मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने सोमवार को दो दिवसीय भारत-म्यांमार मीडिया इंटरेक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार दोनों जगहों के लोगों को करीब लाने के लिए एक बस सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही है। इस कार्यक्रम में म्यांमार से 11 पत्रकार भाग ले रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की बातचीत का कार्यक्रम भारत व म्यांमार को करीब लाने में मदद करेगा।उन्होंने कहा, "मणिपुर व म्यांमार के लोगों के फायदे के लिए हम एक बस सेवा शुरू करने जा रहे है। इस मामले को लेकर एक निजी कंपनी पहले से ही सरकार के संपर्क में है। मणिपुर राज्य परिवहन की बसें मणिपुर के इंफाल व म्यांमार के कुछ शहरों के बीच चल रही है।"बीरेन ने म्यांमार के पत्रकारों से ऐसा कुछ करने का आग्रह किया जिससे दोनों पड़ोसियों के बीच बस सेवा का परिचालन शुरू हो जाए। इस कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद के के. नायर व एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रकाश दूबे भी मौजूद थे।