भारतीय डाक विभाग ने भारत के सभी राज्यों में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक की सेवा पहली सितम्बर 2018 से शुरूआत कर दी है। भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडीयम से देश भर में प्रथम चरण में 650 बैंक शाखाएं तथा 3250 संपर्क केन्द्र का शुआरंभ दूरदर्शन के माघ्यम से लाईव किया। भारत में खोले गए इन बैंक व शाखाओं का शुआरंभ समारोह का सिधा प्रसारण देश के लगभग 20 लाख लोगों को दिखाने का खास प्रबंध किया गया था जिसमें भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 45 मिनट तक संबोधित किया। बैंक में ग्राहकों को पैसा किसी भी बैंक से हस्तांतरित तथा सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरी, सब्सिडी, पैंशन इत्यादि वितरित करने की सुविधा का प्रावधान है। भारत में बैंकों की कुल संख्या मात्र 49 हजार है परन्तु दिसम्बर 2018 तक भारत में चल रहे 1.55 डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक से जोड़ दिया जाएगा जिनमें से 1.30 हजार डाकघर ग्रामीण ज्ञेत्रों में चल रहे हैं जिससे हर ग्रामीण ज्ञेत्र में बैंक की सुविधा से जुड़ जाएगा। बैंक की सुविधा घर द्वार तक ग्राहको तक पहुंचाने में तीन लाख डाकिए व ग्रामीण डाक सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने ग्रामीण ज्ञेत्रों में इन बैंको की पहुंच बढ़ाने के लिए कुल 1435 करोड़ रूपये की राशि आबंटित की है। भारत सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक को अपने खाते के साथ 17 करोड़ डाक बचत बैंक खातों से जोड़ने की अनुमति दी हैं। बैंक के माघ्यम से ग्रामीण ज्ञेत्रा के लोग मोबाइल बैंक की सहायता से या डाकघर में जाकर किसी भी बैंक में धन हस्तांतरण सहित डिजिटल बैकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। भारती एयरटेल और पेटीएम के बाद भुगतान बैंक परमिट प्राप्त करने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक तीसरी इकाई है।
बैंक के पास आरटीजीएस, एनईफटी, आईएमपीएम लेनदेन करने की अनुमति प्राप्त हैं। ग्राहको को फोन रिचार्ज, फोन बील, बिजली बील, डीटीएच सेवा, कालेज फीस इत्यादि सहित लगभग 100 फर्मों की सेवाओं के लिए भुगतान करने में सज्ञम है जो भारत बिल भुगतान प्रणाली पर मौजूद है। बैंक में किसी भी खाते में एक लाख रूप्ये तक जमा किया जा सकता है अगर खाते में एक लाख रूप्ये से अधिक राशि जमा होने पर खाता डाकघर बचत खाते में तबदील हो जाएगा। बैंक में श्रृण तथा क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है। इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक में बचत खाता व करेंट खाता मात्र आधार कार्ड से बॉयोमीट्रिक डिवाइस के माध्यम से खोलने पर क्युआर कार्ड दिया जाएगा। बचत खाते में 4% ब्याज दिया जाएगा और बैंक किसी भी सेवा के लिए कोई शुल्क नहीं लेगा। बैंक बचत खाता और करेंट खाता, मनी ट्रांसफर, बिल भुगतान, डीबीटी बिल, प्रत्यज्ञ लाभ हस्तांतरण, यूटिलिटी पेमेंट और दुकानदारों को भुगतान जैसी वितिय सेवाएं उपलब्ध कराएगा। ग्राहक सामान्य बैंकों की तरह ही इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक उत्पादों और सेवाओं का काउंटर सर्विस, एटीम, मोबाइल बैकिंग एप, एसएमएस और आईवीआर आदि ले सुविधा ले सकेगें। डाकघरों में तथा शाखाडाकघरों में डाकियों के पास मोबाइल फोन व बॉयोमीट्रिक डिवाइस दी गई है जो उनके पास 24 घण्टे उनके पास होगी। मात्र आधार कार्ड व अगुठा बॉयोमीट्रिक डिवाइस में लगाने से दो मिनट में खाता खुल जाएगा और ग्राहक को क्यु कार्ड दे दिया जाएगा। खाता खोलने पर ग्रामीण डाक सेवक तथा पोस्टमैन को कमिशन भी मिलेगी । हिमाचल प्रदेश में पहले चरण में लाहुल-स्पीति जिला को छोड़ कर सभी जिला मुख्यालयों में 12 इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक शाखाएं तथा 60 संपर्क केन्द्र खोले गए हैं जिसमें कागड़ा जिला में दो बैंक खोले गए हैं। प्रत्येक जिला में 5-5 संपर्क केन्द्र खोल गए। हिमाचल प्रदेश परिमण्डल में 9 डाक खण्ड में 2790 डाकघरों में चरणबद्ध तरीके से बैंक सुविधा से जोड़ा जाऐगा। जिससे ग्रामीण ज्ञेत्र में रह रहे लोगों को बैंक की सुविधा घर-द्वार पर ही मिल सकेगी।
प्रताप अरनोट
कुल्लू हिमाचल प्रदेश - 175101
9418133483