भारतीय रैड क्रास सोसाइटी के वाइस चेयरमैन अविनाश राय खन्ना, के प्रयासों स्वरूप भारतीय रैडक्रास सोसाइटी की पंजाब राज्य शाखा द्वारा रैडक्रास भवन, सैक्टर 16 ए, चंडीगढ़ में पंजाब विधान सभा सचिवालय के स्टॉफ को फस्र्ट एड प्रशिक्षण देने के प्रोग्राम करवाया गया।इस प्रोग्राम का उद्घघाटन करने के पश्चात राणा के. पी. सिंह, माननीय, स्पीकर, पंजाब विधान सभा ने उपस्थित लोगों के साथ अपने विचारों को सांझा करते हुये कहा कि रैड क्रास द्वारा दुनिया भर में सरहानीय कार्य किया जा रहा है और लाखों लोगों को समय पर सहायता देकर उनकी जान बचायी जा रही है।श्री राणा ने कहा कि रैड क्रास की मूल भावना कि कठिनाई में मनुष्य की मदद करने का भारतीय इतिहास के मूल से ही चलन रहा है जिस का सबूत रामायण, महाभारत, के युग में भी मिलता है और इस भावना को भाई घनैया जी ने शिखर पर पहुंचा दिया था। उन्होंने कहा कि फस्र्ट ऐड संबंधी विधान सभा के कर्मचारियों और अधिकारियों के अगले बैच में वह स्वयं यह प्रशिक्षण हासिल करेंगे। इस अवसर उन्होंने सुझाव दिया कि इस मुहिम को और तेज करने के लिए बॉर एसोसिएशन और अन्य संस्थाओं को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण के साथ पंजाब विधान सभा के इतिहास में एक और सुनहरा पन्ना जुड़ जायेगा क्योंकि यह प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पंजाब विधान सभा देश की पहली संस्था बन जायेगी।
इस प्रशिक्षण के महत्व पर रौशनी डालते हुये श्री राणा ने कहा कि जैसे जैसे मानवीय जीवन की रफ्तार आधुनिक साधनों कारण तेज हो रही है वैसे ही जि़दगी के लिए खतरे भी बढ़ गए हैं। इस लिए हमें सभी को फस्र्ट एड प्रशिक्षण लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पंजाब विधान सभा के मैंबर साहिबान को भी यह प्रशिक्षण करने के लिए प्रेरित करेंगे।इस मौके बोलते श्री अविनाश राय खन्ना, वाइस चेयरमैन, भारतीय रैडक्रास सोसायटी की तरफ से पंजाब रैडक्रास और विधान सभा सचिवालय के स्टाफ को बधाई दी गई। उन्होंने कहा पंजाब विधान सभा देश की पहली ऐसी सरकारी संस्था बनने जा रही है जिसके सभी कर्मचारी और अधिकारी फस्र्ट एड संबंधी प्रशिक्षण करने जा रहे उन्होंने कहा कि ऐसे प्रोग्राम पंजाब के बाकी विभागों में भी जल्दी शुरू किये जाने चाहिएं क्योंकि फस्र्ट एड प्रशिक्षण किसी भी समय किसी की जान बचा सकता है और ऐसे प्रशिक्षण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है।इस मौके पर बोलते श्री एस. एस. चन्नी, आई.ए.एस.(रिटा) चीफ़ इन्फर्मेशन कमिशनर, पंजाब ने संबोधन करते कहा कि फस्र्ट एड सम्बन्धित प्रशिक्षण प्राप्त मानव अपने लिए और दूसरों की जि़दगी बचाने में सहायक सिद्ध हो सकता है।श्री सी.एस. तलवाड़, आई.ए.एस. (रिटा.), सचिव, पंजाब रैडक्रास ने कहा कि रैडक्रास द्वारा चाहे ओर भी लोक कल्याण गतिविधियां चलाईं जा रही हैं परंतु फस्र्ट एड के प्रशिक्षण का अपना अलग ही महत्व है क्योंकि इसके साथ किसी की कीमती जान बचायी जा सकती है।