राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी तथा लेडी गवर्नर श्रीमती रानी सोलंकी ने आज शिमला के निकट मशोबरा में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा किया। राज्यपाल ने वैज्ञानिकों के साथ वार्तालाप के दौरान इस अनुसंधान केन्द्र का प्रदेश में बागवानी क्षेत्र विशेषकर ऊपरी शिमला क्षेत्र में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने क्षेत्र के प्राकृतिक सौन्दर्य को सराहा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रसिद्ध पर्यटक गंतव्य है, जो हर वर्ष लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सही अर्थों में देवभूमि है जहां कि शान्त वादियां व सुहाना मौसम शान्ति देता है।