बेशक सेंटर सरकार रेलवे महकमे के सहयोग से रेलवे फाटकों को खत्म कर अंडरब्रिज का निर्माण करवा रही है पर शहर निवासियों के लिए अंडरब्रिज बरसात के समय में मुसीबत साबित हो रहे है। ऐसे ही कुराली शहर की अनाज मंडी व् बाबा बालक नाथ कलोनी के साथ साथ कई गाँवो को जोडने के लिए करोडो रुपए खर्च कर अंडरब्रिज बनाये गये थे पर अब ये अंडरब्रिज सफेद हाथी साबित हो रहे है । बरसात होते ही इन में पानी भर जाता है और इसके उपरांत कई दिन तक आवजायी बंद रहती है । ये भी बताना बनता है कि कुराली शहर में गुसाई आणा डेरे के बाहर जो अंडरब्रिज बनाया गया उसका उद्घाटन 10 सितंबर को सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने अकाली वर्करों और रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियो की हाजरी में किया था पर उसके बाद इस अंडरब्रिज का रास्ता एक दिन चला। तब से लेकर आज तक इस अंडरब्रिज में बरसात का पानी जो 3 से 6 फिट के बीच में खडा है । यहाँ पानी निकासी का कोई प्रवन्ध नहीं है और इसी के साथ बडाली रोड पर बने हुए अंडरब्रिज पर भी बरसात होने पर पानी खडा हो जाता है जिस कारन कई गाँवो व् शहर के कुछ वार्डो में आने जाने का रास्ता बंद हो जाता है ।
रास्ता बंद होने के कारण अगर किसी के बीमार होने की वजह से एमरजेंसी पड जाये और मरीज को शहर के सिविल अस्पताल में ले जाना पडे तो इस रास्ते में बने अंडरब्रिजो मे पानी खडा होने के कारण जो रास्ता 10 मिनट का है वो 40 मिनट में तय करना पडता है। क्षेत्र निवासी सन्नी ,रवि,सुरजीत सिंह,सुमंत पूरी,हिमांशु धीमान ,नेत्रपाल राणा हेमराज शर्मा,ने ये मांग की है कि इन अंडरब्रिजों से पानी निकालने के लिए यहाँ उचित प्रवन्ध किया जाये तांकि लोगो को कोई दिक्क्त न आये और लोगो की सहूलत के लिए बनाये अंडरब्रिज लोगो के काम आ सके। आज डेरा बाबा गुसाई आणा के पास जब बरसात का पानी आया तो अंडरब्रिज के साथ गुजरता कच्चा रास्ता धस गया जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे ने मुलाजमो की तैनाती कर दी तांकि कोई बडा हादसा न हो सके और वह मुलाजम रेलवे लाइन के पास बरसात में मिटटी डाल गडढे भरते रहे तांकि रेलवे लाइन को नुक्सान न पहुंचे और कोई बढा हादसा ना हो सके।