शिअद के महासचिव प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने पार्टी द्वारा चुनाव आयोग के पास कांग्रेस विरूद्ध जाली वोटों की दर्ज करवाई गई शिकायत को दबाने के प्रयास में कांग्रेस पार्टी द्वारा दिल्ली आने वाली पंजाब नम्बर की गाड़ियों को निशाना बनाने की कठोर आलोचना की है। उन्होने कहा कि दिल्ली देश की राजधारी है और कांग्रेस पार्टी के पंजाबियों के प्रति इस व्यवहार ने यहां आने वाले पंजाबियों की मुश्किलों को बढा दिया है। आज यहां जारी एक प्रैसबयान द्वारा प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि कांगे्रस अपनी स्पष्ट हार को देखकर बौखलाहट में आकर जाली वोटें डालने जैसे कारनामों पर पर्दा डालने के लिए बेसिर पैर के मुददे बना रही है। उन्होने कहा कि सबसे अधिक हैरानी की बात यह है कि चुनाव आयोग के पास उपरोक्त शिकायत दर्ज करवाने गये कांग्रेसी नेताओं में पंजाब से आए कांग्रेसी नेता भी शामिल थे जो स्वयं पंजाब नम्बर की गाड़ियों पर सवार थे। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक दिल्ली की सभी चुनाव दिल्ली के पंजाब जनसंख्या वाले क्षेत्रों में गुंडागर्दी करते हुये लडी जाती रही थी उन्होने कहा कि अब दिल्ली में शिअद का आधार मजबूत होने से कांग्रेस पार्टी के ऐसे सभी प्रयास नाकाम हो रहे हैं। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि शिअद हमेशा से अनुशासन में रहने वाली न्यायपसंद पार्टी रही है पंरतु पार्टी दिल्ली में बसते पंजाबियों में पंजाब से आने वाले लोगों विरूद्ध धक्का हरगिज बर्दाश्त नही करेगी। प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का सम्पूर्ण सफाया तय है इसलिए कांग्रेसी नेताओं को बौखलाहट में आने की जगह जबरदस्त हार का सामना करने की तेयारी करनी चाहिए।