Sunday, 24 September 2023

 

 

खास खबरें पंजाब वेयरहाऊस के चेयरमैन और कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में 37.95 लाख रुपए का योगदान अमन अरोड़ा द्वारा सुनाम हलके के सभी सरकारी हाई स्कूलों में 4डी विशेषता वाली एक्स. आर लैबज़ का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने साइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी आपदा राहत कोष में दिया अंशदान महिला आरक्षण बिल पास होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिला मनाई खुशी मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पिछले 25 दिनों में 7660 युवाओं को नौकरियों दे कर नया रिकार्ड बनाया कर्ज की बात न करें राज्यपाल, अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार ने हमें तीन लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया है : हरपाल सिंह चीमा डॉ. एस.एस.आहलुवालिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला का दौरा किया पराली को आग न लगाकर इसके सुचारु प्रबंधन के लिए सहयोग करें किसान : एस.डी.एम प्रदीप बैंस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर हुआ संपन्न पंजाब सरकार द्वारा एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाड़ियों को तोहफ़ा, 4.64 करोड़ रुपए की राशि दी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए 60 प्रिंसीपलों के दो बैंच को हरी झंडी दे कर किया रवाना प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा : सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की निहारिका रायजादा ने भारतीय सिनेमा में किये 10 साल पूरे, मीडिया के साथ ये ख़ास मौका किया सेलिब्रेट अमिका शैल अमेजोन की 'बिल्डर्स' वेब सीरीज में दर्शकों को मोहित करेंगी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने ड्यूटी दौरान शहीद हुए पुलिस मुलाजिमों के परिवारों को सहायता राशि के तौर पर तीन करोड़ रुपए के चैक सौंपे पंजाब ने सेवा केंद्र चलाने के लिए अपनाया नया माडल; अगले 5 सालों में होगी 200 करोड़ रुपए की बचत हरभजन सिंह ई.टी.ओ. द्वारा आर्बिट्रेशन और अदालती मामलों की सुचारू ढंग से पैरवी के निर्देश एस. सी. विद्यार्थियों में स्कालरशिप सम्बन्धी जागरूकता पैदा करने के लिए 29 सितम्बर तक ‘’जागरूकता सप्ताह’’ मनाया जायेगा : डॉ. बलजीत कौर

 

दिग्विजय सिंह चौटाला ने 3 दर्जन जरूरतमंद परिवारों को बांटे चैक

Listen to this article

5 Dariya News

डबवाली , 30 Jul 2018

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हलका के जरूरतमंदों को चैक बांटने के साथ अनाज मंडी में इनेलो कार्यालय के सामने खुले में नीम के पेड़ के नीचे बैठकर करीब 2 घंटे तक लोगों के बीच ही समस्याएं सुनी व मौके पर ही अधिकारियों से बात करके उनका समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इनेलो सदैव जननायक की नीतियों पर चलते हुए लोगों के बीच जाकर समस्याएं जानकर उनका हल करवाने का प्रयासरत है व आगे भी जारी रहेंगे। जब प्रदेश के मुख्य सेवक चौधरी ओम प्रकाश चौटाला थे तो हर गांव व शहर के वार्डो में जाकर लोगों की समस्याओं का हल करते थे। जबकि कांग्रेस व भाजपा नेता आम जन से दूर लोगों के बीच ना आकर एसी कमरों में बैठकर नीतियों बनाते है व सरकार चलाते है। उन्होंने कहा कि इनैलो की सरकार बनने पर ही आम लोगों की सुनवाई होगी।विधायक की सामाजिक व राजनीतिक इमेज की हो रही चर्चाविधायक नैना सिंह चौटाला द्वारा हलका डबवाली में दी जा रही आर्थिक सहायता की कड़ी को आगे बढाते हुए इनसो नेता ने हलका के करीब 3 दर्जन जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करके हलका के लोगों के प्रति अपनी जिम्मेवारी की गंभीरता दर्शाई है। हलका डबवाली में जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं व बिमारियों से जूझ रहे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की जरूरत को समझते हुए उन्होंने गांव गांव जाकर सहायता देकर उनका दर्द बांटा। भाजपा सरकार की गलत स्वास्थ्य नीतियों के कारण आम आदमी के लिए महंगाई के इस दौर में इलाज करवाना असंभव है। 

जब नैना सिंह चौटाला विधायक बनकर हलका में आए तो उन्होंने आमजन की इस तकलीफ को महसूस किया व बीमार लोगों की सहायता करने का निर्णय लिया।  इलाज ना करवा पा रहे परिवारों की आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए वे सदैव तैयार रहते है। बच्चियों की शिक्षा, गरीबों के लिए मकान बनवाने, इलाज, लड़कियों की शादी सहित अन्य जरूरत को विधायक अपना सामाजिक कर्तव्य समझ कर सहायता करने में कोई कमी नहीं छोड़ते। इस सामाजिक छवि के कारण उनकी राजनीतिक पैठ दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है। पिछले 4 सालों से उनकी राजनीतिक सूझबूझ की चर्चा प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में खुब चल रही है।इस मौके पर इनसो नेता ने गांव बनवाला में 2 लड़कियों की शादी के लिए आर्थिक मदद करते हुए दिग्विजय चौटाला ने 20 हजार की आर्थिक मदद की व गांव के करंट से घायल हुए युवक से मिलकर उनका हालचाल जानते हुए आर्थिक मदद का भरोसा दिया। गांव गोरीवाला में सरस्वती देवी पत्नी मिठू राम, इन्द्राज  पुत्र सहीराम, संतरो पत्नी सही राम, गांव गोदिकां की शकुंतला पत्नी पृथ्थी राज, माया देवी पत्नी अशोक कुमार, सरोज देवी पत्नी दुलीचंद, भीखी देवी पत्नी रामस्वरूप, गांव बिज्जूवाली के जसवंत सिंह पुत्र मनफूल, गांव बिज्जूवाली के दीपक पुत्र ओमप्रकाश, गांव अलीकां के संदीप कुमार पुत्र दर्शन सिंह, गांव चटठा के छोटा सिंह पुत्र काका सिंह, डबवाली शहर के गुरदीप सिंह पुत्र करनैल सिंह, मूर्ति देवी पत्नी छज्जू राम, सुशीला देवी पत्नी दिनेश कुमार, कमलेश रानी पत्नी कुंदन लाल, गांव चौटाला की सुमन पत्नी बलवीर सिंह, वीना पत्नी ओमप्रकाश, कमला पत्नी दाना राम, सुमित्रा देवी पत्नी दौलत राम, सरोज देवी पत्नी सोहन लाल, भीखम चंद पुत्र शेरा राम, माला राम पुत्र चिरंजी लाल, राजेश पुत्र लीलू राम, रानी कौर पत्नी मंगत लाल, राज रानी पत्नी बिन्द्र कुमार, हरिन्द्र पत्नी बुधराम आदि को चैक वितरित किए।

 

Tags: Digvijay Singh Chautala

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD