महाराजा अग्रसेन विष्वविद्यालय में पीसीजे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा द्वारा दो दिवसीय फैकल्टी ओरिंटेषन प्रोग्राम (17 -18 जुलाई 2018) का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि कुलपति प्रो0 (डा0) आर.के. गुप्ता, महाराजा अग्रसेन विष्वविद्यालय के कर कमलों से किया गया। उदघाटन समारोह में मुख्य वक्ता श्री विवेक आत्रे, प्रसिद्ध वक्ता, लेखक, रिटायर्ड आईएएस, श्री अजय पौददार, उपकुलपति, टेक्सीला अमेरिकन विष्वविद्यालय, जांबिया, डा. राहुल महाजन, त्वचा विज्ञान विभाग पी.जी.आई.एम.ई. आर. चण्डीगढ के साथ-साथ विभिन्न षिक्षाविद्व, रिसचर्स और विषेषज्ञ उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में सेमीनार की समन्वयक एवं स्कूल आफ मैनेजमेंट की निदेषिका डा. शैफाली वर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री सुरेष गुप्ता,रजिस्ट्रार डा. वी.के. वत्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो0 (डा0) आर.के. गुप्ता ने आये हुए सभी मेहमानों का स्वागत पराम्परागत तरीके से किया और कि फैकल्टी ओरिंटेषन प्रोग्राम की आवष्यकता पर बल देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से प्राध्यापकों को अपने साथियों व विभिन्न षिक्षाविद्वो, रिसचर्स और विषेषज्ञों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जो उनके कैरियर के लिए बहुत जरूरी है।इस कार्यक्रम में उपस्थित श्री विवेक आत्रे, प्रसिद्ध वक्ता, लेखक, रिटायर्ड आईएएस ने वैष्विक युग में आवष्यक जीवन कौषल पर बल दिया और कहा कि हमें वर्तमान समय के अनुसार बदल रही विभिन्न नई तकनीकों के साथ सामजस्य बिठाना बहुत जरूरी है। प्रोजेक्ट इंचार्ज श्री सुरेष गुप्ता जी ने विष्व में भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए षिक्षकों की महत्वता पर प्रकाष डाला। उन्होने षिक्षकों को छात्रों को एक सकारात्मक सोच के साथ षिक्षा देने पर बल दिया। उन्होने कहा कि प्राध्यापकों को अपने अध्यापन कार्य ईमानदारी और अनुषासन के साथ करना चाहिए तभी हम विद्यार्थियों को समाज व देष हित के लिए मार्गदर्षन कर सकेंगे। उन्होने तनाव की वजह से मानव शरीर में हार्मोन के बदलावों के बारे में भी बताया। डा. राहुल महाजन, त्वचा विज्ञान विभाग पी.जी.आई.एम.ई. आर. चण्डीगढ ने त्वचा का स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से चर्चा की। डा विनीत मेहन ने तनाव प्रबंधन के बारे में तनाव को सही तरीके से कैसे मैनेज किया जाता है, के बारे में अपने अनुभव साझे किए। अतं में रजिस्ट्रार डा. वी.के. वत्स ने धन्यावाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर सभी स्कूलों के निदेषक व प्राध्यापक उपस्थित रहे।