Wednesday, 15 May 2024

 

 

खास खबरें मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना से उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी के लिए किया प्रचार मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फतेहगढ़ साहिब से आप उम्मीदवार गुरप्रीत जीपी के लिए किया प्रचार लोगों से कहा-काम करने वाले लोगों को 1 जून को जरूर करें वोट अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब बचाओ यात्रा का समापन श्री केशगढ़ साहिब में किया पंजाब भयंकर कर्जे की चपेट में, गर्दन तक कर्ज में डूबा हुआ है : विजय इंदर सिंगला कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी; एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी प्रदान करेगी वीरभूमि से हूं, खनन माफिया के सामने नहीं डालूंगा हथियार : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चंडीगढ़ के वार्ड 8 से नगर निगम चुनाव लड़े अमरीक सिंह सैनी आम आदमी पार्टी में हुए शामिल अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन चुका है,अब मथुरा की बारी है-पुष्कर सिंह धामी संगरूर और फरीदकोट लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी मजबूती श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा. सुभाष शर्मा ने भरा नामांकन नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मनीष तिवारी की पदयात्रा में हजारों कांग्रेसी, आप,सपा वर्कर हुए शामिल धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वाली बीजेपी को हटा कांग्रेस को विजेता बनाएं-गुरजीत औजला मीत हेयर ने मालेरकोटला में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया राजा वड़िंग ने दाखा में चुनाव प्रचार किया, पंजाब के लिए कांग्रेस के 'पांच न्यायों' की वकालत की सीजीसी लांडरां की एनसीसी कैडेट एसयूओ महिमा को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड 6000 रुपए की रिश्वत लेता ए. एस. आई विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू शहरी मंत्री रहते भू माफिया बने पूर्व विधायकः सीएम सुखविन्दर सिंह सुक्खू मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने साइक्लिंग एक्सपीडिशन को रवाना किया एलपीयू द्वारा15वां अचीवर्स अवार्ड समारोह आयोजित: विद्यार्थियों को किया एक करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित मोहकमपुरा से आम आदमी अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल सैयामी खेर का कहना है, मुझे ऐसी भूमिकाएं करना पसंद है जो शारीरिक और भावनात्मक रूप से थका देने वाली हो, एक अभिनेता के रूप में यह फायदेमंद है

 

सुनील जाखड़ द्वारा सुखबीर की लंगाह संबंधी चुप्पी पर प्रश्न चिन्ह

बलात्कार के दोषी पूर्व मंत्री की पीठ ठोकने के लिए सलारिया की आलोचना

Listen to this article

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

बटाला , 01 Oct 2017

पंजाब कांग्रेस के प्रधान और गुरदासपुर लोक सभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने बलात्कार के मामले में पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह के आरोपित होने के दो दिन हो जाने के बावजूद अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल द्वारा अभी तक चुप्पी रखने पर सवाल उठाए हैं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वर्ण सलारिया द्वारा पूर्व मंत्री की पीठ ठोकने के लिए तीखी आलोचना की है।सुनील जाखड़ ने सलारिया को जी.एस.टी., नोटबंदी, किसानों, उद्योग या बेरोजग़ारी के किसी भी मुद्दे पर उनके साथ सीधी बहस करने के लिए चुनौती देते हुए कहा है कि उनके विरोधी द्वारा इस घटना को एक पुराना बलात्कार का मामला कहना बहुत शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि इस के साथ वह लंगाह के घृणित जुर्म पर पर्दा नहीं डाल सकते।जाखड़ ने कहा कि सलारिया भी इस प्रकार के आरोपों का सामना कर रहा है, शायद इसलिए ही वह लंगाह की पीठ थप थपा रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस पड़ाव पर इस मुद्दे को उभारना नही चाहते क्योंकि वह मुद्दों पर आधारित चुनाव लडऩा चाहते हैं।चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सियासत की मर्यादा के मूल्यों को बनाये रखते हुये जाखड़ ने सूबा सरकार को लंगाह की कथित सैक्स वीडियो सोशल मीडिया से हटाने की अपील की क्योंकि पंजाबी संस्कृति में इस प्रकार की अशलीलता एवं अभद्रता की कोई जगह नहीं।बटाला में पार्टी वर्करों की विभिन्न मीटिंगों को संबोधित करते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि पुलिस द्वारा लंगाह विरुद्ध बलातकार का केस दर्ज किये जाने के बाद दो दिन बीत जाने के बावजूद भी शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के कानों पर जूं नहीं सरकी और उन्होंने इस संबंधी पूरी तरह चुप्पी रखी हुई है। चाहे लंगाह यह मामला दर्ज होने के बाद भगौड़ा हो गया है।बादलें पर सभी मोर्चों पर पंजाब को तबाह करने का दोष लगाते हुए जाखड़ ने पंथ और किसानों के नाम पर वोटें एकत्र करने के लिए प्रकाश सिंह बादल की तीखी आलोचना की जिनके लिए बादल ने कुछ भी करने में असफल रहे। उन्होंने कहा कि बहिबल कलं की गोलीबारी की घटना और किसानों की आत्महत्याओं के संबंध में उनका पूरी तरह पर्दाफाश हो चुका है।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रधान ने उनको 'बाहरी  कहने के लिए भी बादलों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले सरकार दौरान विरोधी पक्ष के नेता होते हुए पंजाब के कोने- कोने के मुद्दे उठाए और अब वह पंजाब कांग्रेस के प्रधान होने के नाते ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने उस बात को भी याद किया जब प्रकाश सिंह बादल विरोधी पक्ष के नेता होने के नाते उन को आम तौर पर डा. मनमोहन सिंह के पास ले जाते थे ताकि प्रधान मंत्री के सामने पंजाब का केस ज़ोरदार ढंग के साथ रखा जा सके।गरीबों और दबे कुचले लोगों समेत समाज के सभी वर्गों की आवाज़ संंसद में उठानो का वायदा करते हुए जाखड़ ने कहा कि वह केवल लोक सभा का मैंबर बनने के लिए ही यह चुनाव नहीं लड़ रहे बल्कि वह पंजाबियों का सेवक बनना चाहते हैं। सलारिया को एक बड़ा जागीरदार कहते हुए जाखड़ ने कहा कि जो व्यक्ति लोगों की दुख -तकलीफ़ ही नहीं समझता, वह उनकी समस्याएं भी केंद्र में नहीं उठा सकता।मोदी के शासन अधीन  अल्पसंख्यक अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित महसूस करते होने की बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों में पंजाब का महौल हमेशा ही शांतिपूर्ण और सदभावना वाला रहा है। उन्होंने कहा कि गुरदासपुर के सीमावर्ती लोगों समेत कांग्रेस सरकार समूचे पंजाब के लोगों की भलाई और हितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सर्वपक्षीय विकास के लिए एक विशेष रूपरेखा बनाई जायेगी।

जाखड़ ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों के कारण बटाला का 80 प्रतिशत उद्योग बंद हो गया है और गन्ना उतपादकों को पिछले दो सालों से उन के बकाए नहीं मिले जिसके कारण किसान खुदकुशियों जैसे गंभीर कदम उठा रहे हैं। श्री जाखड़ ने कहा कि किसानों को गत् दस वर्ष अपने धान का भुगतान प्राप्त करने के लिए मंडियों में बैठे रहने के कारण वह इस समय दौरान दिवाली नहीं मना सके। उन्होंने कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार सत्ता में है जिस करके किसान धूम -धाम से दिवाली मना सकते हैं।जाखड़ ने कहा कि न केवल किसानों को तेज़ी के साथ उनका भुगतान दिया जा रहा है बल्कि गेहूं की पूरी खरीद भी बिना किसी विघ्न से संपूर्ण की गई।खोखर में पूर्व सैनिकों की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रधान ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ही न केवल उनके बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों हितों की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैनिकां के साथ 72 वायदे किये थे जिनमें से एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने पूर्व सैनिकों को कांग्रेस के पक्ष  में वोट करने की अपील की है क्योंकि केंद्र की भाजपा की सरकार ने दिखा दिया है कि वह उनके संबंधी क्या सोचती है।जाखड़ के साथ विधायक परगट सिंह, कांग्रेसी नेता सुखजिंदर राज सिंह लाली मजीठिया और पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भी थे। 

 

Tags: Sunil Jakhar

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2024 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD