Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित मोहकमपुरा से आम आदमी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल सैयामी खेर का कहना है, मुझे ऐसी भूमिकाएं करना पसंद है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका देने वाली हो, एक अभिनेता के रूप में यह फायदेमंद है

 

इमरान खान ने पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

Listen to this article

5 Dariya News

इस्लामाबाद , 18 Aug 2018

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने शनिवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। एवान-ए-सद्र (राष्ट्रपति भवन) में राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उन्हें शपथ दिलाई। औपचारिक रूप से सत्ता सौंपे जाने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी प्रमुख की आंखों से आंसू छलक पड़े, हालांकि उनके चेहरे पर मुस्कान भी देखे गए। शपथ ग्रहण समारोह में इमरान खान द्वारा आमंत्रित पूर्व क्रिकेटर दोस्तों में यहां पहुंचे भारत के क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को अगली पंक्ति में बिठाया गया। समारोह शुरू होने सेपहले उन्हें पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गर्मजोशी के साथ गले मिलते देखा गया। वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के प्रमुख के पास बैठे थे। इस पर भारत में सत्तारूढ़ पार्टी ने उनकी आलोचना भी की।इमरान खान के सत्ता की बागडोर संभालने के साथ पाकिस्तान के 71 साल के इतिहास में दूसरी बार शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से एक असैनिक सरकार से दूसरी असैनिक सरकार में सत्ता का हस्तांतरण हुआ। इमरान खान विगत में कट्टर बयान के लिए चर्चा में रहे, लेकिन हाल में उन्होंने समझौतावादी दृष्टिकोण अपना लिया।शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नसीरुल मुल्क, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर, एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान और नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी मौजूद थे।वर्ष 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया था। इमरान खान इस टीम के कप्तान थे।सिद्धू ने इमरान खान की अगुवाई में सरकार बनने से पाकिस्तान आए बदलाव का स्वागत किया और उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि दोस्त की जीत दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति की प्रक्रिया के लिए बेहतर साबित होगी।शपथ ग्रहण समारोह में क्रिकेटर से कमेंटेटर बने रमीज राजा, वसीम अकरम, पंजाब असेम्बली के नवनिर्वाचित स्पीकर चौधरी परवेज इलाही, गायक सलमान अहमद और अबरारुल हक, अभिनेता जावेद शेख, नेशनल असेम्बली की पूर्व स्पीकर फहमीदा मिर्जा और पीटीआई के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

परंपरागत काली शेरवानी में दिखे इमरान खान शपथ लेते समय कुछ शब्द बोलने में लड़खड़ाए।शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10.10 बजे शुरू हुआ। इस अवसर पर पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद पवित्र कुरान की आयतें पढ़ी गईं।समारोह में खान की तीसरी पत्नी बुशरा इमरान भी मौजूद थीं। इसी साल शादी के बाद उन्हें पहली बार सार्वजनिक मंच पर देखा गया। वह सफेद निकाब में थीं।शपथ ग्रहण के बाद खान प्रधानमंत्री आवास गए, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इमरान खान को प्रधानमंत्री पद संभालने पर बधाई दी। पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की बधाई को साझा किया गया।ट्वीट में कहा गया है, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने संयुक्त राष्ट्र और पाकिस्तान के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ने की उम्मीद जाहिर की जिसमें दुनियाभर में शांति स्थापित करने के लिए वैश्विक संस्था का प्रमुख अभियान भी शामिल है।पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं।।इमरान अपने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ को हराकर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है।नेशनल असेम्बली ने शुक्रवार को इमरान खान को देश का प्रधानमंत्री निर्वाचित किया था। इस दौरान उनके पक्ष में 176 वोट पड़े, जबकि उनके विरोधी शाहबाज शरीफ को 96 वोट मिले।प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान ने संसद में अपने भाषण में भ्रष्टाचार रोधी अभियान को तेज करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि कर्ज लेने के बजाय वह देश में राजस्व पैदा करने पर ध्यान देंगे। उन्होंने कहा, मैं न तो देश का पैसा लूटने वालों में से किसी को छोड़ूंगा और न ही राष्ट्र के खजाने को लूटने वालों को कोई छूट दूंगा। मैं सबके लिए सख्त उत्तरदायित्व तय करूंगा।खान ने कहा, मैं किसी अधिनायक के कंधे पर सवार नहीं होऊंगा। मैं 22 साल के संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंचा हूं।हालांकि विपक्षी दलों ने उन पर शक्तिशाली सुरक्षा व्यवस्था के बूते वोट में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है। पिछले महीने चुनाव के बाद से ही वे विरोध कर रहे हैं।

 

Tags: Imran Khan

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD