आज वेद धारा ग्लोबल स्कूल ,ज्वालामुखी ने अपना एक वर्ष पूरा कर लिया इस एक वर्ष में वेदधारा ग्लोबल स्कूल ने पूरी इमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दिया शिक्षा के क्षेत्र में अनवी जैन ने “हिंदी ओलोम्पियार्ड” में राज्य में दूसरा और इंडिया में 67वा रेंक प्राप्त कर स्कूल की शिक्षा को सिद्ध कर दिया है शिक्षा के साथ - साथ बच्चों का नृत्य , संगीत, स्पोर्ट्स और योगा में भी रुझान हुआ अध्यापक शिक्षा को इतने रोचक ढंग से पढ़ते हैं कि सब बच्चे बेस्वरी से इंतजार करते हैं स्कूल में समय - समय पर देश – विदेश के अनुभवी लोग आकार अपने अनुभव साँझा करते रहे हैं स्कूल के प्रत्येक समारोह में बच्चों की 100 % भागीदारी रही सारा साल अभिभावकों और अध्यापकगण में एक समन्वय बना रहा | जिसकी वजह से एक साल बड़े ही प्यार से व्यतित हुआ पिछला सत्र अच्छे से व्यतित होने पर और आगे वाले सत्र अच्छे से व्यतित होने के लिए स्कूल में हवन करवाया गया सारा स्कूल मन्त्रोंच्चारण की ध्वनियों से गूंज उठा स्कूल प्रबन्धक शैलेन्द्र मिश्रा, अजय डोगरा विशेषर दत्त शर्मा और बच्चों ने हवन में आहुतियाँ दी स्कूल प्रधानाचार्या मनोरमा रामदास ने वेदधारा स्कूल की प्रथम सालगिरह पर सब को बधाई दी और उम्मीद जताई कि शिक्षा के साथ - साथ स्पोर्ट्स, योगा आदि क्षेत्र में स्कूल बहुत आगे जाये