Monday, 25 September 2023

 

 

खास खबरें प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सिमारिया, बेगुसराय का दौरा किया उपायुक्त पुंछ ने ईद-मिलाद-उन-नबी (एसडब्ल्यू) की व्यवस्था पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता की डीडीसी जम्मू ने टिकाऊ सामुदायिक संपत्तियों के निर्माण, ग्राम विकास गतिविधियों में स्थानीय जरूरतों पर ध्यान देने पर जोर दिया आयुक्त सचिव आरडीडी मंदीप कौर ने भद्रवाह में जागरूकता शिविर आयोजित कर एसबीएम परिसंपत्तियों का निरीक्षण किया पंजाब वेयरहाऊस के चेयरमैन और कर्मचारियों द्वारा मुख्यमंत्री राहत फंड में 37.95 लाख रुपए का योगदान अमन अरोड़ा द्वारा सुनाम हलके के सभी सरकारी हाई स्कूलों में 4डी विशेषता वाली एक्स. आर लैबज़ का उद्घाटन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने साइकिल अभियान को दिखाई हरी झंडी आपदा राहत कोष में दिया अंशदान महिला आरक्षण बिल पास होने पर एक-दूसरे को मिठाई खिला मनाई खुशी मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के योग्य नेतृत्व में पिछले 25 दिनों में 7660 युवाओं को नौकरियों दे कर नया रिकार्ड बनाया कर्ज की बात न करें राज्यपाल, अकाली भाजपा और कांग्रेस सरकार ने हमें तीन लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया है : हरपाल सिंह चीमा डॉ. एस.एस.आहलुवालिया ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कपूरथला का दौरा किया पराली को आग न लगाकर इसके सुचारु प्रबंधन के लिए सहयोग करें किसान : एस.डी.एम प्रदीप बैंस गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडीगढ़ में 7 दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर हुआ संपन्न पंजाब सरकार द्वारा एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे 58 खिलाड़ियों को तोहफ़ा, 4.64 करोड़ रुपए की राशि दी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए 60 प्रिंसीपलों के दो बैंच को हरी झंडी दे कर किया रवाना प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया क्षेत्रीय फिल्मों के निर्माण पर बल दिया जाएगा : सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की निहारिका रायजादा ने भारतीय सिनेमा में किये 10 साल पूरे, मीडिया के साथ ये ख़ास मौका किया सेलिब्रेट

 

अनिल शर्मा का विद्युत संचरण नुकसान को कम करने तथा गुणात्मक बिजली प्रदान करने पर बल

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

30 Dec 2017

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनिल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27500 मैगावाट जल विद्युत उत्पादन की क्षमता को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 10500 मैगावाट का दोहन किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 2500 मैगावाट की विभिन्न परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं और 8000 मैगावाट की परियोजनाओं को आंबटन किया गया है, जिनके निर्माण की प्रक्रिया विभिन्न स्तरों पर जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूद बिजली उत्पादन के अधिक से अधिक दोहन पर बल दिया जाएगा। र्जा मंत्री आज यहां हि.प्र. राज्य विद्युत बोर्ड सीमित, ऊर्जा निगम तथा हि.प्र. ट्रांसमिशन कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन व वितरण को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने अधिकारियों से उपभोक्ताओं को गुणात्मक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत गणना गांवों को बिजली सुविधा प्रदान करने के बाद विभाग पर अब लोगों को चौबीस घण्टे निर्बाध बिजली उपलब्ध करवाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है और इस दिशा में कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली सुधार के लिये 156 करोड़ रुपये की उपलब्ध राशि का समुचित उपयोग कर उपभोक्ताओं को इसका शीघ्र लाभ मिलना चाहिए। पुरानी विद्युत लाईनों व खम्बों को पूरी तरह बदलने के साथ-साथ कम वोल्टेज की समस्या से निपटने के लिये और अधिक ट्रांसफार्मर्ज़ स्थापित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तर्ज पर राज्य के निर्माणाधीन स्मार्ट शहरों शिमला तथा धर्मशाला में स्मार्ट ग्रिड स्थापित करने पर विचार किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने संचरण नुकसान को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेशक राज्य में यह नुकसान देश की औसत 15 प्रतिशत के मुकावले 11.43 प्रतिशत है, लेकिन इसे कम करने की गुंजाईश मौजूद है और इस दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली सुधार में आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) श्री तरुण श्रीधर ने जानकारी दी कि राज्य के अधिकांश भागों में बिजली की पुरानी लाईनों तथा लकड़ी के खम्बों को बदला जा चुका है जिससे बिजली आपूर्ति में काफी सुधार आया है। उन्होंने अवगत करवाया कि सिरमौर जिले के कालाअंब में पायलट आधार पर स्मार्ट ग्रिड की स्थापना की गई है और सकारात्मक परिणाम आने पर शिमला तथा धर्मशाला शहरों में इनकी स्थापना की जाएगी। उन्होंने अवगत करवाया कि ऊर्जा निगम द्वारा काशंग स्टेज-एक परियोजना को शुरू कर दिया गया है जबकि काशंग चरण-तीन, 111 मैगावाट की सावड़ा-कुड्डू तथा 450 मैगावाट की शांगटांग परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनका कार्य क्रमशः वर्ष 2018 तथा 2020-21 तक पूरा हो जाएगा। न्होंने कहा कि राज्य में दो मैगावाट तक की सभी निजी जल विद्युत परियोजनाओं की बिजली विद्युत विभाग खरीद रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में सरपल्स बिजली उत्पादन किया जा रहा है और प्रदेश से बाहर बेची जा रही बिजली से चालू वित्त वर्ष के अंत तक लगभग 1100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा जो राज्य आय का मुख्य स्त्रोत है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष केवल 727 करोड़ की बिजली दूसरे राज्यों को बेची गई थी। हालांकि उन्होंने चिंता जाहिर की कि उत्पादन के मुकाबले दूसरे राज्यों से बिजली की खरीद की मांग संतोषजनक नहीं है। बैठक में विशेष सचिव (ऊर्जा) डा. अजय शर्मा, हि.प्र. ऊर्जा निगम के महाप्रबंधक श्री दिवेश कुमार, महाप्रबंधक हि.प्र. संचरण निगम सीमित श्री जे.पी. कालटा, कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) सुश्री कुमुद सिंह, निदेशक वित्त एवं लेखा श्री राजीव शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। 

 

Tags: Anil Sharma

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD