इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौटाला ने पंजाब विश्वविद्यालय में इनसो की गुरुवार को हुई जीत को ऐतिहासिक बताया है। इनसो नेता आज दिल्ली पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जहां विश्वविद्यालय में उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर इनसो ने अपनी जीत दर्ज करवाई है वहीं खालसा डीएवी और एसडी में इनसो के पूरे पैनल ने जीत हासिल की।इनसो नेता ने बताया कि इस जीत का दिल्ली विश्विद्यालय के आगामी चुनाव में भी इनसो को लाभ मिलेगा। जो लोग हमें क्षेत्रीय पार्टी बताते थे, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि पंजाब विश्विद्यालय के चुनाव में हमारे महासचिव पद पर जीत हासिल करने वाले हिमाचल के एक सिख किसान परिवार से आते हैं और उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों की तरफ न जाते हुए इनसो को चुना और जीत हासिल की जो यह दिखाता है कि छात्र राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों को नहीं देखते बल्कि वो उस मजबूत संगठन को चुनते हैं जो छात्रों के हितों की बात करते हैं।श्री दिग्विजय चौटाला ने इस चुनाव में पंजाब विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में खुद जाकर प्रचार किया जिसका परिणाम यह हुआ कि इनसो ने बड़ी जीत हासिल की। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की कि हरियाणा में भी छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाए जाएं और जब भी चुनाव होंगे इनसो सभी कॉलेज में बड़ी जीत दर्ज करेगी।