Tuesday, 16 April 2024

 

 

खास खबरें पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ में भव्य समारोह के साथ स्पेक्ट्रम 2.0 का उद्घाटन किया गया विजीलैंस ब्यूरो ने पटवारी को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा चंडीगढ़ में इंडिया अलायंस की होगी ऐतिहासिक जीत: डॉ. एस.एस आहलूवालिया सांसद बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में संत समाज ने पंजाब की राजनैतिक पार्टियों के सामने रखा पर्यावरण का एजेंडा टाइगर श्रॉफ ने एक्शन और स्वैग संग फिल्म "बड़े मियां छोटे मियां" में लगाया है कॉमेडी का तड़का, एक्टर का नया साइड देख दर्शकों में मच गई है खलबली जेल में केजरीवाल से मिल भावुक हुए भगवंत मान, बोले- मुख्यमंत्री के साथ हो रहा आतंकवादियों जैसा सलूक परनीत कौर ने जारी किया बीजेपी का संकल्प पत्र विजीलैंस ब्यूरो ने 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए एएसआई को किया गिरफ्तार परस राम धीमान और समर्थकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह से की मुलाकात पद्म भूषण इंजीनियर जसपाल भट्टी सांस्कृतिक संध्या कल, 16 अप्रैल, 2024 को पीईसी में आयोजित की जाएगी सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने कॉस्मेटोलॉजी कॉलेज आईआईएमसीबी का उद्घाटन किया जे-फॉर्म कटने के 72 घंटे के अंदर किसानों की पेमेंट सुनिश्चित की जाए : मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद आप ने 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ' के रूप में मनाया बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन मोदी-भाजपा की तानाशाही खत्म करने के लिए जनता तैयार दोआबा में आम आदमी पार्टी हुई और मजबूत, क़द्दावर दलित नेता और पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू आप में शामिल गुरु रविदास विश्व महा पीठ इकाई ने फतेहगढ़ साहिब में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बीआर अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के अवसर पर मुफ्त नेत्र जांच और एक्यूप्रेशर, फिजियोथेरेपी शिविर का किया आयोजन भाजपा एससी मोर्चा ने बाबा साहब की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर युवा शक्ति ने ही बनाया भाजपा को सबसे मजबूत और दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल- संजय टंडन चंडीगढ़ की जनता की अपेक्षा के अनुरूप बनाया जाएगा भाजपा का संकल्प पत्र - शक्ति प्रकाश देवशाली अंबेडकर नवयुवक दल द्वारा संविधान निर्माता डा. बी.आर अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस पर विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हर वोट होता है कीमती, कभी-कभार मामूली अंतर से भी हो जाती है जीत: अनुराग अग्रवाल

 

झांसी रेलवे स्टेशन खाली होते बुंदेलखंड का गवाह

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

झांसी/सागर , 09 Feb 2018

बुंदेलखंड का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन झांसी स्टेशन पर रात के समय दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ी के आते ही भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। गाड़ी के आते ही सिर पर गठरी, हाथ में थैले और बच्चों को गोदी में लिए सैकड़ों पुरुष और महिलाएं खाली डिब्बे की तलाश में भाग पड़ते हैं, ताकि वे किसी डिब्बे में जगह तो पा सकें। कई परिवार ऐसे होते हैं, जिन्हें एक गाड़ी निकल जाने पर दूसरी का इंतजार करना होता है। हर रोज सैकड़ों परिवार झांसी स्टेशन से ही पेट की आग बुझाने परदेस जा रहे हैं।रात को लगभग दो बजे हबीबगंज से निजामुद्दीन की ओर जाने वाली शान-ए-भोपाल गाड़ी के आते ही प्लेटफार्म नंबर 3 पर लोग बदहवास स्थिति में सामान्य श्रेणी के खाली डिब्बों की ओर भागने लगते हैं, कोई आगे की ओर भाग रहा होता है, तो कोई पीछे की ओर। जैसे ही कोई डिब्बा खाली मिल जाता है, तो वे भेड़-बकरियों की तरह उसके भीतर जाना चाहते हैं। इस कोशिश में कोई सफल हो जाता है, तो कोई गाड़ी चल देने के कारण स्टेशन के प्लेटफार्म पर ही खड़ा रह जाता है। सामाजिक कार्यकर्ता पवन राजावत कहते हैं, "झांसी रेलवे स्टेशन का रात का नजारा उन्हें भीतर तक झकझोर गया। मुझे सूखा और रोजगार का अभाव होने के कारण बुंदेलखंड से पलायन की जानकारी तो थी, मगर इतनी बड़ी तादाद में लोग पलायन कर रहे हैं, इसका तो सपने में भी गुमान नहीं था। स्टेशन पर बोरी में सामान बांधे पड़े परिवार देखकर यही लगा कि बुंदेलखंड के गांव के गांव खाली हो गए होंगे।"राजाराम रहने वाले तो झांसी के हैं, मगर उन्हें भी काम की तलाश में परदेस जाना पड़ा है। उन्होंने बताया, "यहां मुझे हर रोज काम नहीं मिल पा रहा है, सप्ताह में तीन से चार दिन ही मजदूरी मिल पाती है, इससे उनके परिवार की जरूरत पूरी नहीं होती। हम यहां से दिल्ली जा रहे हैं, वहां रोज काम तो मिलेगा ही, साथ में दाम भी बेहतर मिल जाएंगे। जब लौटेंगे तो जेब भरी होगी और परिवार की जरूरत को पूरा कर सकेंगे।"

बुंदेलखंड वह इलाका है, जिसमें कुल 13 जिले आते हैं। इनमें मध्यप्रदेश के छह जिले- छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सागर व दतिया और उत्तर प्रदेश के सात जिलों- झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, महोबा, कर्वी (चित्रकूट) शामिल हैं। सूखे के चलते यहां के खेत मैदान में बदल चुके हैं, जलस्रोत सूखने लगे हैं, मजदूरी की तलाश में वैसे तो हर साल बड़ी संख्या में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर तक काम की तलाश में जाते हैं, मगर इस बार पलायन का औसत बीते वर्षो से कहीं ज्यादा है। बुंदेलखंड विकास प्राधिकारण के सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के विधायक शैलेंद्र जैन स्वीकारते हैं, "यहां उद्योग धंधे हैं नहीं, खेती के अलावा आय का कोई जरिया नहीं है और अवर्षा के कारण फसल प्रभावित हुई है। नतीजतन, पलायन हो रहा है। जहां तक विकास प्राधिकरण की बात है, तो उसके पास बहुत ज्यादा बजट तो है नहीं, जिससे विकास के बड़े काम किए जा सकें।"वरिष्ठ पत्रकार अशोक गुप्ता कहते हैं, "पलायन कोई नई समस्या नहीं है, मगर इस बार जैसे हालात कभी नहीं बने। इस इलाके से दिल्ली की ओर जाने वाली चाहे रेलगाड़ी हो या बस, सब ठसाठस भरी जा रही हैं। लोग गांव ऐसे छोड़ रहे हैं, जैसे यहां उन पर मौत का साया मंडरा रहा हो। दोनों राज्यों की सरकारें और नेता मुंह पर उंगली रखे बैठे हैं। किसी को चिंता नहीं है कि बुंदेलखंड का यह हाल क्यों हो रहा है।"बुंदेलखंड में सूखे की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कई इलाकों में पीने के पानी का संकट गहराने लगा है, मवेशियों के लिए चारा और पानी आसानी से नहीं मिल रहा है। गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं, इतना कुछ होने के बाद भी किसी को इस इलाके की परवाह नहीं है। अगर नजदीक चुनाव होते तो बात ही कुछ और होती। पिछले साल को ही याद करें, जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव थे तो केंद्र ने पानी की ट्रेन ही भेज दी थी, भले ही वह खाली थी। अभी दोनों राज्यों और केंद्र में एक ही पार्टी की सरकार है, मगर इस इलाके के लोगों की आंखों से बहते आंसू पोंछने के लिए कहीं से भी कोई हाथ बढ़ता नजर नहीं आ रहा है। 

 

Tags: KHAS KHABAR

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD