Thursday, 16 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जीरा व भिखीविंड में लालजीत भुल्लर के लिए किया प्रचार सुखबीर सिंह बादल ने पंजाबियों से उस साजिश को समझने की अपील की, जिसके तहत भाई अमृतपाल को खडूर साहिब से खड़ा किया जा रहा अमरिन्दर सिंह राजा वड़िंग ने शहीद सुखदेव थापर को उनके जन्मस्थान पर श्रद्धांजलि अर्पित की कांग्रेस सरकार हर गरीब परिवार को 8500 रुपये प्रति माह देगी : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर ढींडसा ने एन.के शर्मा के समर्थन में किया चुनाव प्रचार आम आदमी पार्टी को पंजाब के कई लोकसभा क्षेत्रों में मिली बड़ी मजबूती, विपक्षी पार्टियों के कई दिग्गज नेता हुए 'आप' में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चावला समर्थकों सहित भाजपा में शामिल फसलों पर एमएसपी की गारंटी कांग्रेस देगी : विजय इंदर सिंगला प्रदेश की बात छोड़े पहले अपने हलके में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारें बलबीर सिंह:एन.के.शर्मा 15,000 रुपए रिश्वत लेता पटवारी विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू आम आदमी पार्टी के राज में उनकी अपनी महिला सांसद भी सुरक्षित नहीं : डा. सुभाष शर्मा मैं यहाँ ही पैदा हुआ हूं और आपके सभी दुख-सुख मेरे हैं: मीत हेयर बीस दिन के लालच में अगले 5 साल बर्बाद ना करें लोग – बाबर औजला हम अपने कामों के चलते वोट मांग रहे है जबकि दूसरी पार्टियों के पास वोट मांगने के लिए कोई विजन ही नहीं है : पूर्व मंत्री अनिल विज वोट मांगने का अधिकार, उसको है जिसने काम किया है तो इस देश में केवल नरेंद्र मोदी ने काम किया है : पूर्व गृह मंत्री अनिल विज बाबा हरदेव सिंह जी ने अपना पूरा जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया सुखविंदर सिंह बिंद्रा ने अपने घर पहुंचे केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी का गर्मजोशी से स्वागत किया पंजाब पुलिस की एजीटीएफ ने मास्टरमाईंड इकबालप्रीत बुच्ची की हिमायत प्राप्त आतंकवादी माड्यूल का किया पर्दाफाश पंजाब पुलिस ने बठिंडा और दिल्ली में खालिस्तान पक्षीय नारे लिखने वाले ऐसऐफजे के तीन गुर्गों को किया काबू मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट

 

भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्‍ट्रीय सेमिनार का नई दिल्‍ली में उद्घाटन

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

नई दिल्ली , 20 Nov 2017

 भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्‍ट्रीय सेमिनार : ‘उद्योग के लिए चलन और अवसर’ का आज यहां उद्धाटन किया गया। सेमिनार का आयोजन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो), एंटरिक्‍स कार्पोरेशन लिमिटेड (इसरो की व्‍यावसायिक शाखा) ने भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग मंडल संघ के सहयोग से किया है।     दो दिवसीय सम्‍मेलन का उद्देश्‍य सर्वश्रेष्‍ठ कार्य प्रणालियों पर विचार-विमर्श करना, भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की प्रक्रिया पर चल रहे विचार-विमर्श को जारी रखना और सरल कार्य को आगे बढ़ाना है, ताकि भारत का अंतरिक्ष क्षेत्र विस्‍तृत भागीदारी और सहयोग के साथ घरेलू और वैश्विक अवसरों का विस्‍तार कर सके। इस सेमिनार का उद्देश्‍य हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र की उपलब्धियों और प्रमुख कार्यों तथा भविष्‍य के कार्यक्रमों और योजनाओं को उजागर करना है। सेमिनार के दौरान उद्योग, नीति निर्माता, विचारक और शिक्षा विद सरकार की नीतियों को अमल में लाने और प्रोत्‍साहित करने के बारे में चर्चा करेंगे, ताकि घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार दोनों में भारतीय उद्योग द्वारा व्‍यावसायिक अंतरिक्ष खंड के फायदे लिये जा सकें।     अपने उद्धाटन भाषण में अंतरिक्ष विभाग में सचिव, अंतरिक्ष आयोग के अध्‍यक्ष और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्‍यक्ष श्री ए.एस. किरण कुमार ने कहा कि नई खोजें अंतरिक्ष उद्योग को आकार प्रदान कर रही हैं और अंतरिक्ष के फायदों की पहुंच आम आदमी तक होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि समय बीतने के साथ नई तकनीक काफी आगे पहुंच चुकी है। उन्‍होंने कहा कि देश का विकास और प्रगति अंतरिक्ष के विकास के क्षेत्र में तरक्‍की पर निर्भर है।

  श्री कुमार ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन और उद्देश्‍यों को मेक इन इंडिया और स्‍टार्ट अप तथा स्‍टैंड अप इंडिया पहलों में हुई प्रगति से हासिल किया जा सकता है। उन्‍होंने कहा कि उद्योग और अंतरिक्ष क्षेत्र के साझेदार देश को आगे ले जाने में प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। श्री कुमार ने कहा कि उद्योग, शिक्षा से जुड़े क्षेत्र के बीच विचार-विमर्श और सहयोग इस क्षेत्र में ज्ञान के विकास के स्‍तंभ हैं। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में अतिरिक्‍त प्रयास बहुआयामी हैं और सार्वजनिक निजी भागीदारी भविष्‍य के विकास की संभावनाओं में नये आयाम जोड़ रही है। उन्‍होंने निजी क्षेत्र से आग्रह किया कि वह अंतरिक्ष अन्‍वेषण, उपग्रह प्रणाली के संयोजन और एकीकरण में संयुक्‍त उद्यम सहयोग, क्‍लस्‍टर विकास, ज्ञान और सूचना के प्रसार, प्रक्षेपण बुनियादी ढांचा सह-विकास, इसरो के पीएसएलवी प्रक्षेपण वाहन का समेकन और जीएसएलवी क्रायोजेनिक टेक्‍नोलॉजी का हस्‍तांतरण, संचार और नेविगेशन उपग्रह के सृजनात्‍मक अवसर में सहयोग करें। उन्‍होंने कहा कि ऐसे सेमिनार विभिन्‍न साझेदारों जैसे सरकार, उद्योग, शिक्षाविदों, वैज्ञानिक समुदायों के बीच अंतरिक्ष सहयोग के विभिन्‍न बहु आयामी पहलुओं पर विचार करने के लिए आवश्‍यक मंच प्रदान करते हैं। उन्‍होंने कहा कि अंतरिक्ष के कोई राष्‍ट्रीय अथव भौगोलिक सीमा नहीं है और सहयोग अपरिमित है। श्रीकुमार ने कहा कि अंतरिक्ष और उपग्रह प्रौद्योगिकी का देश में विकास, चाहे वह पीएसएलवी हो या जीएसएलवी, देश के बुनियादी ढांचा विकास के लिए आदर्श आधार प्रदान कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि ऐसे विकास संचार और नेविगेशन, पृथ्‍वी के पर्यवेक्षण, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य, कृषि, ऊर्जा संसाधन, अन्‍वेषण, खनिज और मौसम संबंधी विश्‍लेषण में मदद कर सकते हैं।

   श्री ए.एस. किरण कुमार ने कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में विकास की गति से सह-विकास और सहयोग के लिए खगोल विद्या संबंधी मांग का दायरा बढ़ा है। उन्‍होंने कहा कि इस समय इसरो के पास 42 परिचालित उपग्रह हैं और भारत के चन्‍द्रयान और मंगलयान को सफलतापूर्वक छोड़े जाने से चन्‍द्रमा और मंगल में  नये मानदण्‍ड स्‍थापित किये हैं। उन्‍होंने कहा कि आने वाले वर्षों में आम आदमी के अधिकतम लाभ के लिए अंतरिक्ष तक पहुंच की लागत कम होगी और भौगोलिक दृष्टि से इस युवा देश की प्रतिभा के आधार का इस्‍तेमाल होगा। उन्‍होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश के नागरिकों के जीवन स्‍तर की गुणवत्‍ता में सुधार लाएं। भारत ने अन्‍य देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों की तुलना में कम लागत के साथ पूरे विश्‍व को अंतरिक्ष प्रक्षेपण में अपनी क्षमताओं से अवगत करा दिया है।  जापान एरोस्‍पेस एक्‍सप्‍लोरेशन एजेंसी (जेएएक्‍सए) के अध्‍यक्ष श्री नाओकी ओकुमुरा ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान की खोज, दोनों देशों के अंतरिक्ष उद्योग के बीच सहयोग के संबंध में भारत और जापान का सहयोग बहु-आयामी है। उन्‍होंने जोर देकर कहा कि अंतरिक्ष के समग्र विकास के लिए एक दूसरे की क्षमताओं का लाभ उठाया जाना चाहिए।

जेएससी ग्‍लावकोसमोस, रूस के उपमहानिदेशक श्री विताली सफोनोव ने कहा कि अंतरिक्ष उद्योग में सहयोग का दायरा आशाजनक है। उन्‍होंने कहा कि भारत और रूस के राजनीतिक, सांस्‍कृतिक और कूटनीतिक स्‍तर में उत्‍कृष्‍ट द्विपक्षीय संबंध हैं और अंतरिक्ष सहयोग दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार को परिभाषित करने की दिशा में एक अन्‍य कदम है। इस अवसर पर फिक्‍की के अंतरिक्ष प्रभाग के अध्‍यक्ष कर्नल एच.एस. शंकर ने कहा कि प्रौद्योगिकी की पारिस्थितिकी प्रणाली और उपग्रह विकास को टाटा, एल और टी, गोदरेज, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) नवरत्‍न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड (बीईएल) जैसे बड़े उद्योगों द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।  फिक्‍की के अंतरिक्ष प्रभाग में सलाहकार लेफ्टिनेंट कर्नल रतन श्रीवास्‍तव ने कहा कि सेमिनार में भाग ले रही विदेशी एजेंसियां और उद्योग अंतरिक्ष क्षेत्र को मजबूत बनाने और सह-विकास में योगदान दे सकते हैं। फिक्‍की के महासचिव डॉ. संजय बारू ने कहा कि विकास का दृष्टिकोण सार्वजनिक और निजी क्षेत्र, विदेशों की रणनीतिक एजेंसियों, अंतरिक्ष एजेंसियों, रक्षा मंत्रालय, अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के बीच समन्‍वय और सहयोग का होना चाहिए। दो दिवसीय सेमिनार में अंतरिक्ष उद्योग इको-सिस्‍टम : उद्योग की भूमिका और अवसर, भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में सार्वजनिक-निजी भागीदारी का फायदा उठाने, क्षमता निर्माण और प्रतिभा प्रबंध तथा भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम में उद्योग की भूमिका के बारे में विचार-विमर्श पर सत्र शामिल हैं। प्रमुख वक्‍ताओं में इसरो उपग्रह केन्‍द्र (बंगलुरु) के निदेशक डॉ. एम. अन्‍नादुरई, इसरो के वैज्ञानिक सचिव डॉ. टी.जी. दिवाकर, विक्रमसाराभाई अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक श्री के. सीवान, लिक्विट प्रोपल्‍सन सिस्‍टम्‍स सेंटर के निदेशक श्री एस. सोमनाथ, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक श्री पी. कून्‍हीकृष्‍णन,अंतरिक्ष एप्लिकेशन्‍स केंद्र के निदेशक श्रीतपन मिश्रा, नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वी.के. सारस्‍वत, राष्‍ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र के निदेशक डॉ. वाई.वी.एन. कृष्‍णमूर्ति और यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्‍टन के प्रो.डॉ. कुमार कृष्‍णन शामिल हैं।

  सम्‍मेलन भारतीय अंतरिक्ष क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्रों के बारे में नवीनतम जानकारी हासिल करने, अंतरिक्ष क्षेत्र के वर्तमान और भविष्‍य के स्‍वरूप तक पहुंच प्रदान करने, अंतरिक्ष क्षेत्र में नवीनतम विकास, टेक्‍नोलॉजी और नये परिवर्तनों के बारे में सबसे पहले सूचना प्रदान करने, साझेदारी निर्मित करने और निवेश के अवसरों की पहचान करने और नीति निर्माताओं, अंतरिक्ष वैज्ञानिकों, टेक्‍नोक्रेट और उद्योग से जुड़े प्रमुख व्‍यक्तियों को विचार-विमर्श करने का एक मंच प्रदान करने में मदद करेगा। बी2बी और बी2जी बैठकें साझेदारों को एक दूसरे को पहचानने और व्‍यावसायिक अवसरों के बारे में विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगी।    सम्‍मेलन का समापन सत्र कल होगा। समापन सत्र में विदेश सचिव डॉ. एस. जयशंकर और नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत मौजूद रहेंगे। 

 

Tags: ISRO

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD