीद भगत सिंह चौक पर लगाया जाएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज -ब्रम शंकर जिम्पा भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब के हर स्कूल के विद्यार्थियों को पंजाब की महान विरासत और विरासत से जोड़ने का नया प्रयास-हरजोत सिंह बैंस ओडिशा ट्रेन हादसा: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्थिति का लिया जायजा सिडनी के घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नर जब डब्ल्यूटीसी का फाइनल हुआ तब जाकर हमें मौके गंवाने का अहसास हुआ : पैट कमिंस फ्रेंच ओपन में कार्लोस अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया केलांग बस अड्डे में 14 लाख से निर्मित ई बस चार्जिंग स्टेशन का विधायक रवि ठाकुर ने किया लोकार्पण शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना सही नहीं : गैरी कर्स्टन अमेरिका में मेटा, गूगल, स्नैप पर मुकदमा, बच्चों को मानसिक रूप से बीमार बनाने का आरोप मोदी सरकार के 9 साल - भाजपा के विकास तीरथ मुहिम के हिस्से के रूप में पटियाला की जल परियोजना का जायजा लेते डॉ महेंद्र सिंह और जय इंदर कौर पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर की उच्चस्तरीय बैठक काउंटी चैंपियनशिप का अनुभव भारत के खिलाफ काम आएगा : मार्नस लाबुशेन समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध– किशोरी लाल उलटी गिनती शुरू: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए दो महीने शेष

 

बादल द्वारा कंडी और गैर कंडी क्षेत्र में सरकारी सिंचाई टयूबवेलों के रखरखाव एवं मुरम्मत की वसूली माफ

कंडी क्षेत्र में लिफट सिंचाई संबधी मास्टर प्लान तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन

Web Admin

Web Admin

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ , 03 Feb 2014

राज्य भर के कंडी क्षेत्र से संबधित लाखों किसानों को राहत देने संबधी एक बड़ा फैसला लेते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कंडी और गैर कंडी बैल्ट में सिंचाई वाले टयूबवैलों की मुरम्मत,संभाल और अमली लागत की वसूली और इससे पहले खड़े बकाये माफ कर दिये हें।इस संबधी फैसला स. बादल ने आज पंजाब भवन में कंडी क्षेत्र के शिअद-भाजपा के सीनियर नेताओं और विधायकों से बैठक के दौरान लिया।कंडी क्षेत्र विशेषकर होशियारपुर,शहीद भगत सिंह नगर,रूपनगर,एस ए एस नगर और पठानकोट जिलों से संबधित इन कंडी क्षेत्रों के नेताओं की लम्बे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुये मुख्यमंत्री ने पंजाब जल स्रोत प्रंबधन और विकास टयूबवैल कारपोरेशन द्वारा स्थापित इन टयूबवैलों पर खर्चे के बकाये को समाप्त कर दिया जो 6.50 करोड़ की राशि बनती हैं। इसी प्रकार सिंचाई मंत्री स. जनमेजा सिंह सेखों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मुरम्मत,संभाल और टयूबवैल चलाने संबधी भविष्य में आने वाले खर्चे को उस बोलीकार द्वारा किया जाएगा जिसको यह टयूबवेैल स्थापित करने का कार्य अलाट किया जाएगा। इसी उदेश्य के लिए भविष्य में मांगे जाने वाले टै्रडरों में यह शर्त लागू की गई है और बोलीकार सात वर्षो के लिए यह खर्चा उठाएगा। गौरतलब है कि यह खर्चे प्रति यूनिट एक रूपये और एक रूपये 60 पैसे की दर से क्रमश: कंडी और गैर कंडी बैल्ट में टयूबवैलों की संभाल के लिए खपतकारों से लिए जाते हैं।

इन क्षेत्रों में टयूबवैलों को लगाने के लिए एक वर्ष से अधिक देरी करने हेतू पीडब्यलू आर एम बी टी सी  द्वारा दिखाई गई ढील पर कठोर कार्यवाही करते हुये मुख्यमंत्री ने सिंचाई मंत्री को इस देरी के कारणों का पता लगाने और जिम्मेवारी तय करने के लिए कहा है ताकि भविष्य में ऐसी गलती ना हो। मुख्यमंत्री ने सिंचाई मंत्री,उद्योग और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री मदनमोहन मित्तल और प्रधान सचिव सिंचाई श्री सरवेश कौसल आधारित तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का फैसला किया है। जिसको कंडी क्षेत्र में लिफट सिंचाई के क्षेत्र में मास्टर प्लान तैयार करने के लिए कहा हैं। जो टयूबवैल सिंचाई के रिवायती ढंग का उचित बदल होगी।बादल ने सिंचाई मंत्री को निजी तौर पर कंडी क्षेत्र का दौरा करके सिंचाई सुविधाओं की कमी की स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहा है ताकि लगाए जा रहे टयूबवैल और लिफट सिंचाई स्कीमों के साथ लोगों को पेश समस्याओं से छूटकारा दिलाया जा सकें। उन्होने श्री कौसल को इन क्षेत्रों का इंजीनियिरों की एक टीम के साथ दौरा करने के भी निर्देश दिये ताकि सिंचाई प्रोजैक्टों को बिना किसी देरी से सम्पूर्ण किया जा सकें। उन्होने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह  प्रत्येक टयूबवैल पर जाकर स्थिति का जायजा लेगें ताकि बंद पडे टयूबवैलों को शीघ्र अति शीघ्र चलाया जा सकें।

बादल को बैठक दौरान यह भी बताया गया कि कंडी नहर के दूसरे चरण का तीस कि.मी. का हिस्सा वितीय वर्ष के अंत तक आरंभ हो जाएगा।स. सेखों ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह शीघ्र ही कंडी क्षेत्र का दौरा करेगें और फरवरी के तीसरे हफते होशियारपुर के सभी विधायकों और सीनियर नेताओं के साथ संयुक्त बैठक करेगें और सभी मुददों को हल करने का प्रयास करेगें।बैठक में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में मुख्य संसदीय सचिव सिंचाई श्री सोहन सिंह ठंडल,मुख्य संसदीय सचिव और शामचौरासी से विधायक श्रीमती महेन्द्र कौर जोश,राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री श्री तीक्षण सूद, विधायक गढशंकर श्री सुरेन्द्र सिंह,विधायक दसूहा श्रीमती सुरजीत कौर शाही, विधायक बलाचौर चौधरी नंदलाल,विधायक रोपड़ डा. दलजीत सिंह चीमा,विधायक डेराबस्सी श्री एन के शर्मा विधायक पठानकोट श्री अश्विनी शर्मा, विधायक सुजानपुर श्री दिनेश सिंह शामिल थे।बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री एस के संधू ,विशेष प्रधान सचिव श्री गगनदीप सिंह बराड़,सचिव खर्चा श्री जसपाल सिंह,एमडी पीडब्लयू आर एम डी टी सी श्री गुरदेव सिंह सियान और चीफ इंजीनियर कंडी क्षेत्र विकास श्री हरविन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

 

Tags: parkash singh , parkash singh badal

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD