स्थानीय कस्बा भदौड़ के निवासी गत कई वर्षों से बरसाती पानी की निकासी की समस्या के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है और नगर कौंसिल अधिकारी गहरी नींद में सो रहे हैं। ऐसा ही नजारा आज दिखाई दिया जब सुबह लगभग एक घंटे जमकर बरसात हुई और नालीयों की सफाई साल-साल भर न होने व लोगों व्दारा नालियों के ऊपर थड़ी बना कर बंद किए जाने के चलते बस स्टैंड रोड़ व वहां स्थित गली मुहल्लों में तीन तीन फुट तक पानी जमा हो गया जो चार घंटों बाद तक लोगों के घरों में घुसता रहा उपरोक्त बरसाती पानी में घुल रही गंदगी लोगों के घरों में घुस रही है जिससे विभिंन्न प्रकार की बीमारियां फैलने के अंदेशे से भी इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय नगर कौंसिल प्रसाशन के प्रति रोष प्रक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता बलवीर सिंह ठंड्डू, रौकी, शिंदी सिंह, बीरों, अमरो, गुरर्कीत, प्रकास सिंह आदि ने कहा कि स्थानीय नगर कौंसिल न तो नालियां बंद करने वालों पर कोई कार्रवाई करती है और न ही साल-साल भर सफाई कराती है। जिस कारन हल्की बरसात होने के बाद भी दिन-दिन भर पानी घरों से घुसता रहता है और कई-कई दिनों तक क्षेत्र में बदबू फैली रहती है जिस कारन लोग बीमार हो रहे है। इस सबंधी जब नगर कौंसिल भदौड़ के कार्यकारी आधिकारी गुर्चन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही नालियों की सफाई व बरसाती पानी की निकासी के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाऐंगे और लोगों के धड़े तुड़वा कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।