राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नोटबंदी को लेकर यहां बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर 'काला दिवस' मना रहे राजद द्वारा आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी का खामियाजा आज भी पूरा देश भुगत (झेल) रहा है। उन्होंने कहा कि लालू के राज में ही गरीबों का राज होगा। लालू ने नोटबंदी को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इससे छोटे-छोटे कारखाने बंद हो गए, हजारों लोग बेराजगार हो गए। लालू ने अपने अंदाज में भाजपा के लोगों पर अनाप-शनाप बोलने का आरोप लागते हुए कहा कि अनाप-शनाप बोलने वाले ये सारे लोग आशाराम और राम रहीम के समर्थक हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कुछ साधुओं को छोड़ दें तो बाकी के सभी वैसे ही हैं, इन साधुओं का बधिया यानी नसबंदी करना होगा।
उन्होंने कहा, "अगर हमारा राज होगा तब ही गरीबों का राज होगा। हमारी सरकार फिर से चौथी पास लोगों को सिपाही बनाएगी।"लालू ने मीडिया वालों पर भी तंज कसते हुए कहा कि हमलोगों को प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग का नोटिस मिलता है तो टीवी पर चलता है, "लालू संकट में हैं। सभी को लगता है कि दुनिया का सबसे 'मालदार' आदमी लालू ही है।"उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे सिद्घांतों से समझौता नहीं कर सकते। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री धोखा देने वाले बनिया हैं। जात से पेट नहीं चलता है।"