केंद्र की मोदी सरकार "सबका साथ सबका विकास "के उद्घोष के अनुरूप सभी प्रदेशों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। जिसका स्पष्ट प्रमाण है पंजाब में हवाई सेवाओं का विस्तार। उक्त जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद व भाजपा पंजाब के अध्यक्ष श्री श्वेत मलिक ने कहा कि मोदी सरकार काम करने में विश्वास रखती है। भाजपा के साथ जुड़े हुए सभी नेता व कार्यकर्ता जनसुविधा कार्यों के लिए सक्रिय रहते हैं। इसी के चलते जहां देश विकास पथ पर अग्रसर हो रहा है। वहीं कांग्रेसी अभी भी कागजी शेर बनने में ही अपनी वाह-वाही करने सेे गुरेज नहीं करते। इसका स्पष्ट उदाहरण है कल अमृतसर में एयर एशिया एस.एक्स. द्वारा अपनी विस्तार योजना के अंतर्गत कुआलांलपुरसे अमृतसर के लिए सीधी ऊड़ान भरने की घोषणा पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा भांगड़ा डालना और श्रेय लेने का प्रयास को बेगानी शादी में अब्दुला दीवाना शब्द स्टीक बैठते हैं। श्री मलिक ने स्पष्ट किया कि वह सांसद बनने से पूर्व व सांसद बनने के पश्चात जब भी उनका दिल्ली जाना होता था तो उनका हमेशा प्रयास रहा की देश की खडग़ भूजा पंजाब के विकास में जितना सहयोग केंद्र से मिल सकें लेने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री, नागरिक उड्डयन मंत्री, रेलमंत्री सबके साथ निरंतर संपर्क रखने के साथ-साथ पंजाब प्रदेश की समस्याओं को संबंधित विभागों तक पहुंचाया और यदि आवश्यक हुआ तो उन्हें संसद में भी उठाया। पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू जो केवल अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए लगातार अपनी स्वामी भक्ति बदल रहे हैं अब बिना किसी काम के श्रेय लेने के चक्र में फुहड़ता पर भी उतर आए हैं।
पंजाब की जनता पूरी तरह सूझवान व जागरूक है वह अब किसी की बातों में आने की बजाए देश हित व जनहित में कार्य करने वालों को पहचानने लगी हैं। इसी के चलते ही देशभर में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है।श्री मलिक ने कहा कि सिद्धू पंजाब के लोकल बाडी मंत्री हैं वहां भी उनका कार्य केवल घोषणाएं करना ही रह गया है। अभी तक उन्हें द्वारा प्रदेश हित में कोई भी कारगार कदम उठाया नहीं गया है। प्रदेश में विकास करवाने की बजाए दूसरों के द्वारा किए गए कार्यों को अपना बताने में ही सारी ऊर्जा लगा रहे हैं। जिसे पंजाब की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।श्री मलिक ने कहा कि अमृतसर के राजा सांसी स्थित श्री गुरू रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर अमृतसर से कोआलालंपुर सीधी ऊड़ान से पंजाब की आर्थिकता सुदृढ़ होगी। व्यापार, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ-साथ विदेशों में रह रहे पंजाबियों को भी आने जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आदमपुर से दिल्ली की ऊड़ान शुरू होने से भी पंजाब के उद्योग को लाभ मिलेगा। प्रदेश की आर्थिकता भी और अधिक सुदृढ़ होगी। विदेश आने जाने वालों पर भी आर्थिक बोझ व मुश्किलें कम होंगी। शीघ्र ही श्री गुरू रामदास जी इंटरनैशनल एयरपोर्ट शीघ्र ही पंजाब के लिए एक सर्वसुविधा संपन्न आर्थिक लाभकारी सिद्ध होगा। जिसेे कांग्रेस ने घाटे वाला एयरपोर्ट बताकर सारा ट्रैफिक दिल्ली बदल दिया था। अब वहीं ट्रैफिक ओर अधिक सुविधा युक्त होकर पंजाब की आर्थिकता को सुदृढ़ बनाएगा।