समाज कल्याण मंत्री सज्जाद गनी लोन ने सदन को बताया कि प्रत्येक के लिए 500 प्रतिमाह से आंगनवाडी वर्करों और हैल्परों के मानदेय को बढ़ाने की प्रक्रिया सरकार के विचाराधीन है।शाम लाल भगत के एक प्रष्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि आंगनवाडी वर्कर नियमितिकरण के लिए योग्य हैं।जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि आंगनवाडी वर्करांे एवं हैल्परों के मानदेय के लिए केन्द्र सरकार ने 3000 और 1500 का हिस्सा दिया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी वर्करों को असल में 3500 से 3700 जबकि हैल्परों को 1840 रु का मानदेय मिलता है।विधायक सैफउदीन भट्ट, फिरदोस अहमद टाक, गुलाम नबी मांेगा, खुर्षीद आलम, जफर इकबाल मंहास, विवोध गुप्ता और सुरेन्द्र कुमार चौधरी ने भी अनुपूरक प्रष्न पुछे।इसी बीच जफर इकबाल मंहास के अलग प्रष्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि सरकार ने पहाडी होस्टलों में योग्य संरक्षकों और सहायक संरक्षकों के स्थानांतरण एवं तैनाती के लिए पहाडी भाशी विकास के सलाहकार बोर्ड की सिफारिशों का पूर्ण संज्ञान लिया है।सदस्य विवोध गुप्ता ने भी अनुपूरक प्रष्न पूछे।