Sunday, 04 June 2023

 

 

खास खबरें पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस 2023 के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन नंगल फ्लाईओवर की प्रगति को लेकर हर सप्ताह हरजोत सिंह बैंस करेंगे समीक्षा बैठक चिकित्सकों ने पेन डाउन हड़ताल वापिस लेने की घोषणा की डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी की मेहनत रंग लाई मिनिस्टर्स फ्लाइंग स्क्वॉड ने डीज़ल व टिकट चोरी सहित पांच मामले रिपोर्ट किए: लालजीत सिंह भुल्लर "कैंसर सर्वाइवर्स डे" के अवसर पर सांसद संजीव अरोड़ा ने कहा, "कैंसर" शब्द से डरें नहीं विशेष ओलम्पिक प्रतिभागियों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से शिष्टाचार भेंट की शहीद भगत सिंह चौक पर लगाया जाएगा सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज -ब्रम शंकर जिम्पा भगवंत मान सरकार की तरफ से पंजाब के हर स्कूल के विद्यार्थियों को पंजाब की महान विरासत और विरासत से जोड़ने का नया प्रयास-हरजोत सिंह बैंस ओडिशा ट्रेन हादसा: ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, स्थिति का लिया जायजा सिडनी के घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं डेविड वॉर्नर जब डब्ल्यूटीसी का फाइनल हुआ तब जाकर हमें मौके गंवाने का अहसास हुआ : पैट कमिंस फ्रेंच ओपन में कार्लोस अल्कराज ने शापोवालोव को हरा कर चौथे दौर में प्रवेश किया केलांग बस अड्डे में 14 लाख से निर्मित ई बस चार्जिंग स्टेशन का विधायक रवि ठाकुर ने किया लोकार्पण शुभमन गिल की तुलना सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली से करना सही नहीं : गैरी कर्स्टन अमेरिका में मेटा, गूगल, स्नैप पर मुकदमा, बच्चों को मानसिक रूप से बीमार बनाने का आरोप मोदी सरकार के 9 साल - भाजपा के विकास तीरथ मुहिम के हिस्से के रूप में पटियाला की जल परियोजना का जायजा लेते डॉ महेंद्र सिंह और जय इंदर कौर पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन हादसे पर की उच्चस्तरीय बैठक काउंटी चैंपियनशिप का अनुभव भारत के खिलाफ काम आएगा : मार्नस लाबुशेन समाज के समस्त वर्गों के कल्याण के लिए सरकार वचनबद्ध– किशोरी लाल उलटी गिनती शुरू: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के लिए दो महीने शेष

 

9 जुलाई तक एसवाईएल का कार्य शुरू न हुआ तो 10 को रोकेंगे पंजाब के वाहन : अभय चौटाला

सरकार नहर के निर्माण कार्य को जानबुझकर टालने का काम कर रही है : नेता प्रतिपक्ष

Web Admin

Web Admin

5 Dariya News

झज्जर , 11 May 2017

केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर निर्माण के मामले में हरियाणा प्रदेश के किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। अगर केंद्र सरकार ने 9 जुलाई तक एसवाईएल नहर निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू नहीं कराया तो इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता 10 जुलाई को अंबाला में पंजाब से आने वाले सरकारी वाहनों को रोकने का काम करेंगे। यह बात इनेलो के वरिष्ठ नेता व हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने गुरूवार को झज्जर जिले के बेरी हलके के दौरे के दौरान दुल्हेड़ा सहित अनेक गांवों में आयोजित जनसभाओं में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही। चौधरी अभय चौटाला ने आज बेरी हलके के दुल्हेड़ा, बापडौदा, डीघल, बेरी व दुबलधन में इनेलो द्वारा बिजली, पानी की किल्लत, एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर आयोजित हुई जनसभाओं में शिरकत की तथा हरियाणा की भाजपा सरकार को हर मोर्चें पर विफल करार दिया।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों के हित में इनेलो हर हाल में एसवाईएल नहर का निर्माण करवाकर दम लेगी। उन्होंने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 9 जुलाई तक नहर बनाने के काम को शुरू नही कराया गया तो इनेलो पार्टी द्वारा अंबाला में पंजाब से हरियाणा में आने-जाने वाली सरकारी गाडियों को रोककर अपना विरोध दर्ज करवाएगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी  हरियाणा के किसानों के पक्ष में एसवाईएल नहर बनवाने का फैसला दिया जा चुका है मगर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर निर्माण के  कार्य को जानबुझकर टालने का काम कर रही है। 

अभय चौटाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जनता से 24 घंटे बिजली व पानी देने, बेरोजगार युवकों को 6000 व 9000 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, कच्चें कर्मचारियों को पक्का करने, कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान व भत्ते देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने सहित 198 वादे किए थे, मगर भाजपा सरकार ने अपने अढाई साल के कार्यकाल में एक भी चुनावी वादा पूरा नही किया है। भाजपा के सभी चुनावी वादे झूठे निकले। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में बिजली व पानी की त्राही त्राही मची हुई है। गांवों में लोगों को मात्र से 4 घंटे बिजली दी जा रही है तथा लोगों को पीने का पानी मोल खरीदकर पीना पड़ रहा है। किसानों की गेंहू, सरसों व अन्य फसलों में नमी बताकर उन्हें कम दाम पर खरीदकर सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है। अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार हर मोर्चंे पर पूरी तरह नकारा साबित हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा प्रदेश की जनता के बीच आपसी भाईचारे को समाप्त करने का काम किया, वहीं इनेलो ने पूरे हरियाणा में सद्भावना अभियान चलाकर बरसों पुराने भाईचारे को फिर से बहाल करने का काम किया।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता ने पहले दस साल कांग्रेस के जनविरोधी शासन को देखा और अब भाजपा भी कांग्रेस की राह पर चलकर प्रदेश की जनता को सुविधाएं देने व प्रदेश का विकास करवाने की बजाय जनविरोधी नीतियों के माध्यम से प्रदेश के किसान, व्यापारी, श्रमिक व आमजन को बर्बाद करने का काम कर रही है। बेरी हलके के दौरे के दौरान चौधरी अभय सिंह चौटाला के साथ जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी, बेरी हलकाध्यक्ष बलराज खरहर, जिला पार्षद उपेन्द्र कादयान, जगदीश कादयान, ओम पहलवान, बहादुरगढ़ हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला, संजय दलाल, राकेश जाखड़, शीला फोगाट, जगबीर राठी, महेंद्र ढ़ाकला, पवन धनखड़ सचिव, रामकिशन राजोरा, जोगेंद्र खतरी, सुनील रोहद युवा प्रधान, सतीश नंबरदार, रमेश राठी, रितेश छिकारा सहित अनेक नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

 

Tags: Abhay Singh Chautala

 

 

related news

 

 

 

Photo Gallery

 

 

Video Gallery

 

 

5 Dariya News RNI Code: PUNMUL/2011/49000
© 2011-2023 | 5 Dariya News | All Rights Reserved
Powered by: CDS PVT LTD