ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिल शर्मा ने कहा है कि जिला कुल्लू में मनरेगा के अंतर्गत चालू वित वर्ष में 35 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे, जोकि गत वित वर्ष से चार करोड़ रूपये अधिक है। यह जानकारी अनिल शर्मा ने शुक्रवार को मनाली के निकटवर्ती गांव जगतसुख में 9.57 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पशु औषधालय भवन का शिलान्यास करने के बाद स्थानीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी पंचायतीराज संस्थाओं को अत्याधुनिक ब्राडबैंड सुविधा से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके लिए दूरसंचार विभाग और भारत ब्राडबैंड नेटवर्क लिमिटेड के साथ समझौता किया जा रहा है। इससे पंचायतों में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार सभी सरकारी स्कूलों में आधुनिक व गुणात्मक शिक्षा पर बल दे रही है और इन स्कूलों के विद्यार्थी कान्वेंट स्कूलों के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं। उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वे पूरे समर्पण भाव से बच्चों को शिक्षा दें और विद्यार्थियों की उर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। इस मौके पर अनिल शर्मा ने ग्राम पंचायत जगतसुख के पंचायतघर के लिए 5.40 लाख और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कंप्यूटरों के लिए एक लाख रूपये मंजूर करने की घोषणा की। उन्होंने वार्षिकोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को अपनी ऐच्छिक निधि से पांच हजार रूपये देने का ऐलान भी किया।इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्य टशी आमो ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की विभिन्न गतिविधियों तथा उपलब्धियों की जानकारी दी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह में विधायक ठाकुर गोविंद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष हरि चंद शर्मा और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भुवनेश्वर गौड़ ने भी अपने विचार रखे।