Tuesday, 26 September 2023

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का अवलोकन किया स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह ने एस.टी.पी., सी.ई.टी.पी. साईटों का किया दौरा हरपाल सिंह चीमा ने एस.आई.पी.यू. और एक्साईज एनफोर्समैंट यूनिटों के लिए 24 वाहनों को दी हरी झंडी डॉ. बलजीत कौर ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सम्बन्धित वर्ग के लोगों को समय पर पहुँचाना सुनिश्चित बनाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश कश्मीर सिंह मल्ली ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन का पदभार संभाला आम आदमी पार्टी की भाजपा को चुनौती - शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बहस करें जाखड़ बालकृष्ण रोड निवासियों को सीवेज की समस्या से मिलेगी राहत : ब्रम शंकर जिम्पा एलपीयू के विद्यार्थियों ने चीन में 19वें एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान 655 सदस्यीय भारतीय दल का नेतृत्व किया वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा विरोधी पक्ष के नेताओं द्वारा ऋण सम्बन्धी किये जा रहे झूठ प्रचार का कड़ा जवाब युवाओं को नशे से दुर रखने के लिए उन्हें खेलों की तरफ लाना जरूरी : संजीव वशिष्ट एशियन गेम्स; पंजाब के 7 खिलाडिय़ों ने एक स्वर्ण और तीन काँस्य पदक जीते विवाह के झगड़े सम्बन्धी शिकायत के मामले में 4000 रुपए की रिश्वत लेता ए.एस.आई. विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया किन्नौर के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा दशहरा कमेटी ने किया गणपति विसर्जन यात्रा का स्वागत विजीलैंस द्वारा पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल और अन्यों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार का केस दर्ज, तीन मुलजिम गिरफ़्तार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप के लिए वेबसाइट और प्रोमो जारी किया वामिका गब्बी ने चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली में अपनी भूमिका के लिए फीबी वालर ब्रिज से प्रेरणा ली राज्य में फ़सलीय विविधता को प्रोत्साहित करने के लिए मशरूम उत्पादकों की समस्याओं को जल्दी दूर करेंगे: चेतन सिंह जौड़ामाजरा ‘मैं अभय सिंह को तुम्हें सौंपता हूं, अभय सिंह के हाथ मजबूत करो और कामयाब बनाओ : चौ. ओम प्रकाश चौटाला सांसद मनीष तिवारी ने किया श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा “प्रभु भक्ति एवं अपने किरदार को प्राथमिकता देकर मानव जीवन को सुंदर बनाया जा सकता है” - निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

 

भारत, नेपाल के बीच व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने पर सहमति

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

काठमांडू , 12 May 2018

भारत और नेपाल ने शनिवार को आपस में व्यापार, आर्थिक संबंध और वायु, जल व स्थल मार्ग से संपर्क के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों में मेलजोल और परस्पर विश्वास को बढ़ावा देने पर सहमति जताई। भारत के प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली के बीच यहां हुई विस्तृत द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी एक संयुक्त बयान में दोनों नेताओं ने ओली के भारत दौरे से दोनों देशों के बीच संबंधों को मिली दिशा को बनाए रखने पर अपनी सहमति जताई। ओली फरवरी में नेपाल की सत्ता में आने के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर अप्रैल में भारत आए थे।संयुक्त बयान में कहा गया- प्रधानमंत्री ओली के हालिया भारत दौरे के दौरान दोनों पक्षों द्वारा कृषि, रेलवे संपर्क, आंतरिक जलमार्ग विकास के क्षेत्र में स्वीकृत द्विपक्षीय योजनाओं को प्रभावी ढंग से अमल में लाने पर वे सहमत थे।विभिन्न स्तरों पर दोनों देशों के बीच नजदीकी व बहुपक्षीय संबंधों की समीक्षा करते हुए दोनों प्रधानमंत्रियों ने विभिन्न क्षेत्रों में जारी सहयोग को मजबूती प्रदान कर और समानता के सिद्धांतों, आपसी विश्वास, सम्मान व आपसी हितों के आधार पर सामाजिक आर्थिक विकास के लिए साझेदारी बढ़ाकर द्विपक्षीय संबंधों को नई बुलंदियों पर ले जाने के लिए साथ-साथ काम करने के अपने संकल्प दोहराए।बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने ओर आर्थिक व विकासपरक सहयोग परियोजनाओं के त्वरित कार्यान्वयन के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर नेपाल-भारत संयुक्त आयोग समेत नियमित द्विपक्षीय व्यवस्थाओं का आयोजन करने की जरूरत पर बल दिया।दोनों प्रधानमंत्रियों ने भारत और नेपाल के बीच व्यापार और आर्थिक संबंधों के महत्व को रेखांकित किया।ओली ने भारत के साथ नेपाल के बढ़ते व्यापार घाटे पर चिंता जाहिर की और कहा कि इस घाटे का समाधान करने के उपायों की जरूरत है।

इस संदर्भ में दोनों प्रधानमंत्रियों ने अनधिकृत व्यापार पर नियंत्रण के लिए व्यापार, पारगमन और सहयोग के मसले पर हाल ही में अंतर-सरकारी समिति की बैठक के नतीजों का स्वागत किया, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार संधि की व्यापक समीक्षा के लिए संयुक्त पहल की जरूरत बताई गई है। साथ ही, द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने और नेपाल के पारगमन व्यापार को सुगम बनाने के लिए भारतीय बाजार में नेपाल की पहुंच को आगे सुगम बनाने के लिए पारगमन संधि और संबंधित समझौतों में संशोधन पर विचार किया गया।दोनों प्रधानमंत्रियों ने संबंधित तकनीकी टीम द्वारा नेपाल के अतिरिक्त हवाई प्रवेश मार्ग पर पूर्व की तकनीकी वार्ता समेत नागरिक उड्डयन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए संबंद्ध अधिकारियों को निर्देश दिया।दोनों नेताओं ने नदी प्रशिक्षण कार्य, जलप्लावन व बाढ़ प्रबंधन और सिंचाई जैसे क्षेत्र में परस्पर फायदे के लिए जल संसाधन में सहयोग बढ़ाने और चालू द्विपक्षीय परियोजनाओं के कार्यान्वयन को तेज करने के महत्व को दोहराया।उन्होंने संयुक्त दल का गठन करने पर संतोष जाहिर किया। यह दल जलप्लावन और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और स्थाई समाधान के लिए समुचित उपायों पर विचार करेंगे।संयुक्त बयान में इस बात की अहमियत को समझा कि ओली के नेपाल के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल अक्टूबर 2015 से अगस्त 2016 के दौरान भारत और नेपाल के संबंधों में भावशून्यता बनी हुई थी जब नई दिल्ली के ऊपर सीमाबंदी के कारण नेपाल की अर्थव्यवस्था चरमराने के लिए नई दिल्ली को कसूरवार ठहराया गया था।यह भी माना जा रहा था कि ओली का झुकाव भारत के बजाय चीन की तरफ ज्यादा है।मोदी का दो दिवसीय नेपाल दौरा शुक्रवार को शुरू हुआ, जिस दौरान उन्होंने नेपाल के मंदिरों में पूजा-अर्चना करने के साथ-साथ जनकपुर-अयोध्या बस सेवा की शुरुआत की और 900 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया। मोदी ने जनकपुर नगर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की।मोदी ने ओली के अलावा नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बेहततर बनाने को लेकर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने कहा कि नेपाल के साथ सभी गलतफहमियां दूर हो गई हैं।

 

Tags: Narendra Modi , KP Sharma Oli

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD