Tuesday, 21 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरमीत खुड्डियां के लिए किया चुनाव प्रचार हम बांटने की नहीं जोड़ने की राजनीति कर रहे हैं: मीत हेयर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सुनाई किकली-2, किकली कलीर दी बुरी हालत सुखबीर दी शिरोमणी अकाली दल सत्ता में आने पर राजस्थान और हरियाणा के साथ सभी जल बंटवारा समझौते को रदद कर देगा : सुखबीर सिंह बादल अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लुधियाना में भाजपा और आप पर साधा निशाना; पंजाब के लिए असली समाधान का वादा किया एलन चंडीगढ़ के छात्रों ने जूनियर साइंस ओलंपियाड 2024 में रचा इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से करतारपुर कॉरिडोर खुला जोकि कांग्रेस की गलती के कारण बंद था : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज तपती दोपहर में गुरजीत सिंह औजला ने की दुकानदारों से मुलाकात आप सरकार ने कर्मचारियों की बकाया राशी और 12% डीए का नहीं किया भुगतान - गुरजीत औजला कंग और सिंगला बताएं राहुल और केजरीवाल दोस्त हैं की दुश्मन : डॉ.सुभाष शर्मा गुजरात के विधायक ने मोहाली में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार किया सुनील जाखड़ द्वारा यादविंदर सिंह बुट्टर प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त हरियाणा में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की जा रही सख्त कार्रवाई बिकाऊ पूर्व विधायक लखनपाल की जुबान मीठी, दिल काला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भारत की संगीत विरासत को दुनिया के मंच पर ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार : डेविड अंगु किसानों को देख गाड़ी से उतरे पूर्व गृह मंत्री अनिल विज आप ने बठिंडा में शिरोमणि अकाली दल और फिरोजपुर में भाजपा को दिया बड़ा झटका सी जी सी झंजेडी कैंपस और अमेरिकी यूनिवर्सिटी के साथ रणनीतिक शिक्षा साझेदारी अनिल कुमार चूना ने अमृतसर में भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू के समर्थन में युवा बैठक का आयोजन किया राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डॉ. भरत बरोवालिया की पुस्तक का विमोचन किया हमारी वोट काम के लिए होती है, हमने काम करके दिखाएं है और जिसने काम नहीं किए उसे वोट मांगने का अधिकार नहीं है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

 

राष्ट्रमंडल खेल (बैडमिंटन) : भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) , 11 Apr 2018

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को एकल और युगल मुकाबलों में पूरी तरह से अपना दबदबा कायम रखा। भारतीय खिलाड़ियों ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। महिला एकल वर्ग में सायना नेहवाल, पी.वी. सिंधु, पुरुष एकल वर्ग में एच.एस. प्रणॉय, किदाम्बी श्रीकांत ने अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वही मिश्रित युगल में भारीत ने अपने दोनों मैच जीते।सायना, सिंधु के अलावा रुत्विका गद्दे शिवानी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। सायना ने अंतिम-32 दौर में खेले गए इस आसान मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की एलीसे डिविलियर्स को मात दी। वल्र्ड नम्बर-12 सायना के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह माना जा रहा था, जिसमें उन्होंने एलीसे को केवल 18 मिनट के भीतर ही सीधे गेमों में 21-3, 21-1 से मात दी। सायना ने एलीसे के खिलाफ दोनो गेमों में नौ-नौ मिनट के भीतर जीत हासिल की। वल्र्ड नम्बर-3 सिंधु ने अंतिम-32 दौर में फिजि की एंड्रा व्हाइटसाइड को मात दी। सिंधु ने एंड्रा को एकतरफा मुकाबले में 18 मिनट के भीतर 21-6, 21-3 से मात देकर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। उन्हें इस एकल स्पर्धा में बाय मिला था और कारण उन्होंने सीधा अंतिम-32 दौर से शुरुआत की। पहले गेम से ही सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा था। उन्होंने 14-5 से एंड्रा के खिलाफ बढ़त हासिल की। सिंधु ने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-6 से गेम जीत लिया। इसके बाद, दूसरे गेम में एंड्रा लंबे समय तक सिंधु के खिलाफ एक भी अंक हासिल करने में नाकाम रही। सिंधु ने 11-0 का अंतर बना रखा था।सिंधु के सामने एंड्रा की हर कोशिश नाकाम नजर आ रही थी और ऐसे में वह अस गेम में केवल तीन अंक ही हासिल कर पाईं और 21-3 से हार गईं। इसके अलावा, एक अन्य मैच में रुत्विका ने घाना की ग्रेस अपिटाका को 18 मिनट के भीतर ही 21-5, 21-7 से मात दी। पुरुष एकल वर्ग में भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन श्रीकांत ने अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है। 

श्रीकांत ने अंतिम-32 दौर में मॉरिशस के आतिश लुबाह को मात दी और प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वल्र्ड नम्बर-2 श्रीकांत ने आतिश को सीधे गेमों में 25 मिनट के भीतर 21-13, 21-10 से मात दी। हालांकि, शुरुआत में आतिश ने श्रीकांत को अच्छी टक्कर दी। आतिश ने पहले गेम में श्रीकांत के खिलाफ 7-5 से बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने अच्छी वापसी करते हुए आतिश को 14-9 से पीछे कर दिया। श्रीकांत ने इसके बाद आतिश को गेम में वापसी नहीं करने दी। उन्होंने इस अंतर को बनाए रखते हुए अंत में 21-13 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में श्रीकांत ने आतिश के खिलाफ अपना दबदबा बनाया और 15-5 से बढ़त हासिल की। इन 10 अंकों के अंतर को भारतीय खिलाड़ी ने अंत तक बनाए रखा और 21-10 से जीत हासिल कर प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया। प्रणॉय ने मॉरिशस के क्रिस्टोफर ज्यां पॉल को राउंड-32 के एक मुकाबले में 30 मिनट में ही 21-14, 21-6 से मात देकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने पहला गेम 17 मिनट में 21-14 से और दूसरा गेम मात्र 13 मिनट में ही 21-6 से अपने नाम कर लिया। प्रणॉय ने पहले गेम में 3-3 से शुरूआत की और फिर स्कोर को 9-9 तक बराबरी पर रखा। उन्होंने फिर 12-11 से बढ़त ली जिसे 15-12 और फिर 19-14 तक पहुंचा दिया। इस बढ़त को कायम रखते हुए उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया।प्रणोय ने दूसरे गेम में भी 5-2 की बढ़त के साथ शुरूआत की और 10-3 की बढ़त लेने के बाद 15-5, 18-6 की बढ़त हासिल की और दूसरा गेम भी 21-6 से अपने नाम कर मैच जीत अगले दौर में जगह बनाई। भारत के प्रणव जैरी चोपडा और उनकी महिला जोड़ीदार एन.सिक्की रेड्डी तथा अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी जोड़ी ने मिश्रित युगल के अंतिम-16 दौर में जगह बना ली है। प्रणव और सिक्की की भारतीय जोड़ी ने राउंड-32 में फिजि की बर्टी मोलिया, कार्यन गिब्सन की जोड़ी को मात दी। भारतीय जोड़ी ने अपनी विपक्षी जोड़ी को 21-8, 21-9 से मात दी। यह मैच सिर्फ 24 मिनट तक ही चला।मिश्रित युगल के एक और मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने राउंड-32 के मैच में इंग्लैंड की बेन लेन, जेसिका पुघ की जोड़ी को महज 38 मिनट तक चले मुकाबले में मात दी। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड को जोड़ी को 21-17, 21-16 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

 

Tags: SPORTS NEWS

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD