Thursday, 30 March 2023

 

 

खास खबरें रोहित शर्मा जो कहना चाहते थे उसे कहने से वह नहीं डरते : अनिल कुंबले ट्विटर ने फ्री, बेसिक, एंटरप्राइज टियर के साथ नया एपीआई लॉन्च किया 'पोन्नियिन सेलवन 2' : मणिरत्नन की ग्रैंड फिल्म का ट्रेलर रिलीज मियामी ओपन : कार्लोस अल्काराज-टेलर फ्रिट्ज, पेट्रा क्वितोवा-एकातेरिना एलेक्जेंड्रोवा क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण पुनर्निर्धारित मानहानि मामला : पटना की अदालत ने राहुल गांधी को 12 अप्रैल को किया तलब आईपीएल 2023 : नवनियुक्त उप-कप्तान अक्षर पटेल आईपीएल 2023 सीजन में अपनी नई भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित स्पेन मास्टर्स: सिंधु, श्रीकांत, प्रणीत दूसरे दौर में, सात्विक-चिराग ने मैच छोड़ा फिलीपीन नौका में आग लगने से 10 लोगों की मौत, 230 को बचाया गया गूगल ने कहा, बार्ड के लिए नहीं की चैटजीपीटी की नकल अपने बिंग चैट में विज्ञापन ला रहा माइक्रोसॉफ्ट सीरिया में आंधी से सात की मौत लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे : रिपोर्ट मोरक्को में सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 27 घायल मिकी आर्थर बनेंगे पाकिस्तान के सलाहकार टीम निदेशक, मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच तब्बू सहजता से अपने किरदारों के सुर में ढल जाती हैं : अजय देवगन मेरा धरना तृणमूल नेता के तौर पर है, मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं : ममता बनर्जी ईडी ने पीएमएलए मामले में 3.54 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की मैंने कभी भी घमंड के आगे घुटने नहीं टेके : कंगना रनौत डिसअपीयरिंग मैसेजिस के लिए 15 नई अवधियों पर काम कर रहा व्हाट्सएप आईसीसी टी20 रैंकिंग: राशिद खान ने गेंदबाजों में शीर्ष स्थान फिर हासिल किया मुंबई इंडियंस ने मुझे खुद को एक अलग अवतार में दिखाने का मौका दिया: रोहित शर्मा

 

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) दवारा थापर यूनिवर्सिटी में आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन

5 Dariya News

पटिआला , 11 Aug 2018

महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए  इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) दवारा शुरू की गयी पहल ‘नेशनल एजेंडा फोरम’ के अंतर्गत आज फोरम  के 50 पार्ट टाइम एसोसिएट्स ने मिल कर थापर यूनिवर्सिटी में एक आउट रीच कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में थापर यूनिवर्सिटी के विभिन्न सोसाइटी के प्रमुख ने इस अभियान का समर्थन किया और यूनिवर्सिटी के लगभग 800 छात्रों से इसे जोड़ने का आश्वाशन भी दिया। यूनिवर्सिटी के अध्यापक लगभग २ घंटे तक महात्मा गाँधी के रचनात्मक मूल्यों और IPAC पर चर्चा भी किया। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (IPAC) ने महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 29 जून 2018 को नेशनल एजेंडा फोरम (NAF) लॉन्च किया है। NAF एक देशव्यापी पहल है, जिसके  जरिए गांधीजी के 18-सूत्रीय रचनात्मक कार्यक्रम पर चर्चा को पुनर्जीवित करना और इस चर्चा के जरिए देश की प्राथमिकताओं को पुनर्कल्पित और सहनिर्मित कर, समकालीन भारत के लिए क्रियान्वयन योग्य एजेंडा तैयार करना है। अब तक 6 देश एवं 20 राज्यों के 225 प्रतिष्ठित शख्सियत, 4,000 से अधिक कॉलेजों से 50,000 युवा एसोसिएट्स NAF से जुड़ चुके हैं। साथ ही 346 जिलों में फैले 283 सामाजिक संगठनों ने भी NAF को अपना समर्थन दिया है।

नेशनल एजेंडा फोरम अब तक विविध समूह एवं संगठन के लोगों से समर्थन हासिल कर चुका है, जिसमें ये लोग शामिल हैं :

यूनेस्को- एमजीआईईपी ने गांधीजी के 18-सूत्रीय रचनात्मक कार्यक्रम पर आधारित, जनता के एजेंडे को तय करने, सतत विकास एवं शांति का प्रसार करने के लिए NAF के द्वारा किए जा रहे प्रयास को समर्थन दिया है।

अरूण मोनीलाल गांधी (महात्मा गांधी के पोते), तुषार गांधी (महात्मा गांधी के पड़पोते) और नीलम गांधी (महात्मा गांधी की परपोती) ने समर्थन दिया है।

प्रो. रामजी सिंह (स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत में गांधीवादी विचार के अध्ययन में अग्रणी), डॉ. रविन्द्र कुमार (पद्म श्री सम्मान से सम्मानित), नटवर ठक्कर (पद्म श्री एवं जमनालाल बजाज सम्मान से सम्मानित),डॉ. डी. चेल्लादुरई (डीन, गांधी रिचर्स फाउंडेशन), बाजी मोहम्मद (स्वतंत्रता सेनानी) जैसे गांधीवादी लोगों ने समर्थन दिया है।

गांधी स्मारक निधि, सर्वोदय आश्रम, गांधी मिशन इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ इंडिया जैसे गांधीवादी संस्थानों ने अपना समर्थन दिया है।

श्रीमती तीजनबाई (कलाकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित), श्री राजन मिश्रा (भारतीय शास्त्रीय संगीत गायक एवं पद्म भूषण से सम्मानित), डॉ. ब्रह्म दत्त (कुष्ठरोग के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पद्म श्री से सम्मानित), डॉ उषा किरण (पद्म श्री एवं साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित) एवं अन्य नागरिक सम्मान से सम्मानित लोगों ने अपना समर्थन दिया है।  

न्यायाधीश एन. एन. माथुर (राजस्थान एवं गुजरात हाई कोर्ट के भूतपूर्व न्यायाधीश), श्री रणजीत शेखर मूशहरी (मेघालय के पूर्व राज्यपाल) जैसे प्रतिष्ठित सरकारी कर्मचारियों ने समर्थन दिया है।

सुश्री मैरी कॉम (बॉक्सर एवं ओलंपिक पदक विजेता), पीटी ऊषा (ट्रैक एथलिट, एशियन गेम्स में पदक विजेता), सुश्री बबीता फोगाट (पहलवान एवं कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक विजेता), श्री आई एम विजयन(भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान), ईश्वर पांडेय (क्रिकेटर) जैसे खेल से जुड़े लोगों ने समर्थन दिया है। 

श्री पीयूष मिश्रा (अभिनेता, पटकथा लेखक एवं गीतकार), श्याम रंगीला (मिमिक्री आर्टिस्ट), पम्मी बाई (गायक, गीतकार एवं भंगड़ा डांसर), रज़ा मुराद (अभिनेता) एवं अन्य मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों ने अपना समर्थन दिया है। I-PAC की आगामी दो सप्ताहों में 21 राज्यों के 750 कॉलेज के छात्रों एवं 320 सामाजिक संस्थाओं तक पहुंचने की योजना है। NAF के लिए वोटिंग जारी है; नागरिक www.indianpac/naf  पर लॉग इन कर NAF का हिस्सा बन सकते हैं और वोट देकर अपना एजेंडा एवं नेता चुन सकते हैं।

 

 I-PAC के बारे में

 

इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमिटी (I-PAC) छात्रों एवं युवा पेशेवरों की पंसद का एक ऐसा मंच है, जो उन्हें किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ जुड़े बिना देश की राजनीति एवं प्रशासन में अर्थपूर्ण भागीदारी का अवसर प्रदानकरता है। 2013 में सिटिजन फॉर एकाउंटेबल गवर्नेंस (CAG) के रूप में शुरू हुए। PAC ने विविध शैक्षणिक एवं पेशेवर पृष्ठभूमि से जुड़े मेधावी युवाओं को एक साथ लाकर, उन्हें चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनने एवं नीति-निर्धारण मेंप्रभावी योगदान देने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया है। I-PAC बेहतर ट्रैक रिकॉर्ड वाले दूरदर्शी नेताओं के साथ काम करता है। इस प्रक्रिया में, I-PAC नेताओं को नागरिक-केंद्रित एजेंडा तय करने, उन्हें मूर्त रूप देने और जनता के बीच ले जाने के सबसे प्रभावी तरीकों को अपनाने एवंव्यापक जन-समर्थन प्राप्त करने में मदद करता है। NAF से जुड़े अपडेट्स के लिए हमारा ट्विटर हैंडल https://twitter.com/IndianPAC देखें।

 

Tags: IPAC

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD