राजनीति दलों के प्रमुख राजनीतिक नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, डॉ. फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में आज यहां राजभवन में पूर्व राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भेंट की। इस समूह में नेषनल कांफ्रैन्स, पीडीपी तथा आईएनसी का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिश्ठ सदस्य तथा पूर्व मंत्री तथा सिख समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों के अलावा बिजनेस, टेªड एंड टेªवल समूहों के नेता षामिल थे।प्रतिनिधिमंडल की ओर से डॉ. अब्दुल्ला ने वोहरा का राजभवन में उनके 10 साल के कार्यकाल के दौरान राज्य के लिए उनके सक्षम मार्गदर्षन, सलाह तथा ईमानदारी की सेवा के लिए आभार जताया। अन्य प्रवक्ताओं ने भी जम्मू व कष्मीर से सम्बंधित विभिन्न संवेदनषील मुददों को संभालने के लिए वोहरा द्वारा निभाई गई भूमिका की प्रषंसा की। प्रतिनिधिमंडल की ओर से सम्बोधित करते हुए डॉ. अब्दुल्ला तथा महबूबा मुफ्ती ने आषा जताई कि पूर्व राज्यपाल आने वाले समय में राज्य के राजदूत के रुप में कार्य करना जारी रखेंगे।वोहरा ने डॉ. अब्दुल्ला, मुफ्ती तथा समूह के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया जिन्होंने उनसे मिलकर उन्हें भावभीनी विदाई दी है। जम्मू व कष्मीर के मामलों के साथ अपनी लम्बी भागेदारी को याद करते हुए उन्होंने आष्वासन दिया कि जब भी उन्हेें मौका मिलेगा तो वह राज्य के हितों को आगे बढ़ाने में अपनी भागेदारी करेंगे जिससे उन्हेें खुषी होगी।